Breaking News

सरोजनीनगर:ट्रैक्टर से टकराई बस,बाइक सवार को बचाने में हुई दुर्घटना,क्लिक करें और भी खबरें

-आधा दर्जन सवारियों को आई हल्की चोटें

  • REPORT BY:A.S.CHAUHAN || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ। बंथरा में लखनऊ कानपुर हाईवे सड़क पर लखनऊ से कानपुर जा रही रोडवेज बस के सामने अचानक एक मोटरसाइकिल सवार आ गया‌ उसको बचाने के चक्कर में बस ट्रैक्टर से टकरा गई वो तो गली मत रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।बस चालक की सूझबूझ से बड़ी अनहोनी जैसी अप्रिय घटना होने से बच गई।गुरुवार को स्थानीय थाना क्षेत्र में बाइक सवार को बचाने के चक्कर में रोडवेज बस ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में करीब आधा दर्जन सवारियां मामूली रूप से चोटिल हो ग‌ई, रोडवेज बस का अगला हिस्सा थोड़ा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना जब थाने की पुलिस को हुई तो वो भी मौके पर पहुंच ग‌ई और सवारियो का हाल-चाल जाना। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी के सुरक्षित निकालने के बाद राहत की सांस ली । बस से सवारियो को दूसरी बस में बैठाकर उनके गंतव्य स्थान के लिए भेजा गया। गुरुवार को राठ डिपो की रोडवेज बस संख्या यूपी 78 एचटी 3916 के चालक राम सिंह के मुताबिक वो लखनऊ से बस में करीब तीस सवारियां लेकर कानपुर हाईवे से राठ के लिए जा रहा था। इसी बीच बंथरा थाने से करीब आधा किलोमीटर पहले उसकी बस के सामने अचानक एक बाइक सवार आ गया। जिसे बचाने के चक्कर में उसकी बस आगे एक ट्रैक्टर से टकरा गई। टक्कर होने से जब झटका लगा तो उस पर बैठी सवारियां एक दूसरे से टकरा गई। जिससे करीब आधा दर्जन लोग मामूली रूप से चोटिल भी हो ग‌ए। हादसे के बाद सड़क पर जाम पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई , लेकिन पुलिस ने आनन-फानन में रोडवेज बस को बीच सड़क से क्रेन के जरिए सड़क से किनारे कराया गया उसके बाद यातायात व्यवस्था सामान्य हो सकीं।

खसरवारा का दशहरा मेला 21/22 अक्टूबर को

बंथरा क्षेत्र के ग्राम सभा खसरवारा में दशहरा मेला एवं हनुमान मंदिर पर सुंदरकांड पाठ व हवन पूजन का कार्यक्रम 21/22 अक्टूबर आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजक अजय कुमार सिंह राजू ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी मेले में दोपहर के समय आल्हा और रात में नौटंकी का आयोजन दोनों किया गया है तथा मेलें में आने वाले दुकानदारों की सुविधा के लिए निशुल्क बिजली पानी आदि व्यवस्थाएं की गई है।

औरावां में सातवां जागरण एवं मेला आज

नगर पंचायत बंथरा के ग्राम औरावां में 7 वां विशाल मेंहदी माता का जागरण व मेला 18 अक्टूबर को। सभासद हुकुम सिंह ने बताया कि मेहंदी माता मंदिर पर बीते 7 वर्षों से लगातार मेला एवं जागरण का आयोजन किया जा रहा है, मेले में आने वाले दुकानदारों से किसी प्रकार का कोई चंदा या शुल्क नहीं लिया जाता है और पानी बिजली आदि सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं, रात्रि में भक्तों और श्रोताओं के मनोरंजन के लिए जागरण पार्टी कलाकार भक्ति गीतों को गाकर उपस्थित लोगों को भाव विभोर करते

बीज की दुकानों पर किसानों किया जा रहा शोषण

मक्खन घास की बिक्री दोगुने दामों पर कर रहे दुकानदार, संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौन

तहसील सरोजनीनगर क्षेत्र में संचालित बीज की दुकानों पर किसानों को बीज मनमाने मूल्यों पर दुकानदारों द्वारा बेचा जा रहा है। जिसपर किसी प्रकार को कोई रोक-टोक विभागीय अधिकारी कर्मचारी नहीं कर रहे हैं। बंथरा, कटी बगिया, लतीफ नगर, हरौनी, गौरी, दरोगा खेड़ा, बिजनौर, अमौसी सहित क्षेत्र में खुली बीज की दुकानों पर अक्सर अधिक पैसा लेकर बीजों की बिक्री ग्रामीण किसानों के हाथों करके उनका दोहन किया जाता है।अब तो लूट-खसोट की हद ही हो चुकी है पशुओं को खिलाने के लिए बुवाई की जाने वाली मक्खन घास के दाम एक दम से दोगुना हो जाने किसान परेशान हो गए हैं। किसान धर्मेंद्र सिंह बताते हैं कि मक्खन घास की बुवाई काफी समय से मैं कर रहा हूं, 2 वर्ष पूर्व इसका 1 किलो का मूल्य 400 रुपए किलो का था अब दुकानदार इसे 800 रुपए प्रति किलो बेच रहे हैं।धर्मेंद्र यह भी बताते जब उनसे इस संबंध में सवाल किया तो दुकानदार ने कहा इसकी बिक्री पर प्रतिबंध लग गया है चोरी से लाकर बेच रहा हूं इसलिए इसके दाम दोगुने हो गए हैं। अब सवाल यह उठता है कि अगर इस घास की बुवाई और बिक्री पर रोक लगा दी गई है तो इसे दुकानदार कहां से लाकर चोरी छिपे बेच रहे हैं, या फिर दुकानदारों द्वारा केवल ग्रामीण गरीबों किसानों का शोषण करने के लिए यह तरीका अपनाया गया है, क्योंकि इस तरह की हरकतें दुकानदारों द्वारा करते हुए कई बार देखा गया है और बाद में कहीं किसी बीज की बिक्री पर किसी प्रकार का कोई प्रतिबंध नहीं लगा हुआ पाया गया। किसान गौरी शंकर का कहना हैं कि इस घास की बुवाई को लेकर जब दुकानदारों से बीज के लिए बात की तो उन्होंने कहा अभी बुवाई का समय नहीं है इसी लिए बीज अभी आया नहीं हैं, जबकि बीच में इसकी बिक्री दुकानों पर शुरू हुई, लेकिन जैसे ही इसकी मांग बढ़ी दुकानदारों ने कहा इस पर प्रतिबंध सरकार ने लगा दिया है इसलिए मिल नहीं रहा है, अगर लेना है तो चोरी से 800 से एक हजार रुपए किलो मिलेगा, जबकि चंद दिन पूर्व इसकी बिक्री 600 रुपए प्रति किलो कि दर से दुकानदारों ने खुलेआम कुछ किसानों के हाथों की गई। खुलेआम मक्खन घास की बिक्री के नाम पर दुकानदार किसानों का शोषण कर रहे हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है की विभागीय अमला इन दुकानदारों पर कोई कार्यवाही न करके हाथ पर हाथ धरे बैठा है, जिससे किसानों के साथ हो रहे दोहन पर लगाम नहीं लग पा रहीं हैं। क्षेत्र के ग्रामीण किसानों में दुकानदारों द्वारा खुलेआम मक्खन घास बीज के बिक्री के नाम पर की जा रही लूट को लेकर भयंकर आक्रोश बना हुआ है।

 गाड़ी टकरा जाने को लेकर मारपीट, मुकदमा दर्ज

अवधेश प्रताप सिंह वीर बहादुर सिंह निवासी ग्राम चेतपुर थाना देहात कोतवाली जनपद गोंडा ने सरोजनीनगर थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है कि ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एस 365 से लखनऊ बनारस शिव कार्गो नाम से ट्रांसपोर्ट का कार्य होता है जिसका मैं मालिक हूं। बीती 15 अक्टूबर की रात लगभग 11:45 बजे स्काई इंटर नेशनल कोरियर ड्राइवर मोहम्मद आकिब ने अपनी गाड़ी यूपी 32 एफ एन 4549 से मेरी गाड़ी यूपी 32 पी एन 8299 में टक्कर मार दी थी। अवधेश प्रतापसिंह ने बताया कि जिसको लेकर मैंने मोहम्मद आकिब से गाड़ी टकराने को लेकर बातचीत की तो इतनी सी बात पर मोहम्मद आकिब ने अपने सात आठ साथियों जिनके नाम पता अज्ञात को बुलाकर मेरे साथ गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे एवं राड से मेरे साथ मारपीट की, जिसमें मुझे काफी चोटें आई है और पूरी घटना आसपास लगे सीसीटीवी कमरे में कैद हो गई है ,जिसके फुटेज में देखा जा सकता हैं। पुलिस मामले मेंआवश्यक कार्यवाही करने में लगी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *