LUCKNOW:स्वास्थ्य और आरोग्यता के देव हैं भगवान धन्वंतरि-योगी आदित्यनाथ

-महराजगंज में पहले पी0पी0पी0 मोड पर स्थापित के0एम0सी0 मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल का उद्घाटन

  • REPORT BY:ATUL TIWARI
  • EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS
लखनऊ :उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भगवान धन्वंतरि स्वास्थ्य और आरोग्यता के देव हैं। पूरे देश में हम 30 अक्टूबर को भगवान धन्वंतरि जयन्ती मनायेंगे। आज का दिन जनपद महराजगंज के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है। दीपावली और धनतेरस के ठीक पूर्व, महराजगंज में प्रदेश के पहले पी0पी0पी0 मोड पर बने के0एम0सी0 मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल का लोकार्पण हो रहा है। यह आरोग्यता का प्रतीक है। आज मेडिकल कॉलेज के मुख्य प्रशासनिक भवन और एकेडमिक बिल्डिंग का उद्घाटन हो रहा है। 150 बच्चों का एडमिशन मेडिकल कॉलेज में हो चुका है।मुख्यमंत्री आज जनपद महराजगंज में उत्तर प्रदेश के पहले पी0पी0पी0 मोड पर स्थापित के0एम0सी0 मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल का उद्घाटन करने के उपरान्त इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री  ने शान्ति फाउण्डेशन के सदस्यों, मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों और अधिकारियों को सम्मानित किया। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के एन0आर0सी0 तथा फिजियोलॉजी वॉर्ड, एनाटॉमी कक्ष, लेक्चर थियेटर आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशिक्षु डॉक्टरों से संवाद किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री  ने मेडिकल कॉलेज के लिए महराजगंजवासियों, शान्ति फाउण्डेशन के अध्यक्ष विनय कुमार श्रीवास्तव और उनकी टीम को बधाई दी।

बीते 10 वर्षों में की है भारत ने अद्भुत प्रगति 

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह क्षेत्र आजादी के बाद से लगातार विकास की दृष्टि से उपेक्षित रहा। यह तराई का क्षेत्र माना जाता था। यह माना जाता था कि यहां के नागरिकों का विकास और शासन की सुविधाओं पर अधिकार नहीं है। यहां पर सड़कें नहीं थी, बिजली नहीं आती थी, पानी की स्थिति अत्यन्त खराब थी, स्वच्छता के बारे में भी कोई सोचता नहीं था। स्वच्छ पेयजल का अभाव और गंदगी का परिणाम था कि इन्सेफेलाइटिस जैसी बीमारियां बहुत से बच्चों को निगल जाती थी। मलेरिया से यह क्षेत्र ग्रसित रहता था। चीनी मिलें, जो कभी यहां के विकास का आधार थी, एक-एक कर बंद हो गई थीं। यह क्षेत्र विकास से कोसों दूर था। लेकिन आज महराजगंज उपेक्षित जनपद नहीं है। आज ही चौक बाजार में एक बड़े समारोह में जनपद महराजगंज को 940 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी गयी है। इसमें अलग-अलग परियोजनायें शामिल है। आज ही, आरोग्यता के प्रतीक एक आधुनिक मेडिकल कॉलेज की सौगात भी महराजगंजवासियों को प्राप्त हो रही है। यह हमेशा सत्य है कि जो व्यक्ति, समाज अथवा राष्ट्र समय से दो कदम आगे की नहीं सोचेगा और उसके अनुरूप नहीं चलेगा, वह पिछड़ जाएगा। विगत 10 वर्षों में भारत ने अद्भुत प्रगति की है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत दुनिया की एक बड़ी आर्थिक शक्ति बन रहा है। वर्ष 2014 में भारत दुनिया की दसवीं बड़ी अर्थव्यवस्था माना जाता था। कई वर्षों से यह सोच बन गई थी कि भारत दसवें नम्बर पर ही रहेगा। प्रधानमंत्री जी ने उस मिथक को तोड़कर मात्र 10 वर्षों में भारत को दुनिया की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया है। भारत की जो वर्तमान विकास दर है और देश जिस गति से आगे बढ़ रहा है, अगले ढाई से तीन वर्षों में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होगा। तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था का मतलब हर व्यक्ति की आय में वृद्धि, हर नागरिक के चेहरे पर खुशहाली, हर जगह विकास की आवश्यकताओं के अनुरूप जनसुविधाओं का विकास, अच्छी शिक्षा, अच्छा स्वास्थ्य तथा अच्छी कनेक्टिविटी होगी। रोजगार के अनेक अवसरों की उपलब्धता होगी, बन्द कल-कारखाने पुनः चालू स्थिति में आगे बढ़ते हुए दिखाई देंगे। इस स्थिति के लिए हमें अभी से तैयार होने की आवश्यकता है।

नौजवानों, किसानों, महिलाओं की सहभागिता से हो रहा टीमवर्क से कार्य 

मुख्यमंत्री  ने कहा कि वर्ष 2017 में जब प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर उत्तर प्रदेश में डबल इंजन सरकार बनी थी, तब हमारे सामने प्रदेश के विकास को लेकर एक चुनौती थी। उस समय प्रदेश के पास अपने कार्मिकों को वेतन देने के लिए भी पैसे नहीं थे। इस दौरान डबल इंजन सरकार ने प्रदेश के नौजवानों, किसानों, महिलाओं आदि की सहभागिता से और टीमवर्क से कार्य किया, आज उसके परिणाम सभी के सामने हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश से इन्सेफेलाइटिस बीमारी पूरी तरह समाप्त हो चुकी है। अब इन्सेफेलाइटिस से कोई मासूम असमय दम नहीं तोड़ता है। गोरखपुर में एम्स स्थापित हो चुका है। कुशीनगर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना हो गई है और उसके पहले सत्र में इस वर्ष एडमिशन प्रारम्भ हुआ है। देवरिया, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोण्डा और बहराइच में मेडिकल कॉलेज का शुभारम्भ हो गया है। सुलतानपुर, अम्बेडकरनगर, अयोध्या और प्रतापगढ़ जनपदों में भी आज एक-एक मेडिकल कॉलेज है। पहले पूर्वी उत्तर प्रदेश में एकमात्र बी0आर0डी0 मेडिकल कॉलेज ही था। वह भी स्वयं बीमार था। आज प्रदेश में 64 जनपदों में मेडिकल कॉलेज स्थापित हो चुके हैं। आज बी0आर0डी0 मेडिकल कॉलेज अपनी बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधा के लिए गोरखपुर एम्स से मुकाबला कर रहा है। अच्छी स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा प्रारम्भ हुई है। जिस उत्तर प्रदेश में एक समय केवल 12 या 18 मेडिकल कॉलेज ही थे, आज प्रदेश में 85 से ज्यादा मेडिकल कॉलेज/स्वायत्तशासी संस्थान/विश्वविद्यालय हैं। आने वाले समय में हम इस संख्या को और बढ़ाने जा रहे हैं। असेवित जनपदों में नई पॉलिसी के माध्यम से एक-एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए सरकार कदम बढ़ाएगी। ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज’ के क्रम को उत्तर प्रदेश पूरा करेगा।

उत्तर प्रदेश पहला राज्य ,05 करोड़ 14 लाख से अधिक लोगों को  गोल्डन कार्ड जारी 

मुख्यमंत्री  ने कहा कि हर व्यक्ति को बेहतर सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। आज प्रदेश में स्वास्थ्य का कोई संकट नहीं है। पहले व्यक्ति को परेशान होना पड़ता था कि घर में कोई बीमार हो जाए, तो उसके उपचार के लिए धन कहां से आएगा। आज प्रधानमंत्री जी ने हर गरीब को आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत 05 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया है। उत्तर प्रदेश पहला राज्य है जिसने 05 करोड़ 14 लाख से अधिक लोगों को अब तक गोल्डन कार्ड जारी कर दिया है। अब लोग किसी भी इम्पैनल्ड अस्पताल में जाकर अपना उपचार करा सकते हैं।  अकेले इस वर्ष 17 नए मेडिकल कॉलेज उत्तर प्रदेश में प्रारम्भ हो रहे हैं। इनमें पी0पी0पी0 मोड पर तीन और एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज शामिल है। एम0बी0बी0एस0 की सीटें पहले की तुलना में दोगुना से अधिक हुई है। पोस्ट ग्रेजुएट की सीटें भी पहले की दुनिया में दोगुनी हुई हैं। आने वाले समय में मेडिकल शिक्षा और स्वास्थ्य तथा चिकित्सा के लिए योग्य चिकित्सकों की कमी नहीं रहेगी। दूर दराज के क्षेत्रों में और हर गांव में स्वास्थ्य की बेहतरीन सुविधा देने में आसानी होगी। इसके लिए प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप आज हर जनपद में डायलिसिस, आई0सी0यू0 एवं सी0टी0 स्कैन आदि की सुविधा देने के लिए सरकार के स्तर पर प्रयास प्रारम्भ हुए हैं।

बेटियां अपने जनपद में ही नर्सिंग की पढ़ाई कर सकें इस लिए खोले जा रहे हैं नर्सिंग तथा पैरामेडिकल के कॉलेज

मुख्यमंत्री  ने कहा कि बेटियां अपने जनपद में ही नर्सिंग की पढ़ाई कर सकें, इसके लिए नर्सिंग कॉलेज तथा पैरामेडिकल के कॉलेज खोले जा रहे हैं।  आज उत्तर प्रदेश के पास श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी के नाम पर अपनी मेडिकल यूनिवर्सिटी है। यह मेडिकल के सभी कॉलेजों को एफीलिएशन देती है। प्रदेश में आयुष विश्वविद्यालय है, जो आयुर्वेद, होम्योपैथी तथा यूनानी के कॉलेजों को एफीलिएशन देता है और इस फील्ड की उत्तम शिक्षा दी जा सके, इसके लिए कार्य कर रहा है। प्रदेश में टेक्निकल यूनिवर्सिटी और लॉ यूनिवर्सिटी भी है। राज्य सरकार के द्वारा तेजी के साथ नए-नए विश्वविद्यालय की स्थापना के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जा रहा है।  के0एम0सी0 मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज यहां पर उत्तम आरोग्यता की सेवाएं प्रदान कर रहा है, साथ ही, देश के लिए अच्छे डॉक्टर भी देने का कार्य करेगा। यह हजारों लोगों के लिए नौकरी और रोजगार की सम्भावनाओं का माध्यम भी बना है।  आयुष्मान भारत योजना से इस प्रकार के अस्पतालों को जोड़कर अधिक से अधिक लोगों को इस सुविधा के साथ जोड़ने का कार्य करें, जिससे अधिक से अधिक आम जनमानस इन सेवाओं का लाभ ले सके। केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री  पंकज चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राज्य बनाने का लक्ष्य है। इस लक्ष्य की प्राप्ति में विकसित स्वास्थ्य व चिकित्सा सेवा महत्वपूर्ण घटक है। इसके लिए प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश युद्धस्तर पर कार्य कर रहा है। इसका परिणाम है कि उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में तेजी से सुधार हो रहा है।इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी तथा हॉस्पिटल के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।http://Copyright © 2023 aajnational.com All Right Reserved

https://aajnational.com

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *