-डिप्टी रेंजर को नहीं है इसकी जानकारी, रेंजर ने मौके पर जाने के लिए डिप्टी रेंजर से कहा था
-
REPORT BY:A.S.CHAUHAN || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ। बंथरा थाना में एक लकड़ी माफिया ने बिना किसी अनुमति के ही आम के लगभग 40 से 50 पड़ों को ऊपर तक काट कर पूरी तरीके से हरियाली का सफाया कर दिया इस। संबंध में डिप्टी रेंजर ने कहा मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है, वही रेंजर ने कहा झूठ बोल रहे हैं मैंने डिप्टी रेंजर को मौके पर जाने के लिए कहा था। थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मवई पडियाना में बीती रात लकड़ी के ठेकेदार ने एक आम की बाग में के खड़े हरे फल देने वाले लगभग चार दर्जन से अधिक पेड़ों में दर्जनों पेड़ों को ऊपर तक काट कर उनकी पूरी तरीके से हरियाली का सफाया कर दिया गया। सुबह जब लोगों ने देखा तो वो दंग रह गए।
बताया जाता है कि लकड़ी के ठेकेदार अर्जुन के द्वारा फलदार पेड़ों को काटने के लिए क्षेत्रीय वन अधिकारी की मिली भगत से इसे अंजाम दिया गया और इससे पूर्व भी इस ठेकेदार द्वारा बिना किसी अनुमति के ही सैकड़ो पेड़ों की अवैध कटाई करायी जा चुकी है, जिसमें विभागीय अधिकारी कर्मचारी लिप्त रहे इससे इनकार नहीं किया जा सकता। इस संबंध में जब डिप्टी रेंजर ए के सिंह चौहान से बात की तो उन्होंने बताया इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है आप वीडियो भेजिए मैं अभी दिखवाता हूं। जब रेंजर सुरेंद्रनाथ सिंह पूछा तो उन्होंने बताया कि आम के पेड़ों की जो कटाई ऊपर तक की गई है उसका वीडियो मेरे पास आया था, मैंने उसी समय डिप्टी रेंजर ए के सिंह चौहान के पास वीडियो भेज कर मौके पर जाने के लिए कहा था और वीट इंचार्ज प्रकाश सिंह दो बार मौके पर जा चुके हैं और जो डिप्टी रेंजर कह रहे हैं कि इसकी जानकारी मुझे नहीं है वो पूरी तरीके से गलत है।
सरोजनीनगर के रेंजर ने कहा इन लोगों की मिली भगत से ही अवैध पेड़ों की कटान हो रही है जिसको कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। डिप्टी रेंजर कितना झूठ बोल रहे हैं यहीं से पता चल जाता है, क्योंकि रेंजर द्वारा इनको मौके पर जाने के लिए आदेश ही नहीं दिया गया था बल्कि अवैध लकड़ी काटन की वीडियो भी भेजी गई उसके बावजूद कितनी सफाई से झूठ बोल रहे थे। डिप्टी रेंजर ए के सिंह चौहान की अवैध लकड़ी माफिया से किस तरीके का गठ जोड़ है यहीं से पता चल जाता है इसीलिए तो बेधड़क होकर बंथरा के खासतौर पर अमावां वीट में लकड़हारे प्रतिदिन हरियाली को साफ करने में लगे रहते है।
एसडीओ चंदन चौधरी ने बताया कि आम के बाग की अवैध कटान की गई है, जिसका अनुमति विभाग द्वारा नहीं दिया गया है ,इसकी जानकारी मुझे हुई हैं, अभी मौके पर टीम भेजी है, कल मैं मौके पर स्वयं जाऊंगा और ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्यवाही जाएगी।