-
REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमों मायावती ने कांग्रेस नेता उदित राज के बयानों की कड़ी निंदा करते हुए लोगों को सावधान रहने की अपील की है। मायावती ने उदित राज को बड़बोल/बिगड़ैल नेता बताया। बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने कांग्रेस नेता उदित राज के बयानों की कड़ी निंदा करते हुए लोगों को सावधान रहने की अपील की है। उन्होंने साथ ही कांशीराम जयंती मिशनरी भावना से मनाने की अपील की। मायावती ने उत्तराखंड में मदरसे सील करने पर भी टिप्पणी की। मायावती ने सोशल मीडिया पर लिखा कि बहुजन समाज’ के हित को समर्पित सामाजिक संगठनों द्वारा कांग्रेस के एक बड़बोल/बिगड़ैल नेता के बीएसपी पार्टी व मूवमेन्ट तथा उसके आयरन लेडी नेतृत्व के विरुद्ध टीका-टिप्पणी करने की तीव्र निन्दा व भर्तसना करके अपनी जागरुकता का परिचय देने का स्वागत। लोगों से भी सावधान रहने की अपील।
देहरादून में मदरसों पर कार्रवाई द्वेषपूर्ण व गैर-धर्मनिरपेक्ष: बसपा सुप्रीमो
बसपा सुप्रीमों मायावती ने उत्तराखंड सरकार के मदरसा सील करने के फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे द्वेषपूर्ण और गैर-धर्मनिरपेक्ष बताया है। मायावती ने कांग्रेस नेता उदित राज की टिप्पणी पर भी पलटवार किया है। उन्होंने बसपा कार्यकर्ताओं से कांशीराम की जयंती मनाने का आह्वान किया है। उनकी यह टिप्पणी देहरादून जिले में 15 मदरसों को सील किए जाने के बाद आई है। जिला प्रशासन ने उत्तराखंड मदरसा शिक्षा परिषद से पंजीकरण के बिना चल रहे मदरसों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया था। उत्तराखंड में 15 मदरसों को सील करने के बाद मायावती ने सरकार की आलोचना की। उन्होंने इसे द्वेषपूर्ण और गैर-धर्मनिरपेक्ष कदम बताया। मायावती ने सरकार से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले फैसलों से बचने की अपील की। देहरादून जिले में यह कार्रवाई उत्तराखंड मदरसा शिक्षा परिषद से पंजीकरण के बिना चल रहे मदरसों पर हुई। मायावती ने ‘एक्स’ पर लिखा, सरकार धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने वाली ऐसी द्वेषपूर्ण व गैर सेक्युलर कार्रवाईयों से जरूर बचे।