-कस्बे में किया पैदल मार्च, दी लोगो को अतिक्रमण ना करने की चेतावनी
- REPORT BY:ANUPAM MISHRA
- EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS
लखनऊ ।मोहनलालगंज कस्बे में सड़को पर बेतरबीन खड़े होने वाले वाहनो व ई रिक्शो व दुकानो के आगे किये गये अतिक्रमण के चलते प्रतिदिन लगने
वाले जाम के झाम से निजात दिलाने को मोहनलालगंज सर्किल के एसीपी रजनीश वर्मा ने खुद कमान सभांली है ओर वो प्रतिदिन प्रभारी निरीक्षक आलोक राव समेत भारी पुलिस बल के साथ कस्बे में पैदल मार्च कर दुकानदारो व ठेले वालो समेत ई रिक्शा व आटो चालको को लाउडस्पीकर से अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी व हिदायत दे रहे है।एसीपी रजनीश वर्मा ने प्रभारी निरीक्षक आलोक राव व समेत पुलिस फोर्स के साथ मगंलवार की शाम कस्बे में पैदल मार्च करते हुये ठेले वालो को सड़क के किनारे बने नाले के ऊपर ठेले लगाने के निर्देश दिये,उन्होने साफ कहा सड़क पर ठेले मिले तो चालान कर जुर्माना लगाया जायेगा उन्होने दुकानदारो से कहा दुकानो के बाहर कोई भी बोर्ड ना रखे सड़को पर अतिक्रमण कर दुकानो का सामान ना लगाये,ग्राहको व स्वंय के वाहनो को सफेद पट्टी के अंदर खड़ा करे।उन्होने ई रिक्शा व आटो समेत चार पहिया वाहनो को भी चेतावनी देते हुये कहा सड़क पर गलत ढंग से वाहनो को कताई ना खड़ा करे नियमो का उल्लघंन करने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।तहसील व थाने के सामने चार पहिया वाहनो का खड़ा होना प्रतिबंधित है दोनो जगह आने वाले लोग अपने वाहन तहसील के पीछे बनी अस्थाई पार्किंग में खड़ा करे।गलत तरीके से चार पहिया वाहन खड़े पाये जाने पर चालान किया जायेगा।
पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री ने नवनिर्मित आगंनबाड़ी केन्द्र का लोकार्पण
मोहनलालगंज विकासखंड के सलेमपुर ग्राम पंचायत में नवनिर्मित आगंनबाड़ी केन्द्र का मगंलवार को फीता काटकर पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने
प्रधान विकास पटेल की मौजूदगी में लोकार्पण किया।पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री ने सलेमपुर गांव में आयोजित दगंल व मेले का भी शुभारम्भ किया।उन्होने कहा कि भाजपा सरकार लगातार गांव ओर वहां के लोगो के विकास के लिये कार्य कर रही है।आगंनबाड़ी केन्द्र बच्चो ने बौद्धिक विकास के लिये बहुत जरूरी है।इस मौके पर भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अशोक तिवारी,डीडीसी अभिषेक रावत,एडवोकेट सतीश शुक्ला समेत ग्रामीण मौजूद रहे।
करवाचौथ पर हर्ष फायरिंग करना प्रधानपति को पड़ा महंगा,गिरफ्तार
-लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद,निरस्त होगा लाइसेंस
निगोहां थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में करवाचौथ पर लाइसेंसी रिवॉल्वर से नाबलिक बेटे संग मिलकर हर्ष फायरिंग करना प्रधानपति सत्य प्रकाश सोनी को
महंगा पड़ गया।मगंलवार को प्रधानपति सत्य प्रकाश सोनी व उसके नाबालिक बेटे द्वारा कई राउंड फायरिंग करने का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया।सोशल मीडिया पर हर्ष फायरिंग के वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर एसीपी रजनीश वर्मा ने निगोहां थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी को हर्ष फायरिंग करने वाले प्रधानपति पर कार्यवाही के निर्देश दिये।जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये प्रधानपति को गिरफ्तार कर हर्ष फायरिंग में प्रयुक्त लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद किया।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया हर्ष फायरिंग करने वाले प्रधानपति पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने के साथ ही घटना में प्रयुक्त रिवॉल्वर बरामद कर लिया गया है।असलहे का लाइसेंस निरस्त करने के लिये जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी जायेगी।
उधारी की रकम देनी न पड़े, लिखाया था लूट का झूठा मुकदमा
-नगराम में महिला व उसके बेटे को चाकू व गनप्वाइंट पर लेकर हुयी लूट की घटना निकली झूठी,पुलिस ने महिला के पास से बरामद किये जेवरात व नगदी
नगराम थाना क्षेत्र के के लोधपुरवा गांव में एक सप्ताह पहले महिला व उसके मासूम बेटे को चाकू व गनप्वाइंट पर लेकर बदमाशो द्वारा जेवरात व नगदी लूटने की घटना पुलिस की जांच में झूठी निकली।पुलिस ने पीड़ित के घर से ही जेवरात व नगदी बरामद की है।पुछताछ में महिला ने उधारी की देनदारी से बचने के लिये लूट की झूठी कहानी रचने की बात पुलिस को बताई है।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया नगराम कस्बे के लोधपुरवा निवासी रोशनी ने पुलिस को सूचना देते हुये बताया था 15अक्टूबर की देर रात उसके घर में घुसे अज्ञात बदमाशो ने उसकी गर्दन पर चाकू व मासूम बेटे को गनप्वाइंट पर लेकर अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात व पांच हजार की नगदी लूट कर भाग निकले थे।पीड़ित महिला की तहरीर पर अज्ञात बदमाशो पर लूट की धारा में मुकदमा दर्ज कर थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी ने पुलिस टीम के साथ जांच शुरू की तो घटना सदिग्धं प्रतीत हुयी जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित से पुछताछ की तो वो हर बार घटना के सम्बंध में पुलिस को नयी कहानी बताने लगी।जिसके बाद पुलिस ने कड़ाई से पुछताछ की तो उसने बताया उधारी की देनदारी से बचने के लिये उसने लूट की झूठी कहानी रची थी जेवरात व पैसे उसके पास सुरक्षित है जिसके बाद पुलिस ने महिला रोशनी के पास से जेवरात व नगदी बरामद की।पुछताछ में महिला ने बताया वो जेवरात व नगदी चोरी होने की अफवाह फैलाना चाह रही थी,जिसके लिये उसने अलमारी खोलकर सारा सामान बिखेर दिया था ओर 16अक्टूबर की सुबह जब चोरी होने की बात परिजनो को बताई तो कुछ एक लोगो ने मौके पर पहुंचकर चोरी की बजाय सनसनी फैलाने के लिये चाकू व गनप्वाइंट पर लेकर लूट होने की कहानी पुलिस को बताने के लिये कहा।जिसके बाद उसने पुलिस को लूट वाली स्क्रिप्ट बताई थी।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया पुछताछ में महिला ने कुछ एक नाम बताये है जिन्होने सनसनी फैलाने व पुलिस की छवि खराब करने के लिये महिला को तैयार किया था।जल्द ही उक्त लोगो पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
दबंगो ने युवक को पीटा,मुकदमा दर्ज
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के गदियाना गांव निवासी गुड्डी ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया बीते रविवार की रात जुआ खेलने के दौरान हुये विवाद को लेकर गांव के ही अजय अपने भाई आशीष व पिता रामकुमार व गप्पी के साथ मिलकर उसके बेटे सूरत की लाठी डंडो व लात घूसो से बुरी तरह पिटाई कर घायल कर दिया ओर जान से मारने की धमकी देते हुये आरोपी मौके से भाग निकले।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़िता की तहरीर पर चार आरोपियो पर मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।