मोहनलालगंज: पुलिस के हाफ एनकाउन्टर में दो बदमाश घायल,क्लिक करें और भी खबरें

-डैकेती व चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाॅश,छ:बदमाशो समेत ज्वैलर्स को गिरफ्तार कर भेजा जेल
-मोहनलालगंज,नगराम व निगोहां पुलिस व सर्विलांस की संयुक्त टीमो ने डैकेती व चोरी की घटनाओ को अजांम देने वाले छ: बदमाशो को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार,साढे चार लाख के जेवरात व नगदी की बरामद

  • REPORT BY:ANUPAM MISHRA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS

लखनऊ। नगराम और निगोहा थाने की पुलिस टीमों ने अपनी जांबाजी दिखाते हुए दो शातिर बदमाशों का हाफ  एनकाउन्टर कर उनके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है,बदमाशों के पास से असलहे कारतूस और लूट का माल बरामद किया है ।

डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने बताया कि मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के भेदुवा गांव में बीते 24-25मार्च की मध्यरात्रि किसान गंगाराम के घर सात बदमाश डैकेती डालने आये थे घर में घुसे बदमाशो की आहट पाकर परिजन जगे तो सभी उल्टे पांव जीने के रास्ते छत की तरफ भागे थे इस दौरान एक बदमाश की कमर में लगे तमंचे से फायर हो गया था और उसके पैर में गोली लगी थी,जिसके बाद घायल साथी को लेकर बदमाश उल्टे पांव भाग निकले थे।पीड़ित किसान की तहरीर पर अज्ञात बदमाशो पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की गयी तो 26 मार्च की सुबह गोपालखेड़ा गांव के पास रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला था। जिसे कब्जे में लेकर शिनाख्त करायी तो मृतक की पहचा‌न सुशील चौहान निवासी दम्मनपुर बेलवा थाना सकरन जनपद सीतापुर के रूप में हुयी थी और मृतक के ऊपर चोरी,डकैती समेत दर्जन भर से अधिक मुकदमें दर्ज पाये गये थे,जिसके बाद पुलिस टीमो ने जनपद सीतापुर के दम्मन बेलवा गांव पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की तो मृतक सुशील के गैंग साथियो रामचन्द्र उर्फ छोटू,कमलेश,शिब्बू उर्फ विकास निवासीगण दम्मन बेलवा व अभिलाख लोनिया,बाबूराम निवासीगण लहरपुर जनपद सीतापुर व झब्बू उर्फ सेठ निवासी जालिमपुर थाना तम्बौर जनपद सीतापुर के रूप पहचान हुयी थी,जिसके बाद से मोहनलालगंज पुलिस व सर्विलांस की टीमें बदमाशो की तलाश में जुटी हुयी थी,पुलिस ने सभी छ:बदमाशो पर 25-25हजार रूपये का ईनाम भी घोषित किया था।13अप्रैल की रात बदमाश रामचन्द्र उर्फ छोटू व कमलेश को पुलिस व सर्विलांस की सयुंक्त टीमो ने पुरनपुर जगंल के पास मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था।

डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने बताया कि  पुलिस फरार चारो बदमाशो की सरगर्मी से तलाश में जुट गयी थी,बीते सोमवार की देर रात चारो बदमाशो के निगोहां क्षेत्र के मीरकनगर में चोरी की घटना को अजांम देने के इरादे से आने की सूचना के बाद नगराम व निगोहां की सयुंक्त पुलिस टीमो ने नगराम मार्ग से मीरखनगर जाने वाली पटरी पर चेकिंग शुरू की तो दो बाइको पर सवार चार बदमाश मौके से भगाने लगे और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी जिसके बाद जबाबी फायरिंग में बदमाश झब्बू व बाबूराम के पैर में गोली लगी।उनके साथी अभिलाख व शिब्बू को दो अवैध तंमचो व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।पुलिस ने चोरी के जेवरात खरीदने वाले ज्वैलर्स सतीश सोनी निवासी जानकीपुरम को गिरफ्तार कर जेवरात बरामद किये।गिरफ्तार बदमाशो ने पुछताछ के दौरान नगराम,निगोहां व बछरावां थाना क्षेत्रो में कई चोरी की घटनाओ को अजांम देने की बात कबूली।पकड़े गये सभी बदमाश बहुत शातिर थे आधा दर्जन से अधिक जनपदो में जाकर गैंग के सदस्य डैकेती व चोरी की घटनाओ को अजांम देते थे।डीसीपी ने बताया गिरफ्तार छ:बदमाशो समेत ज्वैलर्स को बरामद माल के साथ न्यायालय में पेश किया गया,जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।

घायल साथी की मौत होने पर शव पुआल में था छिपाया…..

एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि बदमाशो ने किसान गंगाराम के घर डैकेती के प्रयास के दौरान अपने ही कमर में लगे तमंचे से गोली चलने से घायल सुशील चौहान को मौके से साथ लेकर नहर के रास्ते भागे बदमाशो ने मौत हो जाने पर गोपालखेड़ा गांव के पास पुआल में शव को छिपा दिया था।अगले दिन पैर में लगी गोली धारदार चाकू से निकालने के बाद घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिये शव को रेलवे ट्रैक पर फेक दिया था जिसके बाद शव कट गया था। लेकिन पहचान ना हो जाये इसके लिये दोबारा से शव को रेलवे ट्रैक पर रख दिया था जो ट्रेन गुजरने से क्षत विक्षत हो गया था।मृतक की बाइक व मोबाइल गेहूं के खेत में छिपा दिया था।

चड्ढी बनियान गिरोह की तरह घटनाओ को देते थे अजांम..

एडीसीपी अमित कुमावत ने बताया कि बदमाशो का चोरी व डैकेती करने का तरीका चड्ढी बनियान गिरोह की तरह था,एक दिन पहले गांवो में जाकर बाइक से रैकी करने के बाद घटना को अजांम देने जाते थे तो दो किलोमीटर दूर सूनसान स्थान पर बाइके खड़ी कर सारे कपड़े उतारकर रख देते थे ओर चड्ढी बनियान पहनकर व शरीर में चिकनाहट वाला तेल लगाकर व चेहरे को गमछे से ढक लेते थे ओर खेतो के रास्ते जाते थे,यही नही घटना को अजांम देने से पहले बदमाश चौकी व थाना कितनी दूर है पता कर लेते थे,एट्री व एक्जिट प्वाइंट तय कर लेते थे ओर चोरी व डैकेती की घटना को शुक्ल पक्ष की अधेंरी रात अजांम देते थे।

साढे चार लाख कीमत के जेवरात व नगदी की बरामद..

एसीपी रजनीश वर्मा की माने तो  बीते तीन दिनो में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार सातो बदमाशो के पास से सोने चांदी के साढे चार लाख कीमत के जेवरात व 21600रूपये की नगदी,चार अवैध तंमचे,चार अदद खोखा कारतूस,तीन जिंदा कारतूस,तीन बाइके,आलानकब लोहे की नुकीले  छड़ बरामद की गयी।

गैंग का पर्दाफाश करने वाली पुलिस व संर्विलास टीम को मिलेगा ईनाम..

डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बताया डैकेती व चोरी की घटनाओ को अजांम देने वाले गैंग का पर्दाफाश के सभी बदमाशो को गिरफ्तार करने वाले मोहनलालगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह,निगोहां थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी,नगराम थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी,अतिरिक्त निरीक्षक रामबाबू सिंह व एसएसआई यशवंत सिंह,उपनिरीक्षक साजिद अली,सजंय वर्मा,गुड्डू प्रसाद समेत पूरी पुलिस टीम व सर्विलांस टीमो को 25 हजार रूपये का ईनाम देने की घोषणा की।डीसीपी ने पुलिसकर्मियो की हौसला अफजाई भी की।

युवक ने किशोर से किया कुकर्म,आरोपी गिरफ्तार

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया उसके आठ वर्षीय बेटे को बीते रविवार को पड़ोसी जितेन्द्र बहला फुसलाकर अपने साथ गांव के बाहर एक बाग में ले जाकर कुकर्म किया,बेटे के शोर मचाने पर युवक ने उसकी पिटाई कर कपड़े फाड़ दिये।किसी तरह मौके से भाग कर घर पहुंचे बेटे ने परिजनो से पड़ोसी युवक की करतूतो के बारे में बताया।जिसके बाद परिजन पीड़ित बेटे के साथ कोतवाली पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये कार्यवाही की मांग की।अतिरिक्त इंस्पेक्टर रामबाबू सिंह ने पीड़ित पिता की तहरीर पर आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

 स्थानांतरित प्रभारी निरीक्षक को सम्मानित कर दी विदाई,नये का किया स्वागत

मोहनलालगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह का स्थांतरण थाना हसनगंज में प्रभारी निरीक्षक के पद पर हो गया है।मगंलवार को पुलिसकर्मियों ने कोतवाली परिसर में विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें भावपूर्ण थाने से विदाई दी।एसीपी रजनीश वर्मा व अतिरिक्त निरीक्षक रामबाबू सिंह समेत सभी पुलिसकर्मियों व क्षेत्रीय लोगो ने पुष्प गुच्छ देकर व शाॅल ओढाकर व स्मृतिचिंह भेटकर सम्मानित किया।नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह का पुष्छ गुच्छ देकर पुलिसकर्मियो ने स्वागत किया।अतिरिक्त निरीक्षक रामबाबू सिंह ने कहा कि प्रभारी निरीक्षक ने मातहत कर्मियों को बहुत कुछ सिखाया है।प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह ने कहा कि उन्हें जो सम्मान मिला है उनके जीवन की अमूल्य निधि है।उन्होंने अपने साढे चार माह के कार्यकाल के दौरान बिताए गये पलों को साझा किया।क्षेत्रवासियों के प्रति में आभार प्रकट करता हूँ।इस मौके पर इलाके के समाजसेवी समेत सभी उपनिरीक्षक व पुलिसकर्मी मौजू्द रहें।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *