- REPORT BY:NITIN TIWARI
- EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS
लखनऊ।अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो तस्करों को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया।जिनके पास से दो कुंतल 51 किलो गांजा बरामद किया है।
बरामद गांजा की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 65 लाख रूपये है।पकड़े गए आरोपी राहुल पाल व प्रिंस कुमार को महोबा जिले के बांदा तिराहा कस्बा कवरई से गिरफ्तार कर उनके पास से गांजा के साथ ही दो एटीएम कार्ड और एक पैन कार्ड और एक आधार कार्ड तथा निर्वाचन कार्ड और मोबाइल फोन तथा एक ट्रक बरामद किया है।एसटीएफ के मुताबिक पकड़े गए आरोपी गांजा विशाखापटनम से लाकर चण्डीगढ़ के रामबरन पटेल उर्फ नेता प्रतापगढ़ जो कि वर्तमान समय में चण्डीगढ़ में रहता है को देते है यह दोनो रामबरन पटेल के लिए ही काम करते है।
यह ट्रक भी रामबरन पटेल का ही है। विशाखापटनम में यह मादक पदार्थ गांजा लोड करवाने का कार्य रामबरन के पुत्र मुकेश द्वारा कराया जाता है। यह कार्य काफी वर्षो से कर रहे है। इस कार्य से ही इनका जीवन यापन किया जाता है।इन पर जो भी खाने पीने व टोल टैक्स का खर्च होता है वह रामबरन पटेल द्वारा इनके खाते में भेज दिया जाता है और इनके द्वारा ऑनलाइन पेमेंट कर दिया जाता है।गिरफ्तारी के बाद आगे की कार्रवाई एन0सी0बी0 द्वारा की जा रही है।