-पूरा देश उनके योगदान के प्रति कृतज्ञ: महापौर
-
REPORT BY:PREM SHARMA ||AAJNATIONAL NEWS DEASK
लखनऊ। नगर निगम की महापौर सुषमा खर्कवाल के प्रयासों से चौक स्थित कुड़िया घाट में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पं. अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा को स्थापित कराया गया। जिसका अनावरण रक्षामंत्री भारत सरकार राजनाथ सिंह एवंमुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया।इस अवसर पर सभी ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय पं. अटल बिहारी वाजपेयी जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर उनको नमन किया।
महापौर ने सभी को संबोधित कर कहा कि इस दिन को अटल बिहारी वाजपेयी की याद में सुशासन दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि आज 25 दिसंबर का यह दिन भारतीय राजनीति और भारतीय जनमानस के लिए एक तरह से सुशासन का अटल दिवस है।आज पूरा देश अपने भारत रत्न अटल को, उस आदर्श विभूति के रूप में याद कर रहा है, जिन्होंने अपनी सौम्यता, सहजता और सहृदयता से करोड़ों भारतीयों के मन में जगह बनाई। पूरा देश उनके योगदान के प्रति कृतज्ञ है और उनकी राजनीति के प्रति कृतार्थ है।स अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेन्द्र सिंह , उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक , पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा , सांसद बृजलाल , सदस्य विधान परिषद रामचन्द्र प्रधान , पवन सिंह चौहान , लाल जी निर्मल , मुकेश शर्मा , विधायक डॉ. नीरज बोर, योगेश शुक्ला, मनीष रावत, आशा मौर्य , सम्मानित पार्षद गण एवं पार्टी के पदाधिकारण कार्यकर्तागण एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
उत्पीडन से प्रभावित होगी एक मुश्त समाधान योजना
शांतिपूर्वक ध्यानाकर्षण कार्यक्रमों से क्षुब्ध प्रबन्धन बना रहा भय का वातावरण
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उप्र ने पॉवर कारपोरेशन प्रबन्धन द्वारा एक मुश्त समाधान योजना की समीक्षा के नाम पर बिजली अभियन्ताओं और कर्मचारियों पर वृहद स्तर पर की गयी उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियों की घोर निंदा की है। वृहद स्तर पर की जा रही उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियों से सरकार की एकमुश्त समाधान योजना की सफलता प्रभावित होगी और प्रदेश की बिजली व्यवस्था की गुणवत्ता पर भी प्रभाव पड़ने की संभावना है। विद्युत वितरण के निजीकरण पर तुले प्रबन्धन द्वारा निजीकरण के विरोध में कार्यालय समय के उपरांत चल रहे ध्यानाकर्षण कार्यक्रम से क्षुब्ध होकर वृहद स्तर पर उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियों से बिजली कर्मचारियों में काफी आक्रोश व्याप्त है।
संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि बिजली कर्मचारी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जनपदों में उपभोक्ताओं के लिए शुरू की गई एक मुश्त समाधान योजना की सफलता हेतु पूरे मनोयोग से प्रयास कर रहे है जबकि प्रबन्धन द्वारा वृहद स्तर पर की गयी कार्यवाहियों से बिजली कर्मचारियों के मनोबल पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।कल समीक्षा बैठक में कारपोरेशन प्रबन्धन द्वारा धरातल पर योजना की पूर्ण सफलता पर विचार विमर्श करने के बजाय डिस्काम प्रबन्धन को वृहद स्तर पर कार्यवाही किये जाने के कड़े निर्देश सीधे उनकी प्रबन्धन क्षमता पर सवाल उठाता है। संघर्ष समिति के पदाधिकारियों राजीव सिंह, जितेन्द्र सिंह गुर्जर, गिरीश पांडेय, महेन्द्र राय,सुहैल आबिद, पी.के.दीक्षित, राजेंद्र घिल्डियाल, चंद्र भूषण उपाध्याय, आर वाई शुक्ला, छोटेलाल दीक्षित, देवेन्द्र पाण्डेय, आर बी सिंह, राम कृपाल यादव, मो वसीम, मायाशंकर तिवारी, राम चरण सिंह, ने आज जारी बयान में कहा कि पॉवर कॉर्पाेरशन प्रबन्धन द्वारा एक मुश्त समाधान योजना की समीक्षा के नाम पर वृहद स्तर पर की जा रही उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियाँ अत्यंत ही निंदनीय है। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम निजीकरण के विरोध में कार्यालय समय के उपरांत किये जा रहे शांतिपूर्ण कार्यक्रमों से ऊर्जा प्रबन्धन क्षुब्ध है और भय का वातावरण बनाने के लिए अकारण वृहद स्तर पर उत्पीड़नात्मक कार्यवाही कर रहा है जिससे सरकार द्वारा लायी गयी एक मुश्त समाधान योजना की सफलता और राजस्व वसूली प्रभावित होगी, जबकि सभी बिजली कर्मियों द्वारा योजना को सफल बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है। संघर्ष समिति गोरखपुर, झांसी और प्रयागराज में होने वाली बिजली पंचायत में निजीकरण के प्रभावों और होने वाले सभी घोटालों को उजागर करेंगे। संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने पुनः कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पूरा विश्वास है। बिजली कर्मी उनके कुशल नेतृत्व में लगातार बिजली व्यवस्था सुधार में लगे हुए हैं और निजीकरण का निर्णय निरस्त किया जाये तो पूरी निष्ठा से प्रयास कर एक मुश्त समाधान योजना को सफल बनाने में पूर्ण मनोयोग से जुटे रह सके। आगामी बिजली पंचायतों को सफल बनाने के लिए केंद्रीय पदाधिकारीयों द्वारा जनपद देवरिया, गोरखपुर, बस्ती में जन जागरण अभियान चलाया गया।
कम राजस्व वसूली पर एक्सईएन मछली शहर निलम्बित
उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन के चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल की समीक्षा बैठक के बाद राजस्व वसूली में खराब प्रदर्शन करने वाले बिजलीकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। जौनपुर जिले में तैनात एक्सईन मछलीशहर राम सनेही को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया गया है। अभी और दर्जनों बिजलीकर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई किए जाने की तैयारी है।
मंगलवार को समीक्षा बैठक के दौरान चेयरमैन ने राजस्व वसूली तथा एकमुश्त समाधान योजना में लापरवाह कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने का आदेश प्रबंध निदेशकों को दिया था। निर्देश दिए कि प्रत्येक विद्युत वितरण कंपनी में खराब प्रदर्शन करने वाले एक अधीक्षण अभियंता और चार अधिशासी अभियंता के खिलाफ प्रबंध निदेशक कार्रवाई करें। मुख्य अभियंता के क्षेत्र में खराब प्रदर्शन के मामले में 40 कार्मिकों को चेतावनी देने का निर्देश दिया। चेयरमैन ने बिल वसूली के साथ ही एकमुश्त समाधान योजना की समीक्षा भी की। अधिकारियों से कहा कि बिजली बिल के एक-एक बकायेदार से संपर्क कर उनसे बकाया बिल जमा कराएं।