-
REPORT BY:AAJNATIONAL NEWS DEASK || EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS
लखनऊ। यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने छठ पर्व को लेकर सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था रखने के निर्देश देते हुए पुलिस अफसरों को अलर्ट किया है।
डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी जोनल एडीजी और पुलिस आयुक्त तथा परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस उपमहानिरीक्षक तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक तथा प्रभारी जनपदो से छठ पर्व को लेकर कहा है कि छठ पर्व के अवसर पर घाटों और पूजा स्थलों तथा नदियों और तालाबों तथा जलाशयों पर महिलाओं के अतिरिक्त बड़ी संख्या में पुरूष एवं बच्चे आदि एकत्रित होते है।जिनकी सुरक्षा व्यवस्था हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों की ड्यूिटी लगायी जाय तथा प्रकाश और साफ-सफाई और गोताखोरों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।उन्होंने कहा है कि सार्वजनिक और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए सादे वस्त्रों में महिला और पुरूष पुलिस कर्मियों की डियूटी लगायी जाये तथा एण्टी रोमियो स्क्वायड को सक्रिय रखा जाये।
डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा है कि पर्व के दौरान प्रमुख घाटों पर लोग पटाखे इत्यादि भी छुड़ाते है, सुरक्षा के दृष्टिगत अग्नि शमन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।डीजीपी ने कहा कि छठ पर्व के अवसर पर काफी संख्या में लोगों का ट्रेन व बसों के माध्यम से आवागमन रहता है, जिसके कारण इस ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इस सम्बन्ध में पूर्व से ही कार्य योजना तैयार कर ली जाये तथा रेलवे स्टेशनों एवं बस अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस प्रबन्ध किये जाये।डीजीपी ने कहा कि सार्वजनिक जगहों तथा भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर फुट पेट्रोलिंग की जाये तथा पर्याप्त संख्या में पुलिस बल लगाया जाये, जिससे कि आम जनमानस में पुलिस की सक्रियता परिलक्षित हो।स्थानीय अभिसूचना इकाई के अधिकारियों और कर्मचारियों को सतर्क रखा जाय तथा असामाजिक एवं अवॉछनीय तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाय एवं अभिसूचना इकाईयों के माध्यम से प्राप्त होने वाली लाभप्रद सूचनाओं के आधार पर प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों की हो कड़ी निगरानी, फर्जी पोस्ट पर हो सख्त एक्शन
यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों की सघन मॉनीटरिंग की जाय तथा किसी भी प्रकार के आपत्ति जनक और भ्रामक पोस्टों का तत्काल संज्ञान लेते हुये उनका खण्डन कर कड़ी कार्रवाई की जाये।