-ग्राम प्रधान के चहेतों ने होलिका दहन की जमीन पर किया कब्जा,बंथरा थाना क्षेत्र के भटगवां पांडे गांव का मामला
-
REPORT BY:A.S.CHAUHAN || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ। होलिका दहन की जमीन पर अवैध कब्जा दबंगों द्वारा किए जाने से गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इस मामले में समय रहते हस्तक्षेप नहीं किया गया तो कोई बड़ा विवाद खड़ा हो सकता है।बंथरा थाना क्षेत्र में ग्राम सभा हुलास खेड़ा मजरा भटगवां पांडेय में कुछ मनबढ़ गांव के दबंग लोगों ने होली का दहन स्थल पर अवैध कब्जा कर लिया गया जिसको लेकर कई ग्रामीणों ने उप जिलाअधिकारी सरोजनीनगर को एक शिकायती पत्र देते हुए होलिका दहन स्थल को कब्जा मुक्त कराने और विवाद मुक्त होली लगवाने की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान की सह पर होली के लिए चिन्हित चार बिस्वा जमीन पर उनके अपने चहेते लोगों से अवैध अतिक्रमण कर रखा है, उस स्थान पर लकड़ी, ईंट जमा करके पशु बांध रहे हैं और घरों का गंदा पानी बहा रहे हैं, जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। बताया जाता है कि ग्रामीणों ने जब इसकी शिकायत ग्राम प्रधान से की तो उन्होंने कहा कि अतिक्रमण नहीं हटेगा जिसको जो कुछ करना है कर ले। बताते है कि बीते कई दशकों से सभी ग्रामीण एकत्रित होकर इस स्थान पर होलिका दहन करते चले आ रहे हैं और ग्रामीण जमीन के नक्शे में भी वह स्थान होलिका दहन स्थल के रूप में दर्ज है।लेखपाल अभिषेक गुप्ता ने बताया कि हमने मौके को देखा है पानी बह रहा है, कुछ लोग भैंस बांध रहे हैं हमने भैंस हटाने और ग्राम प्रधान से सफाई कराने के लिए कहा है।
जनहित व्यापार मंडल ने नौ सूत्री मांगों का थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
-समस्याओं का समाधान न होने पर 12 मार्च को व्यापारी सड़कों पर उतरेंगे
मंगलवार को उत्तर प्रदेश जनहित व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में कानपुर एक्सप्रेस वे के निर्माण में शामिल कंपनी पी एन सी एवं एन एच ए आई के द्वारा पैदा की गयी विसंगतियों व भ्रांतियों के निवारण के लिए नौ सूत्रीय ज्ञापन मंडलायुक्त को थाना प्रभारी थाना सरोजनीनगर राज देव प्रजापति के माध्यम से भेजा गया। जिसमें प्रशासन को अवगत कराया गया कि यदि 11/03/2025 तक नौ सूत्रीय मांगों को लेकर संबंधित अधिकारियों को बुला कर बैठक कर मांगों का निस्तारण न करने पर 12/03/2025 को स्कूटर इंडिया चौराहे से लेकर एयरपोर्ट चौराहे तक के सभी व्यापार मण्डल और जन सामान्य सड़कों पर उतर कर आक्रोश व्यक्त करेंगे। जिसमें मुख्य मांगे अधिग्रहण का एरिया, आम नगारिकों की सुरक्षा, मुआवजा, प्रत्येक बाजार में जलभराव, जगह जगह नालों का अधूरा निर्माण प्रमुख रूप से हैं।ज्ञापन देने वालों में सरोजनीनगर विधानसभा प्रभारी जितेंद्र कुमार हजेला, प्रदेश उपाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह, डॉ अवधेश कुमार सिंह, पूर्व पार्षद किशन दादा,गौरी व्यापार मंडल के अध्यक्ष दिलीप रावत, शान्ति नगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष रितेश सिंह चौहान, एयरपोर्ट व्यापार मंडल के अध्यक्ष पवन तिवारी, महामंत्री विजेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष शिवम्, उपाध्यक्ष राजेश कुमार दुबे,ज्वाला जी मंदिर की संरक्षक मीना यादव , गायत्री देवी, एवं सैकड़ों पदाधिकारी, व्यापारी और आम जनमानस मौजूद रहे।
औरंगजेब इतिहास का कलंक क्रूरता का पर्याय अबू आजमी के बयान- राजेश्वर
समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आज़मी द्वारा औरंगजेब के बचाव किए जाने पर भाजपा विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।सोशल मीडिया एक्स पर किए गए पोस्ट में विधायक डॉ. सिंह ने लिखा है कि, क्रूर औरंगजेब बचाव करना उन करोड़ों बलिदानियों का अपमान है, जिन्होंने धर्म, राष्ट्र और स्वाभिमान की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। सरोजनीनगर से भाजपा विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने अबू आज़मी के बयान की कड़ी निंदा करते हुए समाजवादी पार्टी से जवाब मांगा है कि क्या पार्टी भी औरंगजेब की कट्टरपंथी विचारधारा का समर्थन करती है?विधायक ने औरंगजेब को क्रूरतम शासक बताते हुए इतिहास का कलंक बताया औरंगजेब न केवल भारत के इतिहास में बल्कि संपूर्ण विश्व में क्रूरता, कट्टरता और विध्वंसक मानसिकता का प्रतीक रहा है। यह वही शासक था जिसने अपने पिता शाहजहां को कैद कर दिया। अपने ही भाई दारा शिकोह की हत्या करवाई। श्री काशी विश्वनाथ, सोमनाथ जैसे असंख्य हिंदू मंदिरों को ध्वस्त करवाया। हिंदू समाज पर जजिया कर लगाया और उनके पर्व-त्योहारों पर प्रतिबंध लगाया। गुरु तेग बहादुर जी का अमानवीय रूप से वध करवाया, गुरु गोबिंद सिंह जी के चारों साहिबजादों को निर्दयता से शहीद किया। छत्रपति संभाजी महाराज जी को यातनाओं के साथ क्रूरतापूर्वक मौत के घाट उतारा। ऐसे रक्तपिपासु शासक का बचाव करना हिंदू समाज की आस्था और बलिदानों का सीधा अपमान है।समाजवादी पार्टी पर सीधा हमला करते हुए डॉ. सिंह ने पूछा कि क्या हिंदू मंदिरों को तोड़ने वाला और जजिया कर लगाने वाला व्यक्ति सम्मानित हो सकता है, क्या अबू आज़मी का बयान समाजवादी पार्टी की आधिकारिक विचारधारा है यदि नहीं, तो समाजवादी पार्टी अबू आज़मी पर कार्यवाही क्यों नहीं कर रही?
चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर 30 करोड़ की पकड़ी गई ड्रग्स,थाईलैंड की महिला को 20 किलो ड्रग्स के साथ किया गिरफ्तार
सरोजनीनगर के चौधरी चरण सिंह अंतराष्ट्रीय एयर पोर्ट पर एक महिला यात्री को 20 किलो हाइड्रोपोनिक वीड यानी की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया है।जिसकी बाजारू कीमत 30 करोड़ रुपए बताई जा रही है।थाईलैंड की रहने वाली एक महिला बैंकाक से एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट आई एक्स 105 से मंगलवार की शाम सरोजनी नगर स्थित चौधरी चरण सिंह अंतराष्ट्रीय एयर पोर्ट पर पहुंची थी,जहां पर केंद्रीय खुफिया एजेंसी एन सी टी सी के इनपुट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों द्वारा बाइक की जांच की जा रही थी। तभी इसी दौरान बैग में मशीन लगते ही सायरन बजाना शुरू हो गया और अधिकारियों को कुछ मामला संदिग्ध लगा जांच पड़ताल की गई ।इस जांच के दौरान महिला पर आशंका जताई गई।इसी आशंका पर महिला को रोक कर जांच पड़ताल की गई ,इसी जांच पड़ताल में मामला उजागर हुआ और उसके पास से 20 किलो ड्रग्स बरामद हुई।जिसकी बाजारू कीमत 30 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
बंथरा में नशेड़ी की सहिजनपुर रेलवे फाटक पर मौत
बंथरा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति नशे की हालत में सुबह से रेलवे फाटक के पास टहल रहा था। जिनकी अचानक तबीयत बिगड़ी और रेलवे कर्मचारियों ने एम्बुलेंस बुलाई, मौके पर पहुंचे हरौनी चौकी प्रभारी ने उसे सरोजनीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया ,लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड दिया। मृतक मुलाही पुत्र कल्लू ग्राम सभा रसूलपुर मजरा भटगांव थाना बंथरा हरौनी के सहिजनपुर रेलवे फाटक के पास शराब के नशे में टहल रहा था। जिसको मौजूद रेलवे फाटक पर मौजूद रेलवे कर्मियों ने वहां से भगा दिया, कहीं ट्रेन की चपेट में ना आ जाए। उसके बाद अचानक शाम को जब लोगों ने देखा तो बदहवास अवस्था में पड़ा हुआ था। चौकी प्रभारी नीरज सिंह चंदेल ने बताया कि सहिजनपुर रेलवे फाटक पर मौजूद कर्मियों के अनुसार मृतक शराब के नशे में सुबह से यही टहल रहा था, जिसको डांट कर कर्मचारियों ने भगा दिया था और यहां से जाकर एक पेड़ के नीचे बैठ गया, शाम को जब लोगों ने देखा तो यह चुपचाप पड़ा हुआ था, एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया, परंतु उसकी मौत अस्पताल पहुंचने से पहले हो गई, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
टेंडर दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी का मुकदमा दर्ज
एक व्यक्ति से टेंडर आदि दिलाने के नाम पर जालसाज में लाखों रुपए हड़प लिए।जिसका मुकदमा सरोजनीनगर थाने पर पीड़ित ने दर्ज कराया है।अमित कुमार मिश्रा पुत्र ईश्वरी नारायण मिश्रा B- 1/121 विनीत खण्ड गोमती नगर लखनऊ ने बताया कि विवेक कुमार मिश्रा पुत्र स्व० महेश चन्द्र मिश्रा निवासी 1/138 विशेष खण्ड गोमती नगर लखनऊ मोबाइल नम्बर 945409496 से मेरी मुलाकात रजिस्ट्रार ऑफिस थाना बिजनौर हुई थी, विवेक कुमार मिश्रा उपरोक्त ने मुझसे कहा कि उसकी शासन प्रशासन में अच्छी पकड़ है तथा प्रदेश के अनेक मंत्रियों से डायरेक्ट सम्बन्ध है, वो मुझसे सरकारी विभागों में ठेकेदारी टेण्डर आदि का कार्य दिलवा देगा। अमित बताते हैं कि विपक्षी ने अपने विश्वास में लिया और टेंडर दिलाने आदि के नाम पर उसने मुझसे कुल 125000 रुपए (एक लाख पच्चीस हजार) अपने व अपनी पत्नी सीमा मिश्रा के खाते में लिया खास ट्रांजक्शन संलग्न है, और 280000 (दो लाख अस्सी हजार) नकद लिये, परन्तु काफी समय व्यतीत होने पर भी काम न होने पर जब मैंने ने विवेक मिश्रा से अपना रुपए कुल 405000/- वापस मांगा तो रोज कोई न कोई बहाना बताकर टालता रहा, और एक दिन जब मैंने उससे कहा कि यदि वह उसका रुपया वापस नही करेगा तो वो उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत कर देगा यह सुनकर विवेक कुमार मिश्रा भड़क गये और कहा कि मैंने तुम्हारा पैसा हड़प लिया है तथा लोगों का पैसा हडपना मेरी आदत है, न जाने कितने लोगो ने पहले भी मेरे ऊपर पुलिस में शिकायत की है, लेकिन पैसा किसी की वापस नही किया है, और जान जान से मार देने की धमकी दी, इस प्रकार विपक्षी ने बेईमानी धोखाधड़ी की नियत से मेरा मेहनत की कमाई हड़प लिया।
डी0सी0एम0 गाड़ी ने मारी ई रिक्शा को टक्कर,एक की मौत कई घायल
सोनू पुत्र कढ़िले रावत ग्राम सभा लोनहा थाना ने सरोजनीनगर थाने में मुकदमा लिखा है कि बीती 21 फरवरी को मैं अपना ई रिक्शा गाड़ी संख्या यूपी 32 एस एन 7052 में पाँच सवारियाँ ग्राम लोनहा से गौरी बाजार जा रहा था, पिपरसण्ड देशी शराब के ठेके के सामने पीछे से आ रही तेज गति से डी0सी0एम0 गाड़ी हमारे ई रिक्शा को टक्कर मार दिया जिसके कारण मेरा ई रिक्शा पलट गया। ई रिक्शा में बैठे यात्रियों को गंभीर चोटे आई थी ,हमारे दाएँ हाथ में चोट आई और कुछ यात्रियों को एम्बुलेंस के द्वारा केजीएमयू अस्पताल लेजाया गया था, जहाँ पर इलाज के दौरान एक यात्री मोनारा देवी पत्नी स्व0 अशोक कुमार रावत की मृत्यु हो गयी ।
कुलदीप के हत्या आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रंजीत पुत्र होरीलाल ग्राम सभा कटी बगिया मजरा सराय शहजादी थाना बंथरा थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था कि कटी बगिया स्थित देशी शराब ठेका के बगल मे चल रहे बिरयानी होटल के मालिक व कर्मचारियों द्वारा बीती 2 मार्च की देर रात्रि किसी बात को लेकर वादी के भाई के साथ मारपीट की थी जिससे भाई कुलदीप की मृत्यु हो गई। घटना करने में बल्ले बिरयानी होटल पर काम करने वाला कर्मचारी रामसेवक पुत्र रामेश्वर निवासी ग्राम भदेसुवा थाना मोहनलालगंज की भूमिका संदिग्ध पायी गयी। जिसके पश्चात टीम गठित कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु तलाश अभियान चलाया गया। बुधवार को थाना प्रभारी राम सिंह ने टीम द्वारा अभियुक्त रामसेवक पुत्र रामेश्वर उम्र करीब 40 वर्ष को बनी पुल के पास से समय करीब 8.20 बजे सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। मृतक कुलदीप और रामसेवक के बीच शराब पिलाने को लेकर विवाद हो गया था, कुलदीप को अभियुक्त रामसेवक ने पैर से उसके सीने में पेट पर तेज से प्रहार कर दिया था जिसकी वजह से कुलदीप की हड्डी पसली टूट गई और उसकी मौत हो गई थी। अभियुक्त मौके से फरार हो गया था।
बिजनौर पुलिस ने दो चोर पकड़े माल किया बरामद,चोरी की घटना में शामिल दो चोरों की तलाश जारी
बिजनौर थाना क्षेत्र के स्पर्श पैराडाइज रहीमाबाद में विवेक जोशी पुत्र श्री नारायण दत्त जोशी 41/212 मुन्नी लाल बिल्डिंग नरही थाना हजरतगंज जनपद लखनऊ के घर का अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़कर घर से दस हजार रुपये, दो सोने की अंगूठी, दो चांदी की अंगूठी, 43 इंच एलजी का टीवी व अन्य घरेलू सामान चोरी का गयी थी। जिस पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना मुकदमा लिखा गया था। बिजनौर थाने की पुलिस द्वारा बुधवार को बिजनौर ईदगाह के पास से दो चोर सुहैल अहमद पुत्र नफीस कटरा मोहल्ला कस्बा व थाना बिजनौर उम्र करीब 20 वर्ष तथा कृष्णा रावत पुत्र धर्मेन्द्र रावत निवासी जे०बी० स्कूल बिजनौर के पास कस्बा व थाना बिजनौर उम्र करीब 18 वर्ष के कब्जे से चोरी किए गये एल जी टीवी बरामद किया गया तथा शेष चोरी का सामान इनके साथी अमरेन्द्र रावत पुत्र रामशंकर रावत निवासी कमलापुर थाना बिजनौर उम्र 18 वर्ष व जैद पुत्र आफताब निवासी पटवारी मोहल्ला कस्बा व थाना बिजनौर उम्र 20 वर्ष के पास होना बता रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है। बरामद माल की शिनाख्त वादी मुकदमा द्वारा अपने चोरी गये टीवी होने के सम्बन्ध में की गयी।
हाईवे के किनारे खुला पड़ा नाला हादसे को दे रहा दावत
लखनऊ कानपुर हाईवे सड़क पर एलिवेटेड एक्सप्रेस-वे सड़क का निर्माण कार्य कर रही पीएनसी कंपनी के द्वारा नाले का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसको कई जगह पर आधा अधूरा छोड़ गया या फिर नाला तो बना दिया, लेकिन उसको बंद करना सही नहीं समझा,जिसके चलते इनमें आवारा घूम रहे मवेशी गिरकर लहूलुहान हो जाते हैं, यहां तक समय से जानकारी न होने पर ना निकाले जाने से मौत भी हो जाती है। इसके अलावा हाईवे सड़क पर दौड़ वाहनों को खुले पड़े नाले में गिर जाने का खतरा बना रहता है, फिर भी कोई ध्यान नहीं दे रहा है। बंथरा के कटी बगिया जुनाबगंज के बीच पिलर नंबर 205,206 के पास नाले कार्य पूरा नहीं किया गया। बताया जाता है कि खुले पड़े नाले में अक्सर धोखा खाकर वाहन गिरकर दुर्घटना ग्रस्त हो जातें हैं, आवारा मवेशी भी गिरकर चोटिल हो गए हैं, रात के अंधेरे में लोगों के भी गिर जाने का खतरा बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगभग दो महीने से खुले पड़े नाले को बंद करने की शुद्ध कोई नहीं ले रहा है, जबकि अब तक इसी वजह से कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, इसके बावजूद पूरा अमला लापरवाही कर रहा है, जिसका शिकार सड़क से निकलने वाले यात्री तथा यहां के लोग हो रहे हैं।
सरोजनीनगर में आठ मार्च को वॉलीबॉल प्रतियोगिता
सरोजनीनगर में सैनिक वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आठ मार्च किया जा रहा है, जिसका समापन 9 मार्च को होगा। इसकी जानकारी देते हुए टीम के कप्तान श्यामेंद्र सिंह चौहान (श्यामू) ने बताया कि 8 मार्च की सुबह 10 बजे वॉलीबॉल प्रतियोगिता क्लब का उदघाटन किया जाएगा और 9 मार्च की शाम 7 बजे पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम है, इसका आयोजन संजय सचान के द्वारा किया गया है।