-
REPORT BY:AAJNATIONAL NEWS DEASK || EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS
औरैया। औरैया जनपद के भाग्यनगर ब्लॉक की कंचौसी ग्राम पंचायत में बीती रात्रि बदमाशों ने ग्राम पंचायत सचिवालय का ताला तोड़कर रखे कीमती उपकरणों,सामान को चोरी कर लिया।सुबह होने पर जब पंचायत सहायिका ग्राम सचिवालय कार्यालय में पहुंची तो उसके होश उड़ गए,लगे दरवाजों के ताले टूटे मिले सचिवालय के अंदर लगा कम्प्यूटर लैपटॉप, बैटरी,साउंड कटिया मशीन रखी पंद्रह कुर्सियां चोरों द्वारा पार कर दी गई।पंचायत सहायिका द्वारा चोरी होने की सूचना ग्राम प्रधान को दी,कंचौसी ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार चौबे ने चोरी होने का प्रार्थना पत्र,कंचौसी चौकी व थाना दिबियापुर को प्रेषित किया है।
बोर्ड सूची में ज्यादातर लिखे हैं पुराने अधिकारियों के नाम,संशय में लोग
सहायल सहार विकासखंड की ग्राम पंचायतों मे बनाए गए मिनी ग्राम सचिवालयों में ग्रामीणों को तब संशय की स्थिति हो जाती है जब इन सचिवालयों की बोर्ड सूची पर लिखा अधिकारियों के नाम वह लिखे हैं जिनका ट्रांसफर अन्य जनपदों में हो गया परंतु जिम्मेदारों द्वारा अभी तक उनके नाम को बदला नहीं गया इन मिनी ग्राम सचिवालयों में ग्राम पंचायत से जुड़े सभी विभागों के कर्मचारियों के नाम सूची बोर्ड पर अंकित होते हैं जिससे की जनता को आवश्यकता पड़ने पर उच्च अधिकारियों वार्ता कर अपनी समस्या का समाधान कर सकें ताकि ग्रामीणों को जिला मुख्यालय न आने पड़े और गांव में ही उनकी समस्या का समाधान हो जाये कुछ समय पूर्व समाचार पत्र के माध्यम से इस समस्या के निराकरण के लिए जिम्मेदारों को बताया भी गया परन्तु इन बोर्डो की सूची में अभी ज्यादातर पुराने अधिकारियों के ही नाम लिखें है जिससे आम जनमानस के बीच भ्रम की स्थिति बनी रहती है।
धूमधाम से मनाया गया भाई दूज का त्यौहार
रविवार 3 नवंबर को भाई बहन के रिश्तो को मजबूत करने का महत्वपूर्ण हिंदू त्यौहार भाई दूज धूमधाम से मनाया गया भाई दूज का त्यौहार दीपावली के दो दिन बाद मनाया जाता है इस दिन बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक करके अपने भाई के सफल जीवन के लिए कामना करती हैं मान्यता है कि इस दिन भाई अगर बहन के घर भोजन करता है तो उसे अकाल मृत्यु का भय नहीं होता है भाई दूज की पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान एवं जो मृत्यु के देवता हैं अपनी बहन यमुना से मिलने गए बहन यमुना ने अपने भाई का तिलक लगाकर स्वागत किया और उन्हें भोजन करवाया भगवान नियम बहुत प्रसन्न हुए और उन्होंने यमुना को वरदान दिया की जो भाई अपनी बहन के घर जाकर भोजन करेगा उसे मृत्यु का भय नहीं रहेगा इस दिन भाई अपनी बहनों को उपहार देते हैं और बहने भी अपने भाइयों को उपहार देते हैं जिससे बहन और भाई के परिवार में प्रेम और स्नेह को बढ़ावा मिलता है भाई दूज के त्यौहार पर रविवार को सुबह से ही दोपहिया और चार पहिया वाहनों के साथ ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट से भाई अपनी बहनों के यहां जाते हुए सैकड़ों की संख्या में शाम तक जाते दिखाई दिये।
भईया दूज पर नगर में रहा दिन भर भीषण जाम,, जाम खुलवाने में पुलिस के छूटे पसीने
दीवाली के बाद भैया दूज पर भाईयों को तिलक लगाने जा रहीं बहनों के लिए औरैया की सड़कों पर मुसीबत खड़ी हो गई। भीषण भीड़ और वाहनों के कारण दिबियापुर में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। पुलिस ने ट्रैफिक को सुचारू रखने के कई इंतजाम किए थे, लेकिन भारी भीड़ के आगे सारे इंतजाम धरे रह गए।दिबियापुर के नहर पुल से ओवरब्रिज तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। हालात इतने बिगड़ गए कि वीजीएम से लेकर नगर के फफूंद चौराहे तक वाहनों का भारी काफिला खड़ा रहा,भैया दूज के दिन सुबह से ही बहनें अपने भाइयों के लिए तिलक की तैयारी में निकलीं, लेकिन जाम में फंस गईं। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद भी स्थिति सामान्य नहीं हो पाई। नहर बाजार से ओवर ब्रिज तक गाडि़यों का जाम लगा रहा, जिसमें दुपहिया से लेकर चार पहिया वाहन फंसे हुए थे। घंटों इंतजार के बाद भी वाहन मुश्किल से सरक रहे थे। जिससे किलोमीटर लंबी गाडि़यों की लाइन लग गई, जिससे जाम की समस्या और गंभीर हो गई।प्रभारी थाना निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह चौहान ने स्वयं कमान संभाल रखी थी तो वहीं ट्रैफिक पुलिस के जवान भी पसीना पसीना हो रहे थे देर शाम तक नगर की सड़कों पर जाम की स्थिति में कोई सुधार नहीं होने का नाम ले रहा थास वाहन चालक बाया कैजरी व कंन्हो क्रॉसिंग से होकर के गुजरने का प्रयास कर रहे थे लेकिन वहां भी घंटों उन्हें फाटक खुलने का इंतजार करना पड़ रहा था जिससे वहां भी जाम जैसी स्थिति नजर आ रही थी।