मोहनलालगंज:सावधान ! यदि नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा किया तो होगा चालान,क्लिक करें और भी खबरें

-एसीपी ने  बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिये गोसाईगंज तिराहे से कानपुर तिराहे तक हाइवे की दोनो पटरियो को घोषित किया नो पार्किंग जोन,लोगो से वाहनो को पार्किंग में खड़ा करने की अपील

  • REPORT BY: ANUPAM MISHRA ||AAJNATIONAL NEWS DEASK

लखनऊ।मोहनलालगंज कस्बे में सड़को पर गलत ढंग से वाहनो की पार्किंग करने व अतिक्रमण के चलते आये दिन लगने वाले भीषण जाम से मुक्ति दिलाने के लिये पुलिस ने गोसाईगंज तिराहे से कानपुर तिराहे तक हाइवे की दोनो पटरियो को नो पार्किंग जोन घोषित करते हुये जगह जगह नो पार्किंग जोन के बोर्ड लगवाये है,गुरूवार को एसीपी रजनीश वर्मा ने कस्बे को अतिक्रमण मुक्त बनाये रखने के लिये कमान सभांलते हुये एसएसआई यशवन्त सिंह व कस्बा चौकी इंचार्ज वीर बहादुर दूबे समेत पुलिस फोर्स के साथ सड़क पर उतरकर पैदल गश्त करते हुये दो पहिया,चार पहिया व आटो व टैम्पो समेत ई रिक्शा चालको से नो पार्किंग जोन में गाड़ी ना खड़ी करने की अपील करते हुये हिदायत भी दी।एसीपी रजनीश वर्मा ने कहा शुक्रवार से नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा पाये जाने पर जुर्माने समेत वाहनो को सीज करने की कार्यवाही की जायेगी।तहसील व सब रजिस्टार में आने वाले लोगो के वाहनो की पार्किंग की व्यवस्था तहसील के पीछे की गयी है।एसीपी ने कस्बे में हाइवे पर फलो समेत चाऊमीन,मेमोज का ठेला लगाने वाले दुकानदारो को भी नाले के ऊपर ठेले लगाने की हिदायत देते हुये नियमो को उल्लघंन करने पर जुर्माना लगाने की बात कही।पुलिस ने सुबह से शाम तक कस्बे में मुश्तैद रहकर नो एंट्री जोन में वाहनो को खड़ा नही होने दिया।एसीपी ने कस्बे के व्यापारियो से भी दुकानो के आगे सड़क पर अतिक्रमण ना करने की चेतावनी भी दी।एसीपी रजनीश वर्मा ने कस्बे की बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के क्षेत्रीय लोगो से भी कस्बे में खरीददारी समेत अन्य कामो के लिये आने पर सड़को की बजाय अपने वाहनो को पार्किंग में खड़ी करने की अपील की।

अधिवक्ताओ के वाहन पार्किंग में होगे खड़े….

एसीपी रजनीश वर्मा ने कस्बे को जाम के झाम से मुक्त करने के लिये मोहनलालगंज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कौशलेन्द्र शुक्ला व महामंत्री रामलखन समेत पदाधिकारियो के साथ बैठक कर अधिवक्ताओ के वाहनो को सड़को की बजाय पार्किंग में खड़ा कर कस्बे की बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने में मदद की अपील की।जिस पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष कौशलेन्द्र शुक्ला समेत पदाधिकारियो ने मुहिम में सहयोग का आश्वासन देते हुये अधिवक्ताओ के वाहन पार्किंग में खड़ा कराने का आश्वासन दिया।

अनियंत्रित पिकप ने आटो में मारी टक्कर,चालक समेत पांच स्कूली बच्चे घायल

निगोहां क्षेत्र के मस्तीपुर गांव निवासी अशोक ने बताया गुरूवार की सुबह साढे आठ बजे के करीब वो अपनी आटो से संत फ्रासिस स्कूल निगोहां में कक्षा ग्यारह में पढने वाले छात्र देवा,कक्षा सात की छात्रा स्वाती,कक्षा एक के छात्रा महिमा व कक्षा चार के छात्र अर्पित निवासीगण मस्तीपुर को स्कूल छोड़ने जा रहा था तभी बच्चो ने मोहनलालगंज के भावाखेड़ा गांव के पास स्थित एक दुकान से सामान लेने की जिद की जिसके बाद हाइवे किनारे आटो खड़ा कर बच्चो को दुकान में सामान दिलाने लगा तभी लखनऊ से रायबरेली की तरफ जा रहे तेज रफ्तार पिकप के नशे में धुत चालक ने आटो में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी,टक्कर लगते ही आटो अनियंत्रित होकर कुछ दूर पर खड़ी स्कार्पियो में पीछे से टकरा कर पलट गया।दुर्घटना कर भाग रहे पिकप चालक को ग्रामीणो ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया‌।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायल आटो चालक अशोक व चारो बच्चो को इलाज के लिये निजी अस्पताल लेकर गयी।जहां इलाज के बाद सभी को छुट्टी दे दी गयी।पुलिस दुर्घटना करने वाली पिकप को कब्जे में लेने के साथ ही चालक को हिरासत में लिया।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया दुर्घटना में चालक समेत बच्चो को मामुली चोटे आयी है,पिकप चालक का शांतिभंग में चालान किया गया।

दोस्त संग नौकरी के लिये निकला युवक हुआ लापता

निगोहां गांव निवासी मुस्कान ने बताया 27 नवम्बर को उसके पति सुल्तान को उसका दोस्त मनोज कुमार औरंगाबाद में नौकरी दिलाने की बात कहकर घर से ले गया था, 27 की रात में मनोज ने उसे फोन कर सूचना दी थी तुम्हारा पति सुल्तान चारबाग रेलवे स्टेशन से कही लापता हो गया है,जिसके बाद से परिजनो के साथ काफी खोजबीन के बाद भी लापता पति का कुछ भी नही पता चल सका।पीड़िता ने बताया कार्यवाही के चारबाग चौकी पुलिस से लेकर जीआरपी तक में लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की लेकिन गुमशुदगी नही दर्ज की गयी।गुरूवार को पीड़िता ने निगोहां पुलिस से शिकायत कर लापता पति को तलाशने की गुहार लगायी‌।जिसके बाद पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर लापता युवक की तलाश में जुट गयी है।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़िता की तहरीर पर जांच के बाद पति की गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस टीम को तलाश के लिये लगाया गया है।

रंजिश में मां-बेटियो को पीटा,मुकदमा दर्ज

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरनपुर मजरा बगहनखेड़ा गांव निवासी महिला सोनम ने बताया बीते बुद्ववार की सुबह उसकी बेटिया कुमकुम व अनुष्का भैसो को चार करने जा रही थी तभी पुरानी रंजिश को लेकर चन्द्रपाल अपने परिवार के साथ मिलकर बेटियों से गाली-गालौज करने लगा विरोध करने पर चन्द्रपाल ने अपने भाई राजेश व इन्द्रपाल व बेटो मोनू,भानू, पत्नी मीरा व बेटी सुरभी,पायल के साथ मिलकर बेटियों पर ईट गुम्मो से हमला कर बुरी तरह पिटाई कर दी,बेटियो की चीख पुकार सुनकर जब वो बचाने दौड़ी तो विपक्षियो ने उसकी भी पिटाई कर घायल कर दिया ओर जान से मारने की धमकी देते हुये आरोपी मौके से भाग निकले।एस आई वीर बहादुर दुबे ने बताया पीड़िता की तहरीर पर आरोपियो पर मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।

 सगे भाईयो ने युवती को पीटा,मुकदमा दर्ज

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के गौरा निवासी महिला प्रीति सिंह ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया बीते मगंलवार को हुये मामूली विवाद के बाद नाराज विपक्षी नीरज सिंह ने अपने सगे भाई धीरज सिंह के साथ मिलकर उसकी बेटी स्नेहा की बुरी तरह तरह से पिटाई कर दी,बेटी की चीख पुकार सुनकर जब वो दौड़ी तो आरोपी सगे भाई जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकलें।एसआई वीर बहादुर दुबे ने बताया पीड़िता की शिकायत पर आरोपी सगे भाईयों पर मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

 

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *