LUCKNOW:इटावा और बुलंदशहर में पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल

-दो अन्य गिरफ्तार, चोरी और लूट का माल हुआ बरामद

  • REPORT BY:AAJNATIONAL NEWS
    EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS

लखनऊ। यूपी के इटावा और बुलंदशहर जिले में पुलिस नें दो बदमाशों को घेरेबंदी के दौरान गोली मार कर घायल कर दिया। बदमाशों नें पुलिस टीम पर फायरिंग की थी। जिसके जबाब में पुलिस नें फायरिंग की। इस दौरान कई अन्य लोगो को लूट और चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया।

पुलिस के मुताबिक इटावा जिले के थाना जसवंतनगर पुलिस नें ग्राम धनुआ के पास बदमाशों की घेराबन्दी की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।पुलिस नें जबाबी कार्रवाई की तो बदमाश राजा उर्फ राजकमल घायल हो गया। पुलिस नें उसे गिरफ्तार किया।इसके आलावा पुलिस नें उसके साथी प्रबल प्रताप और अभिजीत को मदनपुरा मोड़ से गिरफ्तार किया।पकड़े गये बदमाशों के पास से लूट और चोरी की दो मोटर साइकिल और लूटा गया थैला और चोरी का एक मोबाइल फोन और अवैध तमंचा तथा जीवित व खोखा कारतूस बरामद हुये।पुलिस नें घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा ।पुलिस के मुताबिक थाना जसवंतनगर क्षेत्र में अज्ञात बदमाश नें लूट की घटना को अंजाम दिया था।जिसको लेकर थाना जसवंतनगर पर मुकदमा दर्ज हुआ था। गिरफ्तार बदमाशों के पास से बरामद मोटर साइकिल और मोबाइल तथा थैला लूट और चोरी की घटनाओं का है।

पुलिस के मुताबिक बुलन्दशहर जिले के थाना जहांगीरपुर पुलिस नें परौरी नहर चौराहा पर बदमाश की घेराबन्दी की तो बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम नें जबाबी कार्यवाही की तो कल्लू घायल हो गया। पुलिस नें उसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा और जीवित तथा खोखा कारतूस बरामद किया । घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।पुलिस नें बताया कि गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट के कई मुकदमे दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *