-हल्का दरोगा ने पीड़ित दुकानदार को जांच के बाद कार्यवाही की बात कहकर किया चलता
- REPORT BY:ANUPAM MISHRA|EDITED BY-आज नेशनल न्यूज डेस्क
लखनऊ।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के बिन्दौवा मोड़ पर बैखोफ चोर बीते शुक्रवार की देर रात दो पान की गुमटियो का ताला तोड़कर उसमें रखा सामान चोरी कर भाग निकले।शनिवार की सुबह दुकानदार गुमटिया खोलने पहुंचे तो ताला टूटा देख पुलिस को चोरी की सूचना दी।पीड़ित ने बताया चोरी की घटना की तहरीर लेकर कोतवाली गया तो हल्के के दारोगा ने बिना तहरीर लिये उसे चलता कर दिया।जिसके बाद मायूष होकर घर लौट आया ओर देर शाम दोबारा कोतवाली पहुंचकर इंस्पेक्टर आलोक राव से मिलकर शिकायत की तब जाकर अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज हुआ।मोहनलालगंज के बिन्दौवा गांव निवासी अमितेश कुमार बाजपेयी ने बताया वो ओर उसका चचेरा भाई सत्य प्रकाश गांव की मोड़ पर अलग अलग दो पान की गुमटी रखकर उसमें खाने पीने का सामान बेचते है,बीते शुक्रवार की देर रात बैखोफ चोरो ने दोनो गुमटियो का ताला तोड़कर उसमें रखा सामान चुरा ले गये ओर गुमटी में रखी कुर्सी भी तोड़ दी।इससे पहले अराजकत्व उसकी लकड़ी की गुमटी में आग भी लगा चुके है।शनिवार की सुबह जब वो और चचेरा भाई अपनी अपनी गुमटिया खोलने पहुंचे तो ताले टूटे व अंदर रखा सामान गायब देखा जिसके बाद डायल -112 पर फोन कर पुलिस को चोरी की घटना की सूचना दी.तब जाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर वापस लौट गयी।पीड़ित दुकानदार अमितेश कुमार ने बताया कोतवाली पहुंचकर हल्के के दारोगा को चोरी की घटना की तहरीर देनी चाही तो बिना तहरीर लिये उसे जांच के बाद कार्यवाही की बात कहकर चलता कर दिया।जिसके बाद वो मायूष होकर वापस लौट आया।देर शाम हिम्मत जुटाकर दोबारा कोतवाली पहुंचकर इंस्पेक्टर आलोक राव से शिकायत की तब जाकर पुलिस उससे तहरीर लेकर अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज किया।
एसीपी व प्रभारी निरीक्षक ने थाना समाधान दिवस में सुनी फरियारियों की शिकायतें
मोहनलालगंज कोतवाली में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में एसीपी रजनीश वर्मा ने प्रभारी निरीक्षक आलोक राव व नायाब तहसीलदार भानु प्रकाश त्रिपाठी समेत राजस्वकर्मियो की मौजूदगी में फरियादियो की शिकायतें सुनकर त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये।थाना समाधान दिवस में एसीपी रजनीश वर्मा से पहली शिकायत किसान ललित कुमार निवासी भदेसुवा ने बताया गांव में स्थित उसकी कृषि योग्य भूमि पर जबरन विपक्षी विनय व अनूप,सुजीत व संदीप ने कब्जा कर लिया है ओर मौके पर जाने पर गाली गालौज कर जान से मारने की धमकी देते है.शिकायतकर्ता ने उक्त विपक्षियो के कब्जे से जमीन को मुक्त कराये जाने की मांग की।एसीपी रजनीश वर्मा ने राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीमो को मौके पर जाकर जांच के बाद कार्यवाही के निर्देश दिये।दूसरी शिकायत बुजुर्ग किसान हिरई निवासी सलेमपुर अचाका ने करते हुये बताया उसने अपनी पत्नी रामरती के नाम पावर ट्रैक ट्रैक्टर 2 लाख 55 हजार रूपये नगद देकर खरीदा था बाकी 3लाख10हजार रूपये बैंक से फाइनेंस कराये थे,जिसकी किश्त प्रति महीने देनी थी 23 जनवरी 2023 को बैक के कर्मचारी दीपक वर्मा को एकमुश्त दो लाख रूपये लोन खाते में जमा करने के लिये दिये तो उसने उसे फर्जी जमा रसीद पकड़ा दी ओर पैसे जमा नही किये,बैंक से फोन आने पर उसे अपने साथ बैंककर्मी दीपक वर्मा के द्वारा फ्राड किये जाने का पता चला।जिसके बाद मैनेजर के सामने पैसा हड़पने व फर्जी रसीद देने की बात कहते हुये हजम किया गया पैसा लोन खाते में जमा करने की बात भी कही जिसके बाद भी जालसाज कर्मचारी ने खाते टाल मटोल करता रहा ओर पैसे जमा नही किये।पीड़ित बुजुर्ग किसान ने कर्मचारी के विरूध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की।एसीपी रजनीश वर्मा ने नगराम थाना प्रभारी को फोन कर बुजुर्ग किसान का पैसा हड़पने वाले बैक कर्मचारी पर कार्यवाही के निर्देश दिये।
निगोहां व नगराम में प्रभारियो ने सुनी शिकायतें,नही पहुंचे तहसील अफसर…
निगोहां थाने पर आयोजित थाना समाधान दिवस में प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने राजस्वकर्मियो की मौजूदगी में फरियादियों की शिकायते सुनी,यहा आयोजित थाना दिवस में केवल राजस्वकर्मी मौजूद रहे लेकिन कोई भी तहसील अफसर शिकायत सुनने नही पहुंचा।बरबस यही हाल नगराम थाने का भी रहा यहा पर आयोजित थाना समाधान दिवस में प्रभारी विवेक कुमार चौधरी ने राजस्वकर्मियो की मौजूदगी में शिकायते सुनी यहा भी कोई तहसील अफसर शिकायत सुनने नही पहुंचा।
चौकीदार से लूट करने वाले बदमाश को पुलिस ने भेजा जेल,साथी की तलाश तेज
निगोहां थाना क्षेत्र में चौकीदार से पैसे लूटने वाले एक बदमाश को शनिवार को पुलिस ने जेल भेज दिया।ज्ञात हो बीते शुक्रवार को निगोहां के मदापुर मंदिर बाजार में सब्जी खरीद रहे चौकीदार गरीबे निवासी मदाखेड़ा की जेब से बीस हजार रूपये निकालकर एक बदमाश ने बाइक सवार अपने दूसरे साथी को पकड़ने के साथ ही बाइक में बैठने की कोशिश कर रहा था तभी बाजार में मौजूद ग्रामीणो ने एक बदमाश को पकड़कर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया था जब कि बाइक से पैसे लेकर दूसरा बदमाश भाग निकला था।
पुलिस की पूंछताछ में ग्रामीणो द्वारा दबोचे गये बदमाश ने अपना नाम मनोज कपूर निवासी रायपुर गिलौची थाना नटरन जनपद विदिशा मध्यप्रदेश बताते हुये अपने जीजा के साथ चौकीदार से लूट करने की बात कबूली थी,जामा तलाश में उसके पास से पुलिस ने एक हजार रूपये बरामद किये थे।
दबोचे गये बदमाश से प्राप्त जानकारी के बाद मौके से भागे दूसरे बदमाश की पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुट गयी है।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया ग्रामीणो द्वारा दबोचकर पुलिस के हवाले किये गये बदमाश मनोज कपूर को शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
बदमाश मनोज कपूर इतना शातिर था कि वो घटनाओ को अजांम देने के दौरान मोबाइल फोन नही प्रयोग करता था,जिसके चलते वो पकड़ा नही जाता था,दबोचे गये बदमाश के विरूद्व बिजनौर जनपद में एक चोरी का मुकदमा दर्ज मिला है।