-हडपे लाखों रुपये,पीडिता की शिकायत पर आशियाना थाने में रिपोर्ट दर्ज
-
REPORT BY:NITIN TIWARI||EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS
लखनऊ:राजधानी के आशियाना थाना क्षेत्र में रहकर एक निजी संस्थान में बाउन्सर का काम करने वाली तलाकशुदा महिला से एक युवक ने लिफ्ट दे कर दोस्ती बनाई फिर शादी का झांसा देकर यौन शोषण कर उसके साथ धोखाधड़ी कर लाखों रुपये हडप कर फरार हो गया।
पीडिता ने इस मामले को लेकर आशियाना थाने में आरोपित युवक के खिलाफ शिकायत की है। आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि रूचि खण्ड में रहने वाली महिला के अनुसार वह मूल रूप से आगरा की रहने वाली तलाकशुदा महिला है । वह एक निजी संस्थान में बाउन्सर का काम करती थी। कि बीती 23 जनवरी 2023 को रात के समय करीब दो बजे आफिस से निकल अमारनाथ मौर्या नामक युवक से लिफ्ट मांगी। जिससे बातचीत के दौरान उसकी दोस्ती हो गई और फोन पर उसकी बात चीत होने लगी।
आरोप है कि आरोपित अमारनाथ मौर्या ने उसे अपने प्यार में फसा कर शादी का झांसा दे उसपर अलग-अलग घर पर रहने के लिए दबाव बनाने के साथ अलग अलग स्थानों पर कमरा लेकर उसके साथ संबंध बना कर यौन शोषण करता रहा और उसने बच्चे के लिये पीडिता का आई० वी० एफ० भी कराया लेकिन वह पूरा न हो सका। उस दौरान आरोपित ने पीडिता की चाय और खाने में कुछ नशीली दवा मिलाकर देता रहा जिससे वह होश में नहीं रहती थी। उस दौरान उसने आरोपित अमरनाथ पर विश्वास करके पति से तलाक के दौरान मिले दस लाख रूपये दे दिए। लेकिन पीडिता से आरोपित ने शादी करने की बजाय उसके लाखों रुपये लेकर फरार होने के साथ उसका मोबाइल फोन उठाना बंद कर दिया। वही पीडिता का कहना था कि उसकी बातचीत आरोपित अमरनाथ से कॉल और व्हाट्सप कॉल के जरिये होती थी और आखिरी कॉल दिसम्बर में हुई थी। अमरनाथ के फैमिली वाले उसे धमकी देते है कि उसे जान से मरवा देंगे। उसका मोबाइल फोन नम्बर हर जगह से ब्लाक करके रखा है। परिवार वाले भी इन सब में मिले थे जिसमें अमरनाथ की मम्मी, बीवी और बच्चे शामिल थे। जिसके चलते उसने आशियाना थाने में आरोपित के खिलाफ नामजद शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीडिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
उधारी का पैसा मांगने पर ग्राहक ने जनरल स्टोर दुकानदार को पीटा, दी जातिसूचक गालियाँ
राजधानी के कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में बीते तीन दिन पूर्व एक जनरल स्टोर दुकानदार की ग्राहक ने उधारी सामान का पैसा मांगने पर जमकर अपने साथियों संग पीटाई कर दी। वही बीच बचाव करने पर पीड़ित दुकानदार के भाई की पीटाई करने के साथ उसे जातिसूचक गालियाँ दे फरार हो गया। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित विशेश्वर नगर निवासी प्रेम चन्द्र पुत्र कृष्ण के अनुसार उसने घर पर ही जनरल स्टोर परचून की दुकान खोल रखा है। आरोप है कि उसकी दुकान से विशेश्वर नगर गोपालपुरी कृष्णा नगर निवासी तपन सिंह पुत्र आग्त नामक ग्राहक ने 2900 रूपये का समान उधार लिया था। लेकिन उसके द्वारा कई बार उधारी समान का पैसा मांगने पर आरोपित उसे पैसा देने के बजाय आज कल की बात कह टालमटोल करता रहा और बीते 23 अक्टूबर को आरोपित तपन सिंह ने उसे देख अपने घर के बाहर रोक लिया और अपने नाना से शिकायत करने की बात कह गाली गलौज करने के साथ मारपीट करने के साथ उसे ढकेल छतपर चढ ऊपर से ईटे गुम्मे से उसपर पथराव कर जातिसूचक गालियाँ देने के साथ
अपने तीन अज्ञात साथियों संग मिलकर पीड़ित की जमकर पिटाई करने लगा। वही बीच बचाव करने पर पीड़ित के भाई मोहन कुमार गौतम की भी पीटाई कर उसे मामा को जेल से आने पर जान से मारने की धमकी देने के साथ जातिसूचक गालियाँ दे फरार हो गया। वही पीड़ित का कहना था कि इस मारपीट से
उसके माथे पर और पैर में काफी चोटे आई है। उसने प्राथमिक उपचार कराने के बाद स्थानीय थाने में आरोपित तपन सिंह सहित उसके तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ नामजद शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर गाली गलौज मारपीट धमकी सहित एससी एसटी एक्ट की धारा में
मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
जानकीपुरम ट्रामा सेंटर में नशेड़ी युवकों ने पानी के लिये डॉक्टर और कर्मचारियों से की मारपीट
राजधानी के जानकीपुरम थाना क्षेत्र के जानकीपुरम ट्रॉमा सेंटर में कुछ नशेड़ी युवकों ने ठंडा पानी भरने का विरोध करने पर ट्रामा सेंटर में घुसकर हंगामा किया। कर्मचारियों व डॉक्टरों से अभद्रता करते हुए मारपीट की। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी कर्मचारियों और डॉक्टरों को धमकाते हुए भाग निकले। अस्पताल की ओर से जानकीपुरम थाने में आरोपितों के खिलाफ लिखित शिकायत की गई है।जानकीपुरम ट्रॉमा सेंटर जानकीपुरम विस्तार में शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे दो युवक परिसर में लगे वॉटर कूलर मशीन से दो लीटर की बोतल में ठंडा पानी भरने के लिए पहुंचे। इसी बीच वहां ड्यूटी पर मौजूद डॉ. अजीत सिंह ने बाहर से आकर पानी भरने का कारण पूछा तो आरोपी भड़क गए। डॉ. अजीत का कहना है कि आरोपी नशे में थे। बहस होने पर दोनों युवक बाहर चले गए और कुछ देर बाद दोनों युवक अपने चार अन्य साथियों को लेकर आ गए और कर्मचारियों से मार पीट करने लगे। इस बीच ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी डॉ. सौमित्र भौमिक भी वहां मौजूद शोर शराबा सुनकर कमरे से निकल आए। उन्होंने युवकों को पानी भरने को मना किया। उन्हें बताया कि यह मरीजों और तीमारदारों के लिए लगा है। शराब पीने वालों के लिए नहीं है। इसी बात पर युवक आक्रोशित होकर उनसे भी अभद्रता, गाली गालौज करने लगे। इसी बीच एक कर्मचारी ने जानकीपुरम पुलिस को सूचना दी। जानकीपुरम पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही आरोपी धमकाते हुए वहां से भाग निकले।
डॉ. सौमित्र ने बताया कि अभद्रता, मारपीट करने वाले युवकों में से एक ने सुमित कटियार व दूसरा सतीश पटेल नाम बताया था। यह युवक बुलेट मोटर साइकिल यूपी 32 एफआर 3995 से पहुंचे थे। डॉ. अजीत सिंह की ओर से जानकीपुरम थाने में गाड़ी का नंबर, युवकों का नाम लिखकर शिकायत की गई है। जानकीपुरम थाना प्रभारी उपेन्द्र सिंह ने बताया कि डॉ0 अजित सिंह की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है।युवकों की तलाश की जा रही है।