-कतई न हो लापरवाही, दुर्गा पूंजा सहित त्योहारों को लेकर डीजीपी ने दिए कड़े सुरक्षा प्रबंध करने के निर्देश
- REPORT BY:NITIN TIWARI
- EDITED BY: AAJNATIONAL NEWS
लखनऊ।यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने दुर्गा पूजा व महानवमी और दशहरा आदि पर्व को लेकर प्रदेश के सभी पुलिस अफसरों को सुदृढ़ सुरक्षा प्रबंध करने के निर्देश दिए है।प्रदेश के जोनल अपर पुलिस महानिदेशक और पुलिस आयुक्त तथा परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस उपमहानिरीक्षक तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक से कहा है कि दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन जुलूसों में त्रुटि रहित और योजनाबद्ध पुलिस प्रबन्ध किया जाये।
प्रतिमाओं तथा जुलूस की सुरक्षा हेतु बाक्स फार्मेट में पुलिस प्रबन्ध करते हुए आगे और पीछे तथा दायें तथा बायें चारो तरफ डियूटियां लगायी जाये।डीजीपी ने कहा कि समस्त पुलिस और पीएसी बल तथा होमगार्डस की राजपत्रित अधिकारियों द्वारा ब्रीफिंग की जाये। इस दौरान रूफ टाप ड्यूटी हेतु स्ट्रेटजिक भवनों का चयन कर डियूटी लगायी जाये।उन्होंने कहा कि महानवमी के दौरान मंदिरों में महिलाओं व बच्चियों की अत्यधिक भीड़ के मद्देनजर मंदिरों व आने-जाने वाले मार्गों पर पर्याप्त संख्या में महिला व पुरूष कर्मियों की ड्यूटी लगायी जाये। एण्टी रोमियो स्कवाड को भी सक्रिय रखा जाये।इसके अलावा मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी प्रतिमाओं के समूह के साथ रहें। जिला मजिस्ट्रेट से समन्वय स्थापित कर कार्यकारी मजिस्ट्रेट की विसर्जन के दौरान डियूटी लगा ली जाये।मूर्ति विसर्जन के समय नदियों के घाटों और सरोवरों आदि पर बैरिकेटिंग के साथ ही स्थानीय गोताखोरों और जल पुलिस और बाढ़ राहत पीएसी की व्यवस्था की जाये तथा फ्लड लाइट व अल्टरनेट प्रकाश की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।डीजीपी ने कहा कि रावण दहन के दौरान अग्निशमन व्यवस्था का पर्याप्त प्रबन्ध किया जाये। सुरक्षा के दृष्टिगत पूर्व से ही पुतला दहन स्थल की बैरिकेटिंग करा ली जाये।वही आयोजकों से इस सम्बन्ध में पूर्व में ही वार्ता कर योजना तैयार कर ली जाये।समस्त महत्वपूर्ण स्थलों पर राजपत्रित अधिकारी तथा मजिस्ट्रेट की डियूटी अवश्य लगायी जाये। रेलगाड़ियों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशनों, बाजारों, भीड़ वाले स्थानों, शापिंग माल्स आदि पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जाये। धार्मिक स्थलों के आस-पास प्रातःकालीन पोस्टर चेकिंग पार्टी निकाल कर सघन चेकिंग कराई जाये।
टास्किंग कर तत्काल निराकरण करायी जाए समस्याएं
डीजीपी ने कहा कि सभी कमिश्नरेट और जिलों में कार्यकमों के आयोजको और संचालकों तथा प्रबन्धक कमेटी के सदस्यों तथा धर्मगुरूओं के साथ समय से गोष्ठी कर ली जाये।इन गोष्ठियों में स्थानीय मजिस्ट्रेट तथा अन्य विभागों यथा पी०डब्लू०डी, नगर निगम, जल संस्थान, विद्युत आदि के अफसरों को शामिल किया जाये। संज्ञान में आने वाली समस्याओं को दूर करने हेतु सभी की टास्किंग करते हुये तत्काल निराकरण कराया जाए। छोटी से छोटी समस्याओं और विवाद को कदापि अनदेखा न किया जाये।थाने में मौजूद त्यौहार रजिस्टर तथा रजिस्टर नं0-8 में उपलब्ध प्रविष्टियों का अध्ययन कर लिया जाय। किसी नये मार्ग अथवा किसी नई परम्परा की अनुमति न दी जाये। असामाजिक और अवांछनीय तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।बीते वर्ष और इस वर्ष जहां भी विवाद हो तत्काल निपटारा कराए।
अवॉछनीय तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर
डीजीपी ने कहा कि गठित शान्ति समितियों और सम्भ्रान्त नागरिकों तथा डिजिटल वालंटियर्स और नागरिक सुरक्षा संगठन के सदस्यों की बैठक आयोजित कर उनका अपेक्षित सहयोग लिया जाये।स्थानीय अभिसूचना इकाई के अधिकारियों और कर्मचारियों को सतर्क कर दिया जाय। विभिन्न असामाजिक एवं अवॉछनीय तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाये एवं अभिसूचना इकाईयों के माध्यम से प्राप्त होने वाली लाभप्रद सूचनाओं के आधार पर समय रहते कड़ी कार्रवाई की जाये।सोशल मीडिया की राउण्ड द क्लॉक मॉनिटरिंग की जाये। नियंत्रण कक्ष और उप नियंत्रण कक्ष व्यवस्थापित कर सुदृढ़ प्रक्रियायें निर्धारित की जायें। मीडिया ब्रीफिंग हेतु कुशल कर्मचारियों की शिफ्टवार डियूटी लगायी जाय।