मोहनलालगंज:व्यापारी को पीट कर मौके से भाग निकला युवक,क्लिक करें और भी खबरें

-मुकदमा दर्ज कर पुलिस जाँच में जुटी 

  • REPORT BY:ANUPAM MISHRA ||AAJNATIONAL NEWS DEASK

लखनऊ।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के कुरौली निवासी मनीष कुमार साहू ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया बीते शनिवार को गोविंदपुर मोड़ पर वो अजान खरीद के लिये कांटा लगाये हुये था तभी मौके पर आये रवि निवासी दाऊदपुर आये बोले तुम्हारे तराजू में बैठकर मुझे अपना वजन चेक करना है जब मैने तराजू पर बैठने से मना कर दिया तो रवि आग बबूला हो गया ओर गाली-गालौज करते हुये व्यापारी मनीष की बुरी तरह पिटाई करने के बाद जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकला।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया पीड़ित की तहरीर पर मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने छात्र शिवकांत को किया सम्मानित

मोहनलालगंज के जैतीखेड़ा गांव निवासी किसान मुन्नालाल का बेटा शिवकांत काशीश्वर इंटर कॉलेज में कक्षा 12 का छात्र है.छात्र शिवकांत पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर प्रथम स्थान प्राप्त किया था।मगंलवार को लखनऊ के के डी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में भारत सरकार के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में उ०प्र० के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्र शिवकांत को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
शिवकांत ने बताया कि मुख्यमंत्री से प्रमाण पत्र पाकर वह बहुत खुश है, आगे भी मेहनत से पढ़ाई करके वह प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर अपने कालेज का नाम रोशन करेगा।कालेज के प्रधानाचार्य सत्यप्रकाश त्रिपाठी व क्रीडाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि विद्यालय परिवार द्वारा भी छात्र को पुरस्कृत किया जाएगा।

नालंदा इण्टरनेशनल एकेडमी में बाल मेले का हुआ आयोजन

मोहनलालगंज के जेल रोड पर स्थित नालंदा इण्टरनेशनल एकेडमी में मगंलवार को आर्ट क्राफ्ट व विज्ञान प्रदर्शनी एवं बाल मेले का आयोजन किया गया।बाल मेले का फीता काटकर शुभारम्भ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला व विशिष्ट अतिथि चेयरमैन प्रतिनिधि अजय पांडे ने प्रबंधक डा० रीता सिंह की मौजूदगी में किया।जिसके बाद अतिथियो ने मेले में बच्चो द्वारा लगायी गयी आर्ट क्राफ्ट व विज्ञान प्रदर्शनी के माडलो को देखकर सराहना की।बच्चों द्वारा निर्मित ‘माडल’ ‘मिट्टी की गुड़िया’ वामिका द्वारा निर्मित, ‘कागज की साइकिल’ अस्मिता सिंह द्वारा निर्मित ‘लकड़ी चम्मच का कमल’ शिवांशी शर्मा द्वारा निर्मित, ‘सोलर सिस्टम छत्रपाल शाहू एवं आर्यन कनौजिया द्वारा “दूषित जल का शुद्धीकरण” आदित्य सिंह द्वारा ‘चन्द्रयान-3’ शशांक द्वारा ‘डी०एनए० माडल’ सत्यम द्वारा ‘डायलिसिस’ रूपाली द्वारा ‘इण्डिया गेट’ इकरा बानो द्वारा निर्मित एवं ‘स्मार्ट सिटी छात्र छात्राओं द्वारा, रिंग खेल, टीम बिल्डिंग बनाना, ‘कैन्डिल खेल’ अतिथियो के लिये विशेष आकर्षण के केन्द्र रहे।प्रबंधक डा०रीता सिंह ने अतिथियो को पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह भेटकर स्वागत किया।इस मौके पर अभिभावको समेत सभी शिक्षक व छात्र-छात्राये मौजूद रही।

आयुष चिकित्सालय का तीसरा स्थापना दिवस:एमएलसी ने डाक्टरो व कर्मचारियो को किया सम्मानित

पीजीआई के कल्ली पश्चिम में स्थित 50 शैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय का तीसरा स्थापना दिवस मगंलवार को धूमधाम से मनाया गया।मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य उमेश द्विवेदी ने चिकित्सा अधीक्षक डा०संदीप कुमार शुक्ला की मौजूदगी में दीप प्रज्जवल कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।जिसके बाद मुख्य अतिथि ने डाक्टरो व कर्मचारियो को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।मुख्य अतिथि उमेश द्विवेदी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा आयुर्वेद व होम्योपैथी से हम सभी दूर होते जा रहे जिसका परिणाम है आज हर घर में कोई ना कोई बीमारी से पीड़ित है। कोरोना काल में पूरा विश्व आयुष का काढ़ा पीते दिखा। दुनिया आज पारम्परिक चिकित्सा पद्धति को अपना रही है।एमएलसी ने अपनी निधि से आयुष चिकित्सालय को 10लाख रूपये देने की घोषणा करते हुये कहा आगे भी जरूरत पड़ने पर अपनी निधि से सहयोग करेगे।चिकित्सा अधीक्षक डा०संदीप कुमार शुक्ला ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह भेट किया।इस मौके पर समाजसेवी सुभाष शुक्ला, चिकित्सा डाॅ सुशील त्रिपाठी,डाॅ आशुतोष शुक्ला,समाजसेविका रीना त्रिपाठी, डॉ प्रमोद सिंह,डॉ विकास शुक्ल, डॉ चंद्र कांत द्विवेदी समेत क्षेत्रीय लोग व सभी कर्मचारी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *