-गढ़ी मवैया के 4 मेधावियों को डॉ. राजेश्वर सिंह ने प्रदान की साइकिल
-
REPORT BY:A.S.CHAUHAN || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा जनता के लिए उपलब्धता, उनसे सीधे तौर पर संवाद तथा उनकी समस्याओं के प्रभावी समाधान के लिए साप्ताहिक तौर पर लगने वाले ‘आपका विधायक, आपके द्वार’ जनसुनवाई शिविर अब एक महाभियान का रूप ले रहा है। इस शिविर के आने वाली जनता की समस्याएं व सुझाव सीधे तौर पर डॉ. राजेश्वर सिंह के संज्ञान में आता है।विधानसभा क्षेत्र के परवर पश्चिम, गढ़ी मवैया में 92वां ‘आपका विधायक, आपके द्वार’ जनसुनवाई शिविर का आयोजन हुआ।जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचें। शिविर में जनता के बीच पहुंची विधायक की टीम उनकी समस्या के समाधान के लिए सक्रिय दिखी, टीम के सदस्यों ने जनता से सहजतापूर्वक संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं। शिविर के दौरान प्राप्त सभी समस्याओं के त्वरित व यथोचित निस्तारण का आश्वासन दिया गया। साथ ही विधायक डॉ राजेश्वर सिंह द्वारा क्षेत्र में कराये जा रहे विकास कार्यों से भी ग्रामीणों को अवगत कराया गया।इस दौरान इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 2 मेधावियों राज कुमार (63.4%) एवं पायल (60.8%) और हाईस्कूल परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 2 मेधावियों जूली (71.6%) एवं निशु रावत (69.5%) को साइकिल, घड़ी और प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही बेटियों को खेल संसाधन उपलब्ध कराने के सतत क्रम में 46 वें गर्ल्स यूथ क्लब का गठन इनडोर और आउटडोर स्पोर्ट्स की किट उपलब्ध कराई गई।साथ ही विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की ओर से साथ ही गांव के प्रतिष्ठित नागरिक सहजराम, शिवराम, जगदीश, ननकऊ, गंगाराम, सुखीलाल, कलावती, वंदना, मुकेश कुमार, ममता, प्रियंका, रजनी, दशरथ, सुमन कुमार, राम शंकर, दिनेश दास एवं अखिलेश कुमार को सम्मानित भी किया गया।
बंथरा में हिंसक जानवर की दस्तक से क्षेत्र में दहशत
-पहाड़पुर में हिंसक जानवर का आतंक, गाय के बछड़ों और कुत्ते को बनाया शिकार, गांव में दहशत का माहौल
हिंसक जानवर द्वारा पिछले कई दिनों से मवेशियों पर हमला कर उनको घायल ही नहीं किया बल्कि उनका निवाला भी बना लिया गया है। इस घटना को लेकर गांव के लोगों में बुरी तरीके से दहशत का माहौल बना हुआ है, वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम हिंसक जानवर होने की अभी तक कोई पुष्टि नहीं कर पाई है और गांव के लोगों को सतर्क एवं सावधान रहने की बात कहकर वापस चली गई।
बंथरा क्षेत्र के पहाड़पुर गाँव में पिछले कई दिनों से हिंसक जंगली जानवर ने आतंक मचाया हुआ है। इस हिंसक जानवर की आबादी क्षेत्र में आवाजाही होने से ग्रामीणों में भय बना हुआ है। बीती रात को इस जानवर ने गांव में बंसीधर पांडे के घर में बंधी गाय के बछड़े पर हमला कर उसकी गर्दन फाड़ कर उसे मौत के घाट उतार दिया। घनश्याम पाण्डे ने बताया सुबह जब गाय को चारा देने के लिए उठा तो देखा की गाय का बच्चा खुंटे के पास मृत पड़ा है और और उसकी गर्दन में बहुत बड़ा घाव है,इतना सब देख वो हक्का बक्का रह गए। उन्होंने बताया कि कई दिनों से गाँव में इस जंगली जानवर का आतंक है कुछ दिन पहले भी हमारी एक गाय के बछड़े को इस जंगली जानवर ने मार डाला था और बीती रात फिर एक गाय के बछड़े को नोचकर खा डाला। गांव के ग्रामीणों ने बताया कि जंगली जानवरों के आतंक से गाँव में भय का माहौल कायम है, जंगली जानवर दो गायों के बछड़े और एक कुत्ते को अपना शिकार बना चुके हैं। ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना वन विभाग को दी, जहां जंगली जानवर की खबर मिलते ही वन विभाग सें क्षेत्रीय फ़ॉरेस्ट इंस्पेक्टर गांव पहुँचे और छानबीन की, उन्होंने किसी जंगली जानवर होने की बात कहकर गाँव वालों को सतर्क रहने की सलाह दी और चले गए, वहीं, गाय के बछड़े पर जंगली जानवर के हमले से ग्रामीण भयभीत हैं।ग्रामीणों ने बताया कि गांव के पास एक एक छोटी बाग है, लेकिन अभी तक ऐसी कोई घटना नहीं हुई न ही कोई खूंखार जंगली जानवर इस बाग में रहता है, यह जंगली जानवर कौन है, जिसने बछड़े पर हमला किया है इसकी जानकारी नहीं है। ये जंगली जानवर अब तक पांच-छह जानवरों पर हमला कर चुका है। इस हिंसक जानवर का ग्रामीणों में भय बना हुआ। हैरानी की बात यह है की ग्रामीणों के दरवाजे पर बांधे मवेशियों को हिंसक जानवर हमला कर उनको अपना शिकार बना रहा है। जंगल में मवेशियों के चरने जाने पर यह कोई घटना घटित नहीं हुई है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है। हिंसक जानवर बहुत ही निडर और कूरूर है। फिलहाल अब तक जिस तरीके से हिंसक जानवर ने कई मवेशियों और कुत्तों को अपने हमले से घायल कर उनको आहार बना डाला है गांव के लोग बुरी तरह से डरे एवं सहमें हुए है।