-चौकीदार से पैसे लूटकर मौके से बाइक से भाग रहे बदमाशो के एक साथी को ग्रामीणो ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले,जमकर पीटा
- REPORT BY:ANUPAM MISHRA|EDITED BY-आज नेशनल न्यूज डेस्क
लखनऊ।निगोहां थाना क्षेत्र के मदापुर मंदिर बाजार में शुक्रवार को सब्जी खरीद रहे चौकीदार की जेब से बीस हजार रूपये निकालकर बाइक से भाग रहे
बदमाश के एक साथी को ग्रामीणो ने पकड़कर पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।पुलिस पकड़े गये बदमाश से
पुछताछ में जुटी है।पीड़ित चौकीदार की तहरीर पर पुलिस बदमाशो के विरूद्व लूट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर पैसे लेकर फरार हुये बदमाश की तलाश में जुट गयी है।
निगोहां के मदाखेड़ा निवासी चौकीदार गरीबे ने बताया बीते शुक्रवार की शाम वो मदापुर मंदिर पर लगने वाली सप्ताहिक बाजार में सब्जी लेने गया था,जैसे ही सब्जी लेने के लिये झुका तभी अचानक से उसके पास आये बदमाश ने कुर्ते की ऊपरी जेब में हाथ डालकर उसमें रखे बीस हजार रूपये निकालकर पास मे ही बाइक से खड़े अपने साथी को पकड़ा दिया लेकिन पैर में चोट लगी होने के चलते बाइक पर बैठ नही पाया, साथी पैसे लेकर मौके से बाइक से भाग निकला।इस दौरान चौकीदार के चिल्लाने पर बाजार में सब्जी ले रहे ग्रामीणो ने बदमाश को पकड़कर जमकर पिटाई कर पुलिस को घटना की सूचना दी।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस पकड़े गये बदमाश समेत पीड़ित चौकीदार को थाने लेकर गयी।
थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़ित चौकीदार की तहरीर पर दो बदमाशो के विरूद्व लूट की धारा में मुकदमा दर्ज कर मौके से फरार हुये बदमाश की तलाश में पुलिस की टीमो को लगाया गया है।पकड़े गये बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम मुकेश कपूर निवासी रायपुर गिनौची थाना नटरन,मध्यप्रदेश बताया है, मौजूदा समय में लखनऊ के बुद्वेश्वर पर झोपड़ी बनाकर रहने के साथ ही लूट की वारदातो को अपने साथी संग अजांम दिये की बात कबूली है।
निगोहां के दो शातिर अपराधी तीन माह के लिये जिलाबदर
निगोहां थाना क्षेत्र के रहने वाले दो शातिर अपराधियो अनीश कुमार रावत व धीरज को यूपी गुण्डा एक्ट के तहत गुण्डा घोषित करते हुये तीन माह के लिये जिला बदर किया गया।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया जेसीपी कानून एवं व्यवस्था न्यायालय से क्षेत्र के शातिर अपराधी अनीश कुमार रावत निवासी करनपुर व धीरज निवासी उतरावां को यूपी गुण्डा एक्ट के तहत गुण्डा घोषित करते हुये तीन माह के लिये जिलाबदर किया गया।पुलिस टीमो ने जिलाबदर किये गये दोनो शातिर अपराधियो के घर पहुंचकर नोटिस चस्पा की।जिलाबदर किये गये शातिर अपराधी अनीश कुमार पर जानलेवा हमले,रेप समेत गम्भीर धाराओ में चार मुकदमे व शातिर अपराधी धीरज के विरूद्व भी चोरी समेत गम्भीर धाराओ में तीन मुकदमें दर्ज है।
अज्ञात बस की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग की मौत
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के कनकहा में गुरुवार को तेज रफ्तार अज्ञात बस की टक्कर से गम्भीर रूप से घायल बाइक सवार बुजुर्ग की इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में मौत हो गयी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा।मोहनलालगंज के कनकहा निवासी जितेन्द्र कुमार ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया बीते गुरूवार को उसके बुजुर्ग पिता रामकुमार(60वर्ष) अपनी टीवीसी मोपेड बाइक से किसी काम से जबरौली गांव गये थे जहा से देर शाम वापस घर लौट रहे थे वो बाइक से जैसे ही कनकहा मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि तभी तेज रफ्तार अज्ञात बस ने पिता की मोपेड बाइक में जोरदार टक्कर मार टक्कर लगते ही वो बाइक सहित छिटककर दूर जा गिरे ओर गम्भीर रूप से घायल हो गये।सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर गम्भीर रूप से घायल पिता रामकुमार को इलाज के लिये सीएचसी लेकर गये,जहां डाक्टर ने हालत गम्भीर देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया,जहा भर्ती कर इलाज के दौरान पिता की मौत हो गयी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।प्रभारी निरीक्षक आलोक राव ने बताया पीड़ित बेटे की तहरीर पर अज्ञात बस व चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।