-व्यापार मन्डल के जिलाध्यक्ष अनन्त अग्रवाल का आरोप,सरकार कर रही बिजली विभाग का निजीकरण की तैयारी
- REPORT BY:AJAY SINGH KUSHWAHA || EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS DEASK
इटावा। व्यापार मन्डल के जिलाध्यक्ष अनन्त अग्रवाल ने कहा कि सरकार बिजली विभाग का निजीकरण करने की तैयारी कर रही है। उपभोक्ताओं के यहां लगायें जा रहे स्मार्ट मीटर इसी बात का संकेत है।
व्यापारी नेता अनन्त अग्रवाल ने कहा कि जिन उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लग गये हैं उनके यहां रीडिंग लेने की व्यवस्था बिद्युत विभाग ने खत्म कर दी है अब केवल उपभोक्ता के मोबाइल पर बिजली उपभोग की धनराशि लिखकर आता है कि उपभोक्ता को इतनी रकम जमा करनी है, उन्होंने कहा कि उपभोक्ता के मोबाइल पर आये मैसेज से यह जानकारी नहीं कर सकता कि उसने एक माह में कितने यूनिट खर्च किये और कितना लोड खर्च हुआ,कितने अन्य चार्ज लगे यह पूरी जानकारी बिद्युत उपभोक्ता को नहीं दी जा रही,व्यापार मन्डल इस व्यवस्था का विरोध करता है।
अनन्त अग्रवाल ने आम उपभोक्ताओं के साथ छोटे-बड़े व्यापारियों से अपील की है कि आप सभी लोग अपने घरों व प्रतिष्ठानों पर तभी स्मार्ट मीटर लगवायें जब बिद्युत विभाग या तो पूर्व की तरह हर माह बिल भेजे या मोबाइल पर विस्तृत जानकारी कि उपभोक्ता ने कितनी यूनिट खर्च किये कितना लोड उपभोग किया तथा पिछली रीडिंग कितनी थी और बर्तमान में कितनी है की जानकारी देने का भरोसा दिलाये तब ही स्मार्ट मीटर लगवायें, उन्होंने कहा कि गलत रीडिंग का बिल भेजने पर उपभोक्ताओं को विभाग के कई कई चक्कर काटने पड़ते हैं और विभाग में बिल संशोधन का अधिकार रखने वाले अधिकारी या बाबू दफ्तर में बहुत कम समय के लिये बैठते हैं,उनके बारे में पता करने पर जानकारी मिलती है कि साहब चैकिंग पर गये है। उन्होंने कहा कि सरकार बिजली बिभाग का निजीकरण करने जा रही है हम स्वागत करते हैं लेकिन उपभोक्ताओं का शोषण रुकना चाहिऐ जो निरंतर होता आ रहा है।
ओवर स्पीडिंग करने वाले हो जायें अब सावधान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इटावा पुलिस तेज रफ्तार वाहनों का स्पीड रडार गन से चालान कर रही है ।गुरुवार को क्षेत्राधिकारी यातायात आयुषी सिंह के नेतृत्व में यातायात पुलिस टीम ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर तेज गति से वाहन चलाने वाले चालकों पर स्पीड रडार गन के माध्यम से कार्यवाही की जा रही है।उन्होंने बताया कि इटावा पुलिस का लक्ष्य वाहनों की गति को कम कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है। स्पीड रडार गन से दूर से वाहन की रफ्तार को कैच कर तय सीमा से अधिक स्पीड होने पर पास आने पर चालान की कार्रवाई कर दी जाती है,इससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी।यातायात नियमों का उल्लंघन कर तेज गति से दौड़ रहे वाहनों पर इटावा पुलिस द्वारा चालान की अब तेजी से कार्यवाही की जायेगी।
डीएम-एसएसपी पहुंचे केन्द्रीय कारागार का निरीक्षण करने
गुरुवार को जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार द्वारा केंद्रीय कारागार इटावा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा कैदियों की बैरिक,भोजनालय,चिकित्सालय आदि का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।इस दौरान जेल प्रशासन, पुलिस तथा प्रशासन के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
विधिक सेवा प्राधिकरण ने अधिकारों को लेकर लोगों को जागरूक किया
धरवार गांव के पंचायत घर में उपभोक्ता विवाद प्रतितोष व उपभोक्ताओं के अधिकारों के संबंध में लोगों को जागरूक करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में तहसीलदार दिलीप कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं को वस्तुओं पर एमआरपी व एक्सपायरी डेट का विशेष ध्यान रखना है, उन्होंने कहा गुणवत्ता परक उत्पादों को ही खरीदें। किसी भी प्रकार की शिकायत उपभोक्ता फोरम हेल्पलाइन नंबर 1800114000 पर दर्ज कराएं। जनपद स्तर पर उपभोक्ता फोरम में भी अपने वाद को प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने रेलवे दुर्घटना क्लेम की जानकारी भी दी।
सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम कुमार शाक्य ने उपभोक्ताओं के अधिकार बताए तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम संयोजक पीएलवी रामसुंदर दुबे ने उपभोक्ता मामलों में शिकायत या वाद दर्ज कराने की प्रक्रिया तथा प्रतितोष मिलने की जानकारी दी।इस दौरान लेखपाल जयपाल सिंह,प्रधान रामब्रेश यादव, पंचायत सहायक काजल यादव, पीएलवी राजेंद्र यादव,लालमन बाथम,ऋषभ पाठक,रोजगार सेवक यदुवीर सिंह,आशा कार्यकत्री अनीता देवी आदि मौजूद रहे।
सपा जिलाध्यक्ष ने जन समस्याओं को सुनकर अधिकारियों से की वार्ता
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य (बबलू) ने पार्टी कार्यालय पर बैठकर जन समस्याओं को सुना उसके बाद संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर उनका निराकरण कराया lइस मौके पर सपा जिला उपाध्यक्ष रवींद्र शुक्ला व आशीष राजपूत,जिला सचिव रमेश सिंह यादव,राज कुमार यादव,जिला मीडिया प्रभारी विकास गुप्ता बिक्की,जसवंतनगर ब्लाक अध्यक्ष रामवीर सिंह यादव, कमलेश यादव जिला अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ,अमित कठेरिया निवर्तमान राष्ट्रीय सचिव मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड,एड.राजू यादव प्रदेश सचिव शिक्षक सभा, दाताराम बघेल पूर्व अध्यक्ष मजदूर सभा,अंकुर यादव जिला सचिव मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे l
अन्नू गुप्ता को भाजपा जिलाअध्यक्ष बनाए जाने पर किया स्वागत
अन्नू गुप्ता को भाजपा का जिलाअध्यक्ष बनाए जाने पर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष दीपक गुप्ता ने अपनी टीम के साथ अन्नू गुप्ता का स्वागत करते हुए कहा कि जिलाअध्यक्ष का पद वैश्य समाज को दिया जाना भाजपा का ऐतिहासिक कदम है। इस नियुक्ति से जनपद का समस्त वैश्य समाज भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करेगा तथा स्वयं को गौरवान्वित महसूस करेगा।
उल्लेखनीय है कि नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री भी हैं। उनका स्वागत करने वालों में आंकाक्षा गुप्ता मंडल अध्यक्ष भारतीय उद्योग व्यापार मंडल,जिला उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल,मुकेश चौधरी,सुशील कुमार यादव,अमरनाथ गुप्ता, सर्वेश गुप्ता,मीडिया प्रभारी राजीव कुमार गुप्ता,जिला महामंत्री आकाश दीप जैन, कोषाध्यक्ष प्रशान्त दीक्षित,सचिव सुधांशु यादव,अमित गुप्ता,शहर अध्यक्ष रजत जैन,अनुज गुप्ता जसवंत नगर अध्यक्ष,जिला महिला अध्यक्ष रीना जैन, महामंत्री दीपिका गुप्ता,सुधा चौहान,राजीव कुमार शुक्ला व सुरेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।