– किसान नाराज,सीएम जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत कर की कड़ी कार्रवाई की मांग
-
REPORT BY: AAJNATIONAL NEWS ||AAJNATIONAL NEWS DEASK
लखनऊ। इन दिनों किसान गेहूं फसल में यूरिया खाद के लिए समितियों के चक्कर लगा रहें है. निगोहां गांव स्थित खाद समिति में खाद लेने गए किसानों ने समिति के विक्रय मूल्य से अधिक मूल्य लेकर खाद दिए जाने और विरोध करने पर किसानो ने अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर कार्यवाही की मांग की। निगोहां खाद समिति में खाद लेने गए निगोहां के रामपुर गांव निवासी देवेंद्र बाजपेयी और वैभव यादव ने आरोप लगाया कि जब वह लोग खाद लेने गए तो वहाँ पर बैठे आंकिक विक्रेता योगेंद्र यादव ने उन लोगों से यूरिया खाद का सरकारी विक्रय मूल्य 266.50 रुपए प्रति बोरी की जगह 275 रुपए प्रति बोरी मूल्य लिया गया जब उन लोगों ने सचिव से 7 रुपये अधिक मूल्य लेने का विरोध किया तो आंकिक विक्रेता धमकाते हुए अभद्रता करने लगा किसानों ने बताया कि इस केंद्र के आंकिक विक्रेता योगेंद्र से पहले भी कई किसानों से झड़प हो चुकी है।
पीड़ित किसानों ने पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर कर कार्यवाही की मांग की।इस पर जब बात की तो आंकिक बिक्रेता
ने बताया कि वह 270 रुपए प्रति बोरी खाद किसानों को दी जा रही है जब पूंछा गया कि पैसे बढाकर क्यों ले रहे हो तो आंकिक विक्रेता ने कहा कि इतना बढाकर ही लिया जाता है।