-मोहनलालगंज के खुजौली में सीएम युवा उद्यमी योजना से मिली वित्तीय सहायता से खुला मेकअप स्टूडियों
- REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ।मोहनलालगंज क्षेत्र के खुजौली में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अन्तर्गत खुले मेकअप स्टूडियो का शुक्रवार को ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला व चेयरमैन प्रतिनिधि अजय पांडे ने फीता काटकर उद्घाटन किया।मेकअप स्टूडियो की संचालिका शिप्रा श्रीवास्तव ने अतिथियो को पुष्पगुच्छ भेटकर स्वागत किया।मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला ने कहा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान ऐसा अभियान है जिसमें पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं और युवतियों को मुख्यमंत्री जी द्वारा पांच लाख रूपये तक बिना ब्याज और बिना गारंटी का लोन दिया जा रहा है जिससे वो स्वंय रोजगार कर सके। जिसमें 10% सब्सिडी भी दी जा रही है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का सपना है कि प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को उद्यमी व अपना व्यवसाय स्थापित कर युवाओं को रोजगार हेतु प्रेरित करें जिससे प्रदेश के युवा आत्मनिर्भर बन सके।
संस्थान के निदेशक प्रदीप कुमार सिंह ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि संस्थान के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए अपना उद्यम स्थापित करने हेतु प्रेरित किया।मंच संचालन संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी अवधेश कुमार ने किया। कार्यक्रम में आशीष द्विवेदी,प्रशिक्षिका शिप्रा श्रीवास्तव, अंशुल श्रीवास्तव समेत काफी लोग मौजूद रहें।