LUCKNOW_CRIME:होटल संचालक की सिर में गोली मारकर हत्या,क्लिक करें और भी खबरें

-चालक के साथ पीछे वाली सीट पर बैठा था मृतक पुलिस जांच में जुटी

  • REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK 

लखनऊ। बिजनौर इलाके में सोमवार रात चलती कार में गोली चलने से एक रेस्टोरेंट संचालक की मौत हो गयी। गोली उनके सिर में जा लगी। यह घटना तब हुई, जब वह ड्राइवर के साथ कानपुर की तरफ जा रहे थे। गोली चलने से इलाके में हड़कंप मच गया। वारदात के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।
पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से कानपुर के रहने वाले ४० वर्षीय जितेंद्र सिंह आशियाना में रहकर रेस्टोरेंट चलाते थे। सोमवार शाम वह अपने ड्राइवर के साथ कानपुर की तरफ जा रहे थे। ड्राइवर गाड़ी चला रहा था और वह पिछली सीट पर बैठे थे। सीआरपीएफ गेट नंबर एक के पास कार पहुंची ही थी कि तभी फायर हो गया। गोली जितेंद्र के सिर को फाड़ते हुए पार हो गयी। गोली की आवाज से चालक हड़बड़ा गया और उसने फौरन गाड़ी किनारे पार्क की। पीछे पलट कर देखा तो जितेंद्र लहूलुहान हालत में पड़े तड़प रहे थे। यह देख उसके होश उड़ गए। वहीं गोली की आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में घटनास्थल पर लोगों का जमावड़ा लग गया। लोगों ने फौरन पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में खून से लथपथ जितेंद्र को हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं। डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किए जाने पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया और मामले की जांच की जा रही है।

चोरी की दो मोटर साइकिलों के साथ युवक को किया गिरफतार भेजा जेल

उप निरीक्षक शिव राज सिंह अपने हमराही के साथ अविनाश चौरसिया के वास्ते चेकिंग कमर्शियल तिराहे पर कर रहा था ।तभी मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति चोटी की मोटर साइकिल लेकर एयर पोर्ट के सामने कैलाश बिहार ,गिन्दन खेड़ा की ओर जाने वाली सड़क पर किसी व्यक्ति का इंतजार कर रहा है ।यदि शीघ्र पहुंचेंगे तो वह मिल जाएगा।तभी इसी दौरान उप निरीक्षक यू टी सुरेंद्र कुमार यादव और सिपाही मृत्युंजय कुमार मौके पर पहुंचे ।एयर पोर्ट के सामने कैलाश बिहार , गिन्दन खेड़ा तिराहे के पास मोटर साइकिल पर बैठे व्यक्ति की ओर इशारा किया और कहा की यह वही व्यक्ति है । जैसे ही पुलिस कर्मी उसके पास पहुंचे तो वह सगबगा गया और भागनेवका प्रयास किया ।तभी पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ लिया और पूंछ ताछ में अपना नाम सुएब पुत्र शराफत अली निवासी बेहसा बताया ।व्यक्ति की जामा तलाश ली गई तो उसके पास कोई वस्तु नहीं मिली ।गाड़ी के कागजात मांगे तो नही दिखा सका ।मोटर साइकिल के नंबर का भौतिक परीक्षण किया तो नंबर किसी और गाड़ी का और नाम किसी और अरुण कुमार पांडे पुत्र सूर्य नाथ पांडे के नाम थी ।इस पर पुलिस ने पूंछा की यह कहा की है तो बताया की धनपतगंज सुल्तानपुर से चोरी किया था ।एक और मोटर साइकिल के बारे में बताया की वह एक झाड़ियों में छिपा हर रखा हु।जहा पर पुलिस पहुंची और मोटर साइकिल बरामद हुई ।वह भी किसी और के नाम थी और नंबर और गाड़ी भी किसी और के नाम थी ।जिसे सोहरा मऊ उन्नाव से चोरी किया था ।दोनो मोटर साइकिल बेंचने की फिराक में था ।जिसे आप ने पकड़ लिया।जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

नाना के घर पर रूका छात्र लापता गुमशुदगी दर्ज

आलमबाग थाना क्षेत्र में एक 17 वर्षीय छात्र के लापता होने का मामला सामने आया है। आशियाना के सेक्टर एल निवासी समर सिंह 7 मार्च को अपनी 11वीं कक्षा का आखिरी पेपर देने के बाद नाना के घर रुका था।समर के पिता साहब सिंह ने बताया कि उनका बेटा बीमार चल रहा है और इलाज भी करा रहा है। समर ने शनिवार शाम करीब 5:45 बजे अपनी बहन से फोन पर बात की थी। उसने घर आने की बात कही थी। नाना का घर पीआरडी ग्राउंड के पास बड़ा बरहा आनंद नगर में स्थित है। परिवार ने जब देर तक समर घर नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश शुरू की। आसपास और रिश्तेदारों के यहां भी खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों ने आलमबाग कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

समिट बिल्डिंग में मारपीट बार मैनेजर और बाउंसर पर मुकदमा दर्ज

विभूतिखंड स्थित चर्चित समिट बिल्डिंग के ब्लैक ब्रू बार में केजीएमयू के डॉ. ऋषभ और उनके साथी के साथ मारपीट हुई। डॉक्टर का आरोप है कि मारपीट के दौरान उनकी कीमती घड़ी और चश्मा गिर गया।उन्होंने मैनेजर पर बाउंसर के साथ मिलकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए विभूतिखंड थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। उत्तराखंड अल्मोड़ा निवासी केजीएमयू के डॉ. ऋषभ तिवारी ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात में अपने दोस्त राहुल सैनी के साथ विभूतिखंड स्थित समिट बिल्डिंग स्थित ब्लैक ब्रू बार गए थे। जहां रात करीब 10 करीब बजे बार में तैनात बाउंसर अभद्रता करने लगा। विरोध पर बाउंसर के साथ मिलकर बार के मैनेजर सुजीत ने उनकी और दोस्त राहुल की पिटाई कर दी। छीना झपटी में उनकी घड़ी और चश्मा भी गिर गया। वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर उनको बचाया। विभूतिखंड इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह के मुताबिक डॉ. ऋषभ की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

यूपी एसटीएफ ने तीन सॉल्वर पकड दूसरे की जगह दे रहे थे परिक्षा

यूपी एसटीएफ ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के ग्रुप डी भर्ती की मुख्य परीक्षा के दौरान तीन सॉल्वर पकड़े हैं। परीक्षा में नकल को लेकर एक अभ्यर्थी भी गिरफ्तार किया गया है। 9 मार्च को लखनऊ के कई सेंटर्स में परीक्षा चल रही थी। एसटीएफ ने दो लोगों को चिनहट और दो को गोमतीनगर विस्तार थाना क्षेत्र स्थित स्कूल से पकड़ा है।यूपी एसटीएफ के मुताबिक, फिरोजाबाद रसूलपुर निवासी वेदप्रकाश सिंह, आनंदीपुर निवासी रिंकू गुज्जर, मथुरा के मिश्री थाना राया निवासी हरेंद्र और राजस्थान भरतपुर निवासी बनवासी को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से चार प्रवेश पत्र, एक मोबाइल फोन, दो मास्टर प्लान चार्ट आदि मिले हैं। यह लोग चिनहट स्थित प्रज्ञा बालिका इंटर कॉलेज और गोमतीनगर विस्तार स्थित लोएला इंटरनेशनल स्कूल भरवारा से पकड़े गए हैं। पूछताछ में वेद प्रकाश ने बताया कि वह प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग चलाता है और खुद भी परीक्षा देता है। वह कोचिंग में आने वाले अभ्यर्थियों को पास कराने का प्रलोभन देकर उनके स्थान पर बैठकर परीक्षा भी दे चुका है। इसी दौरान इसकी मुलाकात परीक्षा की तैयारी करने वाले रिंकू गुज्जर से हुई। रिंकू गुज्जर लेखपाल की भर्ती परीक्षा में आवेदन किया था। रिंकू के स्थान पर वेद ने परीक्षा दी थी। इसी तरह ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा में भी रिंकू के स्थान पर वह परीक्षा दे रहा था। रिंकू को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं रिंकू के कहने पर उसके चचेरे भाई सोमेंद्र सिंह और उसके दोस्त तरुण चाहर की जगह सॉल्वर की व्यवस्था की। जिनकी जगह पर हरेंद्र और बनवारी परीक्षा दे रहे थे।

बर्थडे पार्टी में जमकर मारपीट और चाकूबाजी

लखनऊ के महानगर इलाके में रविवार देर रात बर्थ-डे पार्टी में गाली-गलौज के बाद मारपीट शुरू हो गई। कुछ लोग छत से ईंट फेंकने लगे। नीचे उतरकर आए लोगों को खदेड़-खदेड़कर चाकू मारना शुरू कर दिया। घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हमलावर पक्ष के तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की भी कोशिश की गई। हमले में महिलाओं और बच्चों ने टेबल के नीचे छिपकर जान बचाई।
महानगर स्थित बीरबल साहनी मार्ग शिवधाम बस्ती के सोनू रावत हैदराबाद में नौकरी करते हैं। रविवार को उन्होंने घर में बेटे के जन्मदिन की पार्टी रखी थी। उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि पार्टी में मोहल्ले के कई लोगों सहित रिश्तेदार आए थे। कार्यक्रम के दौरान पड़ोसी सब्बीर और उनके बेटे अमन ने छत से गाली-गलौज शुरू कर दी। मना किया गया तो छत से ईंट चलानी शुरू कर दी। घटना से टेंट में भगदड़ मच गई। बर्थडे पार्टी चल रही थी। पड़ोसियों के विरोधियों को भी निमंत्रण था जिसे देखकर पड़ोसियों ने पहले गाली दी। लोगों के ऊपर ईंट बरसाने लगे।बर्थडे पार्टी चल रही थी। सोनू ने बताया कि एक ईंट उन्हें लगी जिससे सिर फट गया। सब्बीर, अमन, अरमान, छोटू, सलमान समेत कई अन्य लोग पहुंचे और सांप्रदायिक नारेबाजी करने लगे। उनके हाथ में चाकू और लाठी-डंडे थे। कुर्सियां पलटाते हुए हमला कर दिया। सारा सामान फेंकने लगे। दबंगों की हरकत देख महिलाएं और बच्चे मेज के नीचे छुप गए। हमलावर जो भी सामने आए उस पर चाकू से हमला कर देते थे। हमले में मोनू और विजय के भी सिर फट गए। घबराए लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके से पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सोनू ने बताया कि सब्बीर का पड़ोसी विक्की कनौजिया से लंबे समय से विवाद चल रहा है। विक्की को भी पार्टी में बुलाया। उसे देखते ही आरोपियों ने ऐसा किया। इंस्पेक्टर महानगर अखिलेश मिश्रा ने बताया कि सोनू रावत की तहरीर पर हमलावरों के खिलाफ मारपीट, बलवा, एससीएसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सब्बीर, शाहिद समेत तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

आईटी चौराहे से नहीं जा सकेंगे हजरतगंज
-सुबह 6 बजे से 16 रास्तों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

वीआईपी कार्यक्रमों के चलते सोमवार को हजरतगंज इलाके के कई रास्तों पर ट्रैफिक संचालन पर प्रतिबंध रहेगा। ट्रैफिक विभाग ने सुबह छह बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक 16 रास्तों का ट्रैफिक डायवर्जन किया है। इमरजेंसी होने पर प्रतिबंधित मार्ग से स्कूली वाहन, ऐंबुलेंस, फायर विभाग के वाहन और शव वाहन गुजर सकेंगे। इसके लिए ट्रैफिक के कंट्रोल रूम नंबर 9454405155 से संपर्क कर सकते हैं।
आईटी चौराहे से वाहन हजरतगंज के बजाय निशातगंज, गोल मार्केट, पीएसी मुख्यालय तिराहा, नया सर्वोदय नगर पुल होकर गुजर सकेंगे।
हनुमान सेतु तिराहा से वाहन हजरतगंज के बजाय हनुमान सेतु तिराहा, सुशीला स्मृतिका, पेपर मिल, आर0आर0 बंधा, संकल्प वाटिका, वैकुण्ठधाम, 1090 चौराहा होकर गुजर सकेंगे।

पेपर मिल तिराहा से वाहन हजरतगंज के बजाय पेपर मिल तिराहा से आर0आर0 बंधा होकर गुजर सकेंगे। पेपरमिल तिराहा से वाहन हजरतगंज के बजाय संकल्प वाटिका तिराहा, बैकुंठ धाम, पीएनटी बालू अड्डा, 1090 चौराहा होकर गुजर सकेंगे। निशातगंज से वाहन हजरतगंज के बजाय सिकन्दरबाग चौराहे, यूपी टेक चौराहा, चिरैयाझील तिराहा होकर गुजर सकेंगे।
सहारागंज से वाहन डनलप तिराहे के बजाय सप्रू मार्ग तिराहा, सिकन्दरबाग चौराहा होकर गुजर सकेंगे। चौक, टीले वाली मस्जिद से वाहन हजरतगंज के बजाय डालीगंज पुल तिराहा, इक्का तांगा स्टैण्ड, नदवा बंधा रोड, आईटी चौराहा होकर गुजर सकेंगे। डालीगंज पुल तिराहा से वाहन हजरतगंज के बजाय क्लार्क अवध तिराहा से चिरैया झील, सिकन्दरबाग होकर गुजर सकेंगे। कैसरबाग से वाहन हजरतगंज के बजाय सुभाष चौराहा, क्लार्क अवध तिराहा, चिरैया झील, सिकन्दरबाग होकर गुजर सकेंगे। चिरैयाझील से के0डी0 सिंह स्टेडियम तिराहा एवं चिरैया झील तिराहा से हिन्दी संस्थान तिराहा की ओर वाहन संचालन पर प्रतिबंध रहेगा।

चारबाग से वाहन हजरतगंज के बजाय रॉयल होटल तिराहा से सिसेंडी तिराहा, लाल बहादुर शास्त्री तिराहा, लालबत्ती, सुपरमार्केट तिराहा से कैसरबाग अशोकलाट चौराहा होकर गुजर सकेंगे।1090 चौराहा से वाहन हजरतगंज के बजाय बंदरियाबाग चौराहा, लालबत्ती चौराहा, एनेक्सी चौराहा, सिसेंडी तिराहा, रॉयल होटल या कैण्ट होकर गुजर सकेंगे। लालबाग नॉवल्टी चौराहा से वाहन हजरतगंज के बजाय लालबाग चौराहा, नूर मंजिल तिराहा, कैसरबाग अशोकलाट चौराहा, सुभाष चौराहा होकर गुजर सकेंगे। पार्क रोड चौराहा से वाहन हजरतगंज के बजाय डीएसओ चौराहा, सिसेंडी तिराहा होकर गुजर सकेंगे। डीएसओ चौराहा, कैपिटल तिराहे, सप्रू मार्ग तिराहा, श्रीराम टॉवर तिराहा ,नवल किशोर रोड तिराहा से हजरतगंज की ओर वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध रहेगा। अहिमामऊ अंडरपास चौराहे से रोडवेज बसें अर्जुनगंज बाजार के बजाय शहीद पथ होकर गुजर सकेंगी।

जालसाजों ने मोबाइल गायब कर निकाले 2.62 लाख रुपए

सआदतगंज में युवक का मोबाइल फोन चुराकर 14 बार में दो लाख 62 हजार रुपए निकाल लिए गए। युवक का मोबाइल प्रयागराज महाकुंभ में गायब हुआ था। नंबर बंद करवाने के बाद भी जालसाजों ने 4 दिन में यूपीआई के जरिए पैसे निकाल लिए। पुलिस मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच कर रही है।
अंबरगंज सआदतगंज निवासी अरुणकुमार यादव 26 फरवरी को प्रयागराज कुंभ में स्नान करने गए थे। उनका कहना है कि सिविल लाइंस बस स्टैंड के पास सुबह करीब 9:30 से 10:30 बजे के बीच किसी ने उनका फोन गायब कर दिया। उस मोबाइल में दो सिम लगे थे। जो नंबर बैंक व आधार से लिंक थे। फोन गायब होने के बाद उन्होंने उसी दिन अपने दोनों मोबाइल नंबर बंद करवा दिया। लखनऊ आकर स्टेटमेंट देखा तो 26 फरवरी से 1 मार्च के बीच में 14 बार में दो लाख 62 हजार 362 रुपए गायब मिले। जालसाजों ने इन रुपए को यूपीआई के जरिए निकाला था। पीड़ित ने सआदतगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर सआदतगंज का कहना है कि केस दर्ज करके जांच की जा रही है।

रोड एक्सीडेंट में बैंककर्मी महिला की दर्दनाक मौत
-आईटी चौराहे के पास तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, लेडी ड्राइवर हिरासत में

आईटी चौराहे पर तेज रफ्तार कार चालक ने महिला बैंककर्मी को कुचल दिया। महिला गंभीर रूप घायल हो गई। उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
फतेहपुर की रहने वाली कशिश सोनी (25) आरबीएल बैंक में नौकरी करती थीं। लखनऊ के इंदिरा नगर में किराए के मकान में रहती थी। सोमवार दोपहर करीब 3:30 बजे आॅफिस से लौट रही थी। आईटी चौराहे के पास तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इंस्पेक्टर महानगर का कहना है कि कार महिला चला रही थी। चालक को हिरासत में लिया गया।

नकली शराब बेचने वाला गिरफ्तार

नकली शराब बेचने वाला गिरफ्तार हुआ है। खाली बोतलों पर ब्रांडों के फर्जी होलमार्क और स्टीकर लगाकर खुद की बनाई शराब बेचता था। होली पर करीब 2.5 लाख रुपए की शराब बेचने की तैयारी थी। उसे सोमवार को चेकिंग के दौरान ठाकुरगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
इंस्पेक्टर ठाकुरगंज ने बताया कि रविवार को पुलिस टीम होली के त्योहार को देखते हुए चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि मरीमाता मंदिर के पास एक व्यक्ति अपने घर में अन्य प्रदेशों की अवैध शराब खाली बोतलों में अलग-अलग कंपनी के स्टीकर और फर्जी होलमार्क लगाकर बेच रहा है। ढक्कन पर क्यूआर कोड लगाकर असली शराब के तौर पर हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने छापा मारकर 22 पेटी अवैध व मिलावटी शराब बरामद की। मौके से 4 बोरी अलग-अलग ब्रांडों की शराब की खाली बोतल और ढक्कन बरामद किए। इसके बाद ही फर्जी होलमार्क व क्यूआर कोड भी मिले। पूछताछ में आरोपी की पहचान एकता नगर बरौरा हुसैनबाड़ी ठाकुरगंज निवासी अनिल सिंह (35) पुत्र चेतराम के रुप में हुई। आरोपी अनिल ने बताया कि गैर प्रदेशों से शराब की तस्करी करके लखनऊ लाता। यहां पर अलग-अलग ब्रांडों की खाली बोतलों में मिलावटी शराब भरकर नकली होलमार्क स्टीकर और ढक्कन पर क्यूआर कोड लगाता। इसके बाद बिना लाइसेंस के बाजार से थोड़ा कम रेट में बेच देता। आरोपी इसके पहले भी जुआं अधिनियम व अन्य मामलों में जेल जा चुका है। 7 बैग में 257 बोतल 111अउए ब्रांड चंडीगढ़ व्हिस्की
दो बैग में 62 बोतल बाम्बे स्पेशल विस्की 1 बैग में 82 क्वार्टर ब्रांड ओल्ड मोंक  एक पेटी 8 बोतल ब्रांड नैना  रम एक पेटी 18 क्वार्टर ब्रांड आईकोनिक वाइट एक पेटी 18 क्वार्टर ब्रांड बी-7 एक पेटी 20 हॉफ ब्रांड 8 पीएम गोल्ड दो पेटी 46 हॉफ ब्रांड इम्पीरियल ब्लू एक पेटी 22 हॉफ ब्रांड आइकोनिक एक पेटी 48 क्वार्टर ब्रांड मैक डावल एक बोरी 71 क्वार्टर ब्रांड इम्पीरियल ब्लू एक पेटी 11 क्वार्टर ब्रांड मैंक डावल बरामद।

आमने सामने भिड़ी बाइकें एक युवक की मौत

लखनऊ के वजीरगंज इलाके में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक अपने दोस्त के साथ सुशांत गोल्फ सिटी इलाके से बाइक से लौट रहा था। तभी हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
ठाकुर गंज थाना क्षेत्र के शीश महल का रहने वाले सैफ अब्बास (23) पुत्र मोहम्मद अली समीर प्राइवेट जॉब करता था। भाई शानू ने बताया कि रविवार को अपने दोस्त जामिन के साथ बाइक से किसी काम से सुशांत गोल्फ सिटी गए थे। वहां से वापस लौटते समय रकाब गंज चौराहे के पास उनकी बाइक एक तेज रफ्तार दो पहिया गाड़ी से टकरा गई। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद परिजनों को सूचना दी। परिजनों को पहुंचने से पहले इलाज के दौरान सैफ की मौत हो गई। वहीं जामिन को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस को अभी कोई शिकायत नहीं मिली है। मृतक के परिवार में पिता मोहम्मद अली समीर, मां नसरीन, बहन खुशनुमा, भाई शानू और असद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *