-
REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ।मोहनलालगंज सर्किल के सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने गुरूवार को नगराम थाने का वार्षिक निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होने पुलिसकर्मियों को जनता के बीच रहकर बेहतर सवांद स्थापित करने के निर्देश दिये।एसीपी ने थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी के साथ थाना परिसर का भ्रमण किया।इसके बाद उन्होने पुलिस मैस, शस्त्रागार ,कंप्यूटर कक्ष, लेखाकार कक्ष, बैरक,महिला हेल्प डेस्क व अभिलेखो के रखरखाव एवं साफ-सफाई आदि को चेक किया।उन्होंने थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों के बारे में जानकारी लेकर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों की नियमित निगरानी न होने पर हलके के दरोगा और सिपाहियों को जमकर फटकार लगाई तथा नियमित निगरानी के निर्देश दिए ।एसीपी रजनीश वर्मा ने समस्त अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस जनता के बीच रहकर बेहतर संवाद स्थापित करे। जनता को पुलिस अपने बीच में मौजूद नजर आनी चाहिए। पुलिस को देखकर कानून प्रिय लोगों को प्रसन्नता और अपराधियों को खौफ नजर आना चाहिए।इस दौरान एसीपी ने पुलिसकर्मियो से उनकी समस्याये भी जानी।निरीक्षण के उपरान्त एसीपी व थाना प्रभारी ने चौकीदारो के साथ बैठक कर उन्हे कंबलो का वितरण किया।
जमीन दिलाने के नाम पर 90 हजार रूपये ठगे,मुकदमा दर्ज
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के डाढा सिकन्दरपुर निवासी चक्रवीर सिंह ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया 10 माह पहले लखनऊ के विभूतिखंड में अपने मित्र राजेश जैन के आफिस गया था जहां पर किसान अशोक से दो चार बार मुलाकात हुयी जिसके बाद अशोक ने कहा मेरे पास एक जमीन है सस्ते में दिला दूंगा,मुझे एक लाख रूपये की जरूरत है जिसके बाद कई बार में नगद व आनलाइन 90हजार रूपये का पेमेंट कर दिया।जिसके बाद जालसाज अशोक ने ना तो जमीन दिलाई और ना ही अब तक एडवांस लिया हुआ 90 हजार रूपये वापस किया।पैसा मंगाने पर भद्दी भद्दी गालियाॅ देते हुये जान से मारने की धमकी भी दी।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।