Breaking News

मोहनलालगंज: 34 लाख ठगने वाले साइबर जालसाजों की करतूत उजागर,तीन गिरफ्तार,क्लिक करें और खबरें

-ACP ने बताई लेखपाल से पेट्रोल पम्प व गैंस एजेंसी दिलाने के नाम पर 34 लाख ठगने की कहानी -मोहनलालगंज पुलिस ने अन्तर्राज्यीय ठगो के गैंग के तीन सदस्यो से उगलवाए राज,शातिर निकले बिहारी ठग

-चार साल पहले लेखपाल से हुई थी ठगी,गैंग के फरार सरगना समेत चार की तलाश में जुटी पुलिस

  • REPORT BY:ANUPAM MISHRA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ।पेट्रोल पम्प व गैस एजेंसी दिलाने का सोशल साइट्स पर विज्ञापन देकर भोले भाले लोगो को झांसे में लेकर लाखो की साइबर ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के तीन शातिर ठगो को मगंलवार को मोहनलालगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया‌।पुलिस ने ठगो के खातो में जमा सात लाख रूपये की रकम भी फ्रीज करा दी है।साइबर ठगी गैंग के सरगना समेत फरार चार साथियो की पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुट गयी है।
एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के माधवखेड़ा निवासी लेखपाल कुलदीप कुमार ने मई 2020 में फेसबुक पर एस आर पेट्रोल पम्प व भारत गैंस एजेंसी का विज्ञापन देखकर पत्नी के नाम आवेदन कर दिया था,जिसके बाद ठगो ने पेट्रोल पम्प व गैंस एजेंसी स्वीकृत होने का झाँसा देकर दो सालो में लेखपाल से कई खातो में 34 लाख की रकम ट्रासंफर करा ली थी,जिसके बाद  ना तो पेट्रोल पम्प का लाइंसेस हुआ और न ही गैंस एजेंसी।मोटी रकम खातो में ट्रांसफर कराने के बाद ठगो ने अपने अपने मोबाइल भी बंद कर दिये।लाखो की रकम डूबती देख लेखपाल को अपने साथ हुयी ठगी का अहसास हुआ जिसके बाद 3 जुलाई 2022 को पुलिस से शिकायत कर धोखाधड़ी,जालसाजी समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कराया था।जिसके बाद ठगी में इस्तेमाल मोबाइल नम्बरो व खातो के जरिये खुलासे के लिये इंस्पेक्टर आलोक राव के नेतृत्व में पुलिस टीमो को लगाया गया था।साइबर ठगो की लोकेशन ट्रेस होने पर अतिरिक्त निरीक्षक रामबाबू सिंह व उपनिरीक्षक आनन्द राव अम्बेडकर समेत पुलिस टीम को बिहार भेजा गया था,जहां से दो साइबर ठगो सिंटू कुमार व किशू निवासीगण थालपोश थाना पकरी बरांवा जनपद नवादा,बिहार व प्रवेश कुमार निवासी घनश्यामपुर,रामचन्द्र थाना भादर जिला अमेठी को गिरफ्तार कर थाने लाकर पूंछताछ की जिसके बाद उन्होने गैंग लीडर निखिल कुमार व अंकित कुमार समेत अन्य सदस्यों के साथ‌ मिलकर सोशल मीडिया के फेसबुक,इंस्टाग्राम,ट्वीटर पर बड़ी कम्पनियो के पेट्रोल पम्प व गैंस एजेंसी की डीलरशिप लेने के लिये सम्पर्क करने की बात लिखते हुये कम्पनी के नाम सहित पेज बनाकर डाल देते थे,सोशल साइट्स पर विज्ञापन देकर सम्पर्क करने वाले लोगो को झांसे मे लेकर कागजी कार्यवाही पूरी कराने के बाद मोटी रकम खातो में ट्रांसफर करने ने बाद मोबाइल नम्बर व बैंक खाते बदल देते थे।एसीपी रजनीश वर्मा ने साइबर ठगी के बड़े गिरोह का पर्दाफाश करने वाले अतिरिक्त इंस्पेक्टर रामबाबू सिंह समेत पूरी पुलिस टीम की पीठ थपथपाकर शबासी दी।

गरीबो को लालच देकर उनके खातो व सिमो का करते थे इस्तेमाल…

एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया गैंग के फरार सरगना निखिल कुमार ने इंजीनियरिंग व अंकित कुमार ने एमबीबीएस की पढाई कर रखी है दोनो बहुत ही शातिर है गरीब लोगो को टारगेट कर उनके खाते खुलवाकर पैसे कमाने का लालच देकर अपने जाल में फसांते थे ओर ठगी की रकम ऎसे ही लोगो के खाते में ट्रांसफर कराकर कुछ रकम दे देते थे लालच बढने पर उन्हे अपने धंधे में सलिप्त कर उनकी आईडी पर सिम भी लेकर उन्ही सिमो के नम्बरो के जरिये सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर ठगी का गोरखधंधा करते थे।

एटीएम से पैसे निकासी की लिमिट बढवा लेते थे…

इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया साइबर ठग इतने शातिर थे बड़ी कम्पनियो के पेट्रोल पम्प व गैंस एजेंसी दिलाने का झांसा देकर लोगो से उन ही खातो में पैसा ट्रांसफर कराते थे जिनके एटीएम की वैल्यू ज्यादा हो ओर आसानी से रकम निकल सके।गैंग के काम करने का अंदाज भी इतना शातिराना था कभी अपनी लोकेशन वाले एटीएम मशीनो से पैसा नही निकालते थे,फ्लाइट से गैंग के सदस्यो को अलग अलग प्रदेशो में भेजकर वहा से एटीएम के थ्रू पैसे निकलवाते थे‌‌।जिससे पकड़े ना जा सके।गैंग के सदस्यो ने 100से ऊपर साइबर फ्रांड किये है।साइबर फ्राड करने वाले गैंग के लोग अपनी लोकेशन बदल बदल कर साइबर फ्राड की घटनाओ को अजांम देते थे,ज्यादातर फ्रांड गुडगांव,दिल्ली,बिहार,बेगलुरू,महाराष्ट्र में अपना ठिकाना बनाकर करते थे।बिहार प्रदेश का थालपोस गांव के ज्यादातर लोग साइबर ठगी के धंधे में ही लिप्त है।

लेखपाल से पांच खातो में ट्रांसफर कराये थे 34लाख…

अतिरिक्त निरीक्षक रामबाबू सिंह ने बताया साइबर ठगो ने लेखपाल कुलदीप कुमार से गिरफ्तार गैंग के सदस्य प्रवेश कुमार के खाते में 5लाख85हजार रूपये की रकम ट्रांसफर कराने के साथ चार अन्य खातो में भी 28 लाख के करीब रकम ट्रांसफर करायी थी।

गैंग के सरगना निखिल ने ठगी से करोड़ो की बेनामी सम्पत्ति खरीदी…

अतिरिक्त निरीक्षक रामबाबू सिंह ने बताया गैंग के फरार सरगना निखिल कुमार निवासी थालपोश बिहार ने साइबर ठगी के गोरखधंधे से करोड़ो की अकूत सम्पत्ति बनाई,उसने लग्जरी कारे व अपने गांव में ईट भट्ठा खोलने के साथ कई शहरो में प्लाट व मकान भी बना रखे है,गांव में भी सैकड़ो बीघे जमीन खरीद रखी है।

मोहनलालगंज व निगोहां पुलिस ने सात वारंटियो को किया गिरफ्तार

मोहनलालगंज निगोहां पुलिस ने मगंलवार को न्यायालय से एनबीडब्ल्यू वारंट जारी होने के बाद से फरार चल रहे सात वारंटियो को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया एनबीडब्ल्यू वारंटियो की धरपकड़ के लिये सर्किल के थानो में मगंलवार को चलाये गये अभियान में मोहनलालगंज पुलिस ने पांच वारंटियो कैलाश,रामप्रसाद,रामशंकर,अमित कुमार निवासीगण भावाखेड़ा थाना मोहनलालगंज व सनी निवासी कल्ली पश्चिम थाना पीजीआई को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से पांचो वारंटियो को जेल भेज दिया गया।निगोहां पुलिस ने दो वारंटियो पप्पू निवासी लालताखेड़ा व घसीटे निवासी मस्तीपुर थाना निगोहां को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से दोनो को जेल भेज दिया गया।

 सगे भाईयो ने युवक को पीटा,मुकदमा‌ दर्ज

निगोहां के स्टेशन मोड़ निवासी अभय अवस्थी ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया विपक्षी आशीष यादव ने अपने भाई संदीप यादव के साथ मिलकर बीते रविवार को गाली-गालौज करते हुये उसकी जमकर पिटाई कर घायल कर दिया ओर जान से मारने की धमकी देते हुये दोनो भाई मौके से भाग निकले।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस आरोपी सगे भाईयो पर मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी है।

पिकप डाला व ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर,चार घायल

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के गौरा गांव में स्थित एक निजी इंजीनियरिंग कालेज के पास मगंलवार को पिकप डाला व ट्रैक्टर-ट्राली में टक्कर हो गयी।दुर्घटना में दोनो वाहनो के चालको समेत चार लोग घायल हो गये।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलो को इलाज के लिये सीएचसी भेजा।जहां मौजूद डाक्टर ने घायल पिकप चालक की हालत गम्भीर देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया मगंलवार की रात नौ बजे के करीब क्षेत्र के गौरा गांव के एक निजी इंजीनियरिंग कालेज के पास तेज रफ्तार पिकप डाला अनियंत्रित होकर आगे जा रही ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से जा घुसी।दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गया ओर पिकप डाला दीवार से टकरा गया।दुर्घटना में ट्राली में बैठे रामगोपाल व रविकांत निवासीगण कनकहा व मोहित निवासी दयालपुर व पिकप चालक दिलीप घायल हो गया।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस चारो घायलो को इलाज के लिये सीएचसी लेकर गयी।जहां डाक्टर ने पिकप चालक दिलीप की हालत गम्भीर देखते हुये ट्रामा सेंटर रेफर करने साथ ही तीनो घायलो को भर्ती कर इलाज शुरू किया।पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से पिकप चालक दिलीप को ट्रामा भेजा,जहां भर्ती कर उसका इलाज जारी है, हालत गम्भीर बनी हुयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *