मोहनलालगंज:त्यौहारो पर यदि कोई नयी परम्परा पड़ी तो होगी कड़ी कार्रवाई,क्लिक करें और भी खबरें

  • REPORT BY:ANUPAM MISHRA|EDITED BY-आज नेशनल न्यूज डेस्क

-मोहनलालगंज कोतवाली में गणेश महोत्सव व बारावफात त्यौहारो को लेकर हुयी शांति समिति की बैठक,एसीपी व प्रभारी निरीक्षक ने आवश्यक दिशा निर्देश

लखनऊ।शुरू हुये गणेश महोत्सव एवं आगामी बारावफात जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराए जाने के लिये शनिवार को मोहनलालगंज कोतवाली में एसीपी रजनीश वर्मा की अध्यक्षता में प्रभारी निरीक्षक आलोक राव ने दोनो समुदायो के संभ्रान्त लोगो समेत प्रधानो के साथ शांति समिति की बैठक की। एसीपी रजनीश वर्मा ने बैठक में मौजूद दोनो समुदाय के लोगो से कहा कि सभी लोग आपस में सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाएं और त्योहार की खुशियों में शामिल हों। उन्होंने कहा कि त्योहार पर शासन की गाइड लाइन का पालन करें, ऐसा कोई कार्य न करें जिससे किसी की भावनाएं आहत हो.त्यौहारो में कोई भी नयी परम्परा ना डाले।यदि कोई नई परम्परा डालने का प्रयाश करेगा तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।
क्षेत्र में गंगा जमुनी सौहार्द कायम रहना चाहिए।गणेश उत्सव समापन पर पुलिस द्वारा चिन्हित स्थानो पर ही प्रतिमाओ का विसर्जन करे।विसर्जन जुलूस में शामिल लोग नशे का प्रयोग कतई ना करे।अराजकत्वो द्वारा त्यौहारो पर माहौल बिगड़ने की कोशिश करने पर तत्काल पुलिस को सूचना दे।एसीपी ने बैठक में मौजूद लोगो को साइबर अपराधो व महिला व बालको से सम्बंधित अपराधो से बचाव की भी जानकारी दी।उन्होने कहा स्कूल कालेजो के आस-पास चलने वाली शराब की दुकानो की भी जानकारी पुलिस को प्रधान व सभासद लिखित में दे उन्हे वहा से अधिकारियो को पत्र लिखकर हटवाया जायेगा।एसीपी ने क्षेत्र में चल रहे अराजकत्वो के गैंग से अपने बच्चो को बचाने की भी अपील की।
प्रभारी निरीक्षक आलोक राव ने कहा कि दोनो ही त्यौहार सभी लोग सौहार्दपूर्ण पर्व मनाएं। कहीं कोई समस्या है तो तुरंत उनके सीयूजी नम्बर पर फोन कर बताएं, जिससे उसका समाधान किया जा सके।बैठक में दोनो समुदायो के संभ्रान्त लोगो समेत सभी प्रधान व सभासद मौजूद रहें।

अराजक तत्वों को चेताया…..

बैठक के दौरान एसीपी रजनीश वर्मा ने अराजक तत्वों को संदेश दिया गया कि अगर किसी ने दोनो ही त्यौहारो में उनके सर्किल के थाना क्षेत्रो में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।उन्होने सभी से सोशल मीडिया पर किसी प्रकार कोई आपत्तिजनक पोस्ट न डालने की अपील की, ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की भी चेतावनी दी।

रकीबखेड़ा में कब्रिस्तान व बंजर भूमि पर अवैध कब्जे की ग्रामीणो ने की शिकायत
-मोहनलालगंज तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम व एसीपी ने सुनी फरियादियों की शिकायतें

मोहनलालगंज तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी बृजेश कुमार वर्मा व सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने सभी विभागो के अधिकारियो की मौजूदगी में फरियादियो की शिकायतें सुनकर निस्तारण के निर्देश दिये।मोहनलालगंज तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम बृजेश कुमार वर्मा से जंहागीरपुर‌ मजरा‌ रकीबखेड़ा के दर्जनो ग्रामीणो ने शिकायत करते हुये बताया उनके गांव में सुरक्षित कब्रिस्तान व बंजर भूमि पर अवैध तरीके से कुछ लोगो ने कब्जा कर लिया है।ग्रामीणो ने सरकारी जमीनो पर कब्जा करने वाले लोगो पर कार्यवाही के साथ ही अवैध कब्जा हटाये जाने की मांग की।एसडीएम ने नायाब तहसीलदार को राजस्व व पुलिस टीम की संयुक्त टीमो के साथ मौके पर जाकर जांच के बाद अवैध कब्जा हटाये जाने के निर्देश दिये।दूसरी शिकायत अर्जुन कुमार निवासी चमरतलिया ने करते हुये बताया उसने अपनी पैतृक जमीन की मेड़बंदी कराये जाने के लिये एसडीएम न्यायालय में दो वाद डाले थे,चमरतलिया में स्थित भूमि की मेडबंदी के लिये 1सितम्बर 2023 को आदेश हुआ था ओर घुसकर में स्थित जमीन की मेड़बंदी के लिये 30मार्च2024 को आदेश हुआ था लेकिन अब तक लेखपाल द्वारा दोनो‌ जमीन की पैमाईश कर मेड़बंदी नही करायी गयी।एसडीएम ने राजस्व टीम को मौके पर जाकर पैमाईश कर मेड़बंदी कराये जाने के निर्देश दिये।तीसरी शिकायत एसीपी रजनीश वर्मा से करते हुये महिला रीनापाल निवासी टिकरा जुगराज थाना नगराम ने बताया पति समेत ससुरालीजन उसे क ई सालो से प्रताड़ित कर रहे ओर उसके बच्चो से मिलने नही देते है,किसी तरह अपने मायके में रहकर वो मजदूरी कर गुजर बसर कर रही है।पीड़ित ने बताया पूरे मामले कीकई बार नगराम थाने में शिकायत भी की लेकिन कोई कार्यवाही नही हुयी।एसीपी ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये थाना प्रभारी नगराम को महिला उपनिरीक्षक से जांच कराने के उपरान्त कार्यवाही कराये जाने के निर्देश दिये।

महिला अधिवक्ता की हत्या से नाराज अधिवक्ताओ ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन,सौपा ज्ञापन

कासगंज में महिला अधिवक्ता मोहनी तोमर का अपहरण कर बेहरमी से हत्या किये जाने से नाराज अधिवक्ताओ ने मोहनलालगंज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कौशलेन्द्र शुक्ला व महामंत्री रामलखन के नेतृत्व में ‌शनिवार को काली पट्टी हाथो में बांधकर तहसील में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुये राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन तहसील दिवस सभागार में पहुंचकर वहा मौजूद उपजिलाधिकारी बृजेश कुमार वर्मा व एसीपी रजनीश वर्मा को सौपतें हुये मृतक महिला अधिवक्ता के पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को तत्काल नौकरी दिये जाने की मांग समेत अधिवक्ताओ के साथ हो रही घटनाओ को देखते हुये तत्काल अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किये जाने की मांग की।

महिला अधिवक्ता के हत्यारो को फांसी देने व हत्याकांड की सीबीआई जांच कराये की मांग की।

अज्ञात कार ने बाइक में मारी टक्कर,दो युवक घायल

निगोहां थाना क्षेत्र के ब्रम्हदासपुर निवासी संजय ने बताया बीते शुक्रवार की रात दस बजे उनका बेटा दीपक (24वर्ष) अपनी बुआ के बेटे देशराज (30वर्ष) निवासी शेखनखेड़ा मजरा उतरांवा के साथ निगोहां कस्बे से बाइक से घर वापस लौट रहा था।दोनो जैसे ही निगोहां थाने के सामने के कट से मुड़ने लगे तभी रायबरेली से लखनऊ की ओर जा रही तेज रफ्तार कार बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर लगते हुये दोनो बाइक सहित छिटककर दूर जा गिरे ओर गंभीर रूप से घायल हो गये।सूचना के बाद पुलिस ने दोनो घायलो को एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिये सीएचसी भेजा,जहां डाक्टर ने दोनो की हालत गम्भीर देखते हुये ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।जहां भर्ती कर दोनो युवको का इलाज जारी है ओर हालत गम्भीर बनी हुयी है।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात वाहन व चालक पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *