-वाराणसी एयरपोर्ट पर अमेरिकी नागरिक पूछताछ के बाद छोड़ा गया
-
REPORT BY: MUKESH JAISWAL||AAJNATIONAL NEWS DEASK
वाराणसी। वाराणसी एयरपोर्ट पर दिल्ली जाने के लिए पहुंते अमेरिकी नागरिक के पास से सेटेलाइट फोन बरामद किया गया। उससे पूछताछ के बाद फोन जब्त कर उसे छोड़ दिया गया। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार को एयर इंडिया के विमान से दिल्ली जाने के लिए पहुंचे एक यात्री के पास से भारत में प्रतिबंधित सेटेलाइट फोन बरामद किया गया। सीआईएसएफ के जवानों ने अमेरिकी यात्री को हिरासत में लेकर फूलपुर थाने की पुलिस को सौंप दिया। पुलिस, एलआईयू और आईबी की पूछताछ के बाद फोन जब्त कर यात्री को छोड़ दिया गया।अमेरिकी नागरिक जेम्स एलेन वॉयड (54) दोपहर लगभग 12:55 बजे एयर इंडिया के विमान एआई-405 से दिल्ली जाने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचा था। सिक्योरिटी होल्ड एरिया में सीआईएसएफ के जवानों द्वारा सुरक्षा जांच के दौरान यात्री के बैग से प्रतिबंधित सेटेलाइट फोन बरामद हुआ।यात्री ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह वाराणसी से दिल्ली और फिर अमेरिका जाने के लिए एयरपोर्ट आया था। दो दिन पहले वह दिल्ली से काशी भ्रमण के लिए आया था। अमेरिकी यात्री के साथ 12 सदस्यों का दल काशी पहुंचा। जहां से अन्य सदस्यों को विमान से दिल्ली की यात्रा करने के लिए जाने दिया गया।इस संबंध में डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि सेटेलाइट फोन बरामद होने पर संबंधित विदेशी यात्री को उस पर भारत में प्रतिबंध के बारे में जानकारी दी जाती है। इसके बाद फोन जब्त कर दिल्ली स्थित उसके दूतावास को सूचना दी जाती है। पुलिस के अलावा अलग-अलग एजेंसियां पूछताछ कर जब संतुष्ट हो जाती हैं कि सेटेलाइट फोन लाने का कोई गलत उद्देश्य नहीं था तो यात्री को छोड़ दिया जाता है। यह पहली बार नहीं है जब वाराणसी एयरपोर्ट पर प्रतिबंधित सेटेलाइट फोन बरामद किया गया है। इससे पहले 30 अक्तूबर को भी एक अमेरिकी नागरिक के पास से सेटेलाइट फोन बरामद हुआ था। जिसे जब्त कर यात्री को छोड़ दिया गया था।
संगीत क्षेत्र के दिग्गजों का हुआ सम्मान,250 साल पुरानी बंदिश से गूंज उठा
कौस्तुभ जयंती पर बीएचयू प्रेक्षागृह में संगीत क्षेत्र के दिग्गजों का सम्मान हुआ। इस दौरान पंडित संजू सहाय ने स्वतंत्र तबला वादन से उपस्थित सभी श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के ओंकारनाथ ठाकुर प्रेक्षागृह में पं. रामसहाय की परंपरा विषय पर परिचर्चा हुई। बीएचयू और काशी आर्ट्स की ओर से आयोजित परिचर्चा में बनारस घराने के पं. संजू सहाय और वाद्य विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. प्रवीण उद्धव ने बनारस घराने की वंश परंपरा और शिष्य परंपरा के बारे में विस्तृत चर्चा की।
पंडित संजू सहाय ने बनारस घराने की विशेष बंदिशों की जानकारी दी।कार्यक्रम के द्वितीय भाग में पंडित संजू सहाय ने स्वतंत्र तबला वादन से उपस्थित सभी श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।
उन्होंने बनारस बाज की लगभग 250 साल पुरानी खास बंदिशें पेश की। कार्यक्रम में महंत प्रो. विश्वंभर नाथ मिश्र, पं. साजन मिश्र, प्रो. राजेश शाह, प्रो. बीरेंद्र नाथ मिश्रा, प्रो. प्रवीण उद्धव, पंडित पूरण महाराज, पंडित कामेश्वर नाथ मिश्रा एवं पंडित धर्मनाथ मिश्र को काशी आर्ट्स की तरफ से सम्मानित किया गया।