Breaking News

उन्नाव:गंगा स्नान करने गए तीन डूबे, दो को बचाया,क्लिक करें और भी खबरें

  • REPORT BY:AAJNATIONAL NEWS DEASK || EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS

उन्नाव। जनपद में बारासगवर थाना क्षेत्र के चंद्रिका देवी घाट पर रविवार की दोपहर गंगा स्नान करने गए एक परिवार का 15 वर्षीय किशोर अपूर्व शुक्ला, दो लोगों समेत गहरे पानी में डूब गया। घाट पर मौजूद गोताखोरों ने दो को तो किसी तरह बचा लिया, लेकिन अपूर्व नहीं मिला। किशोर की गोताखारों की टीम तलाश कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, बीघापुर थाना क्षेत्र के सरसों गांव के निवासी बृजेश शुक्ला (40) अपने भतीजे अपूर्व शुक्ला (15) और देवेंद्र शुक्ला (14) के साथ
चंद्रिका देवी स्थित बक्सर घाट पर गंगा स्नान के लिए पहुंचे थे। स्नान के दौरान तीनों गहरे पानी में चला गया और चीखने-चिल्लाने लगा। घाट पर मौजूद
गोताखोरों ने आवाज सुनकर छलांग लगा दी। गोताखोरों ने कड़ी मेहनत के बाद बृजेश और देवेंद्र को तो सुरक्षित निकाल लिया, लेकिन अपूर्व का कोई पता
नहीं चल सका। घटना की जानकारी मिलते ही बारासगवर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। एसओ धर्मेंद्र मिश्रा और चौकी इंचार्ज राकेश तिवारी पुलिस टीम के साथ वहां मौजूद थे। पुलिस और गोताखोर मिलकर गंगा के आसपास इलाके में अपूर्व की तलाश कर रहे हैं, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिल पाई है।

जिला जेल में बहनों ने भाइयों को लगाया तिलक,जेल प्रशासन ने की विशेष तैयारी

उन्नाव जिले में भैया दूज के पावन पर्व पर जिला कारागार के बाहर रविवार सुबह से ही बहनों की कतार लगी रही। ऊंची दीवारें और सख्त सुरक्षा भी भाई-बहन के रिश्ते में दरार नहीं डाल सकीं। जैसे ही सुबह का उजाला हुआ, बहनों की भीड़ जेल के बाहर उमड़ पड़ी। टोकन सिस्टम के सहारे मुलाकात का दौर शुरू हुआ, जो देर शाम तक चलता रहेगा। अब तक सत्तर से अधिक बहनों ने अपने भाइयों से मिलकर उन्हें टीका लगाया और उनकी खुशहाली की कामना की। जेल गेट पर सुबह से ही बहनों का तांता लगा रहा। जेल में मुलाकात की शुरुआत होते ही हर बहन बेसब्री से अपनी बारी का इंतजार करती रही। एक-एक करके बहनें अंदर जा रही थीं और भाइयों को टीका लगाकर, मुंह मीठा कराकर शुभकामनाएं दे रही थीं। बहनों ने भाइयों से कोई उपहार नहीं मांगा, बल्कि केवल यही वचन लिया कि वे जीवन में अच्छाई और नेकी की राह पर चलें। जेल से निकलते समय अधिकतर बहनों की आंखें नम थीं, लेकिन
भाइयों को देख पाने की खुशी उनमें झलक रही थी। जेल के बाहर सुबह से ही टोकन लेने के लिए अफरातफरी मची रही। बहनों को घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ा, पर उनके हौसले कम नहीं हुए। सभी ने धैर्य के साथ अपनी बारी का इंतजार किया और जब भाई से मिलने का समय आया तो भावनाओं का बांध टूट गया। कई भाई-बहन मिलते ही फूट-फूटकर रो पड़े। यह दृश्य देखकर हर किसी की आंखें भर आईं। जेल अधीक्षक पंकज सिंह ने बताया कि इस खास मौके पर दूर-दूर से आई बहनों के लिए विशेष मुलाकात की व्यवस्था कराई गई थी। भाई-बहन के इस पवित्र रिश्ते को संजोने के लिए उन्होंने सभी बहनों को अपने भाइयों से मुलाकात कराने का हरसंभव प्रयास किया।

तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर,पिता की मौत, बेटा गंभीर रूप से घायल

उन्नाव जनपद में पुरवा कोतवाली क्षेत्र के मोती खड़ा लंगरपुर गांव का रहने वाला ग्रामीण बाइक पर सवार होकर अपने बेटे के साथ सब्जी लेने जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में पिता की मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश कर रही। परिजनों की तहरीर पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। थाना क्षेत्र के मोतीखेड़ा लंगरपुर गांव के रहने वाले किशन पुत्र शहजादे अपने बेटे मनोज कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर सब्जी लेने जा रहे थे। इसी दौरान पुरवा कटरा इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के सामने एक तेज रफ्तार करने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों पिता पुत्र सड़क पर गिर गये और गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ मे मौजूद दो छोटे बच्चे भी घायल हो गए। राहगीरों ने हादसे को देख एंबुलेंस, पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एंबुलेंस ने पिता पुत्र को गंभीर घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने किशन को मृत घोषित कर दिया, जबकि मनोज का उपचार किया है। बेटे मनोज ने बताया कि वह दो भाई हैं, तीन बहन हैं। पिता खेती किसानी कर परिवार का भरण पोषण करते थे। हादसे के बाद थाना पुलिस कार की तलाश में जुटी है। पुरवा इंस्पेक्टर ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

शराब के लिए पैसे देने पर आढ़ती पर हमला

उन्नाव जनपद के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के मुरादपुर गांव में एक नशेड़ी युवक ने आढ़ती पर चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया। मामला तब सामने आया जब आढ़ती वीरेंद्र कुमार उर्फ बीरू ने नशेड़ी को शराब के लिए पैसे देने से मना कर दिया।

जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम बीरू (35) घर के बाहर बैठे थे, तभी गांव के लाला ने उनसे शराब पीने के लिए रुपए उधार मांगे। जब बीरू ने मना किया, तो लाला ने गाली-गलौज करते हुए अपने भाई ताराचंद्र के साथ मिलकर बीरू पर जानलेवा हमला कर दिया। लाला ने चाकू निकालकर बीरू को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल बीरू को तुरंत सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस घटना के बाद से गांव में भय और आक्रोश का माहौल व्याप्त है। घायल के भाई राजेंद्र कुमार ने पुलिस में तहरीर दी है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि लाला और उसके भाई ने जानबूझकर बीरू पर हमला किया है। सफीपुर कोतवाली के इंस्पेक्टर श्याम नारायण सिंह ने मामले की पुष्टि की है और बताया कि राजेंद्र की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर,एक की मौत, 3 घायल

बांगरमऊ क्षेत्र में थाना बेहटा मुजावर अंतर्गत तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें 23 वर्षीय युवक अरबाज की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब अरबाज अपनी बाइक पर तकिया चौराहे से घर लौट रहा था। अरबाज की शादी नवंबर में होने वाली थी, जिसकी वजह से परिजनों में कोहराम मच गया है।

घटना के समय अरबाज की बाइक के सामने दूसरी बाइक पर सवार अजय, दीपू और ओम शंकर गांव के अन्य निवासियों के साथ चंडीगढ़ जाने के लिए बस पकड़ने के लिए जा रहे थे। जब वे तकिया गौरियाकला रोड पर गांव परवानखेड़ा के निकट पहुंचे, तभी दोनों बाइकों में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद सभी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों द्वारा दी गई सूचना के आधार पर दो एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को बांगरमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। वहां डॉक्टरों ने अरबाज को मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत की खबर सुनकर परिजनों में हाहाकार मच गया। वहीं, अजय की हालत गंभीर बनी हुई है, और अन्य दो घायलों को भी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। थाना
प्रभारी फूलसिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायल तीन लोगों का उपचार चल रहा है।

सड़क हादसे में 1 युवक की मौत,दो बाइकों की आमने-सामने से हुई भिड़ंत, 4 गंभीर घायल

लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग पर हसनगंज कस्बे के बाहर शनिवार रात 9 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस दुर्घटना में एक बाइक पर सवार दंपति और उनके दो बच्चे घायल हो गए, जिसमें पति की इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक बाइक से ससुराल जा रहा था। जानकारी के अनुसार, आसीवन थाना क्षेत्र के नौहाई गांव निवासी 35 वर्षीय राज सिंह अपनी पत्नी कंचन और पुत्री रिया के साथ बाइक से हसनगंज थाना क्षेत्र के कुरौली गांव जा रहे थे। इसी दौरान, हसनगंज कस्बे के बाहर मोहान की तरफ से आ रही असलन की बाइक से उनकी बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दोनों बाइक पर सवार पांच लोग घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने असलन की हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं, राज सिंह को सिर में गंभीर चोट के चलते लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया। अफसोस की बात यह है कि राज सिंह की इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई। मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। उनकी मां राजरानी और पत्नी कंचन इस हादसे से बेहद परेशान हैं। उल्लेखनीय है कि मृतक के पिता की भी एक महीने पहले बीमारी के चलते मौत हुई थी। राज सिंह अपनी किसानी से परिवार का पालन पोषण करते थे।

कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत मिश्र ने बताया कि राज सिंह की मौत ट्रामा सेंटर में हुई है, इसलिए पोस्टमार्टम वहीं किया जाएगा। इस हादसे ने क्षेत्र में शोक
की लहर दौड़ा दी है, और स्थानीय लोग सुरक्षा उपायों को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *