मोहनलालगंज: निवेशको का करोड़ो रूपये डकार कर फरार हुयी LUCC,क्लिक करें और भी खबरें

-निगोहां में पैसे दो गुना करने का लालच देकर निवेशको का करोड़ो रूपये डकार कर द लोनी अर्बन मल्टीस्टेट क्रेडिट थ्रिफ्ट कंपनी हुयी फरार,मचा हड़कम्प

  • REPORT BY:ANUPAM MISHRA ||AAJNATIONAL NEWS DEASK

लखनऊ:निगोहां क्षेत्र में संचालित द लोनी अर्बन मल्टीस्टेट क्रेडिट थ्रिफ्ट कंपनी (LUCC) हजारो ग्राहको का करोड़ो रूपये डकार कर फरार हो गयी। ब्रांच में ताला लगाकर एजेंट फरार हो गए और रातोरात लगा बोर्ड भी गायब हो गया। कंपनी के भागने की सूचना मिलते ही व्यापारियों व क्षेत्रीय लोगो में हड़कंप में मचा हुआ है।
द लोनी अर्बन मल्टीस्टेट क्रेडिट थ्रिफ्ट कंपनी (LUCC) हजारों लोगों का करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गई, जहाँ इसकी ब्रांच लखनऊ, बाराबंकी सहित कई जिलों में अलग अलग क्षेत्रों में जिसमे निगोहां कस्बे में भी एक ब्रांच थी जिसमें निगोहां कस्बा व आसपास के रहने वाले सैकड़ो लोगों ने करोड़ो रुपए निवेश कर रखे थे।यहां स्थित ब्रांच में ताला लगाकर रातोरात कंपनी का बोर्ड उतार कर संचालक व एजेंट फरार हो गए वहीं बैंक फरार होने की सूचना पर निगोहां व आसपास के निवेशकर्ताओं में हड़कम्प मचा हुआ है।जमाकर्ताओं की माने तो कंपनी द्वारा रकम दुगुना करने का लालच देकर उनसे करोड़ो रुपए ऐंठ लिए गए। निगोहां निवासी विशाल गुप्ता ,सजीव गुप्ता,अभिषेक गुप्ता, अमित गुप्ता,अनूप गुप्ता, मनोज गुप्ता ,देवेंद्र सैनी, आदर्श गुप्ता,मुकेश निवासी लालपुर,मनोज समेत आस-पास के गांवो के सैकड़ो लोगो ने पैसा दो गुना होने के लालच में एजेंटो के झांसे में करोड़ो रूपये जमा कर रखा था।बैंक के भगाने की जानकारी मिलते ही निवेशको में हड़कम्प मच गया।पीड़ितो ने कहा वो पूरे मामले की पुलिस के उच्चाधिकारियो समेत स्थानीय थाने पर शिकायत कर कार्यवाही की मांग करेगें।एसीपी,मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने बताया कि निवेशको को रकम दो गुना करने का लालच देकर निजी कम्पनी के द्वारा जमा करोड़ो रूपये लेकर भगाने की जानकारी मिली है,पीड़ित निवेशको के शिकायत करने पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

विवाद में बीच बचाव करने पर युवक को पीटा,मुकदमा दर्ज

नगराम थाना क्षेत्र के कुशभिटा गांव निवासी सचिन कुमार रावत ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया बीते शनिवार की रात वो निगोहां के बदनखेड़ा गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होकर बाइक से वापस घर जा रहा था तभी कुशभिटा मार्ग पर कुछ लोग विवाद कर रहे थे,बाइक खड़ी कर वो बीच बचाव करने लगा तो दुर्गेश ने अपने भाई व सोनू,रामदेव निवासीगण बदनखेड़ा थाना निगोहां के साथ मिलकर उसकी बुरी तरह पिटाई कर घायल कर दिया ओर मौके से भाग निकले।

 जमीन की रजिस्ट्री करने का आरोपी फर्जी किसान गिरफ्तार,भेजा जेल

मोहनलालगंज कोतवाली पुलिस ने सात माह पहले एक महिला को वीरसिंहपुर गांव मे जमीन की फर्जी रजिस्ट्री करने वाले जालसाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया 11मई को महिला हाला फरीदी निवासी वजीरगंज लखनऊ ने पुलिस से शिकायत करते हुये आरोप लगाया था मोहनलालगंज के वीरसिंहपुर गांव में स्थित एक जमीन जालसाज रोहित,मोहित व श्यामसुंदर निवासीगण ग्राम निगोहा ने फर्जी किसान खड़ा कर उसे रजिस्ट्री कर लाखो रूपये डकरा लिये थे,पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मुख्य जालसाज मोहित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था,विवेचना के दौरान फर्जी किसान बनकर रजिस्ट्री करने वाले ओम प्रकाश निवासी निगोहां का नाम प्रकाश में आया था जिसके बाद से पुलिस उसे तलाश रही थी,रविवार को पुलिस टीम ने फर्जी किसान ओमप्रकाश को किसानपथ के पास से गिरफ्तार कर रविवार को न्यायालय में पेश किया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *