LUCKNOW_CRIME:कानपुर आर्डिनेंस फैक्ट्री का जूनियर वर्क्स मैनेजर गिरफ्तार,क्लिक करें और भी खबरें

-एटीएस नें किया खुलासा,पाकिस्तानी एजेंट नेहा शर्मा को भेजता था गोपनीय सूचनाएं
-आर्डिनेंस फैक्ट्री हजरतपुर फिरोजाबाद में कार्यरत रविन्द्र कुमार से जुड़े है आरोपी के तार

  • REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ। आर्डिनेंस फैक्ट्री कानपुर की गोपनीय सूचनाएं सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को भेजने वाले आरोपी कुमार विकास को यूपी एटीएस नें कानपुर से गिरफ्तार किया है।कुमार विकास कानपुर आॅर्डिनेंस फैक्ट्री में जूनियर वर्क्स मैनेजर के पद पर तैनात है।
एटीएस के मुताबिक बीती तेरह मार्च को आॅर्डिनेंस फैक्ट्री हजरतपुर फिरोजाबाद में कार्यरत रविन्द्र कुमार को एटीएस उत्तर प्रदेश नें गिरफ्तार था। रविंद्र कुमार कथित पाकिस्तानी एजेंट नेहा शर्मा के साथ षड्यंत्र कर आॅर्डिनेंस फैक्ट्री की गोपनीय एवं महत्वपूर्ण संवेदनशील सूचनायें दस्तावेज साझा करता था। इसी क्रम में एटीएस उत्तर प्रदेश को जानकारी मिली थी कि कथित पाकिस्तानी एजेंट नेहा शर्मा से आॅर्डिनेंस फैक्ट्री, कानपुर में कार्यरत कुमार विकास भी जुड़ा है और आॅर्डिनेंस फैक्ट्री की गोपनीय सूचनायें व दस्तावेज वाट्सएप के जरिए कथित पाकिस्तानी एजेंट को उपलब्ध करा रहा है।जानकारी की गहनता से जाँच करने के बाद एटीएस को पता चला कि कुमार विकास  निवासी-ग्राम व पोस्ट- शाहजहाँपुर, थाना सट्टी, जनपद कानपुर देहात वह वर्तमान समय में सी -131 न्यू हाईवेसिटी, नारामऊ थाना बिळूर, जनपद नगर में रह रहा है। यह कानपुर आॅर्डिनेंस फैक्ट्री में जूनियर वर्क्स मैनेजर के पद पर नियुक्त है।जनवरी 2025 में कथित पाकिस्तानी एजेंट नेहा शर्मा से फेसबुक के माध्यम से सम्पर्क में आया। एटीएस की माने तो कथित पाकिस्तानी एजेंट नेहा शर्मा नें खुद को भारत हैवी इलेक्ट्रानिक लिमिटेड  में कार्य करना बताकर व्हाट्सऐप मैसेंजर पर बातचीत कर मोबाइल नम्बर साझा किये गये। कुमार विकास नें  पाकिस्तानी कथित एजेंट नेहा शर्मा से गोपनीय रूप से वार्ता करने के लिए लूडो ऐप का इस्तेमाल करता था। कथित एजेंट के कहने पर पैसों के लालच में कुमार विकास नें  आर्डिनेन्स फैक्ट्री के डाक्यूमेण्ट्स, उपकरणों व निर्माण होने वाले गोला बारूद कानपुर के कर्मचारियों की अटेन्डेन्स शीट और आॅर्डिनेंस फैक्ट्री कानपुर के अन्दर मशीनें व आॅर्डिनेंस फैक्ट्री कानपुर की प्रोडक्शन सम्बन्धी चार्ट की फोटो व महत्वपूर्ण गोपनीय सूचनाए कथित पाकिस्तानी एजेंट नेहा शर्मा को भेजी था एटीएस के मुताबिक कुमार विकास नें आपराधिक षड्यंत्र के तहत सूचनाएं कथित पाकिस्तानी एजेंट नेहा शर्मा को साझा की है।जिनका प्रयोग भारत देश की एकता व अखण्डता एवं संप्रभुता को प्रतिकूल रूप से प्रभावित कर सकता है। एटीएस नें बताया कि आरोपी का यह कदम देश में अस्थिरता उत्पन्न कर सकता है। जिसको लेकर थाना एटीएस लखनऊ पर में धारा-148 बीएनएस व 3/4/5 शासकीय गोपनीयता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की  कानपुर से गिरफ्तारी कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

मकान का ताला तोड़कर दस लाख कीमत के जेवरात चोरी

थाना मड़ियांव क्षेत्र के फैजुल्लागंज में 14 मार्च को  पूरा परिवार वैष्णो देवी दर्शन करने जम्मू कश्मीर गया था।मंगलवार शाम को जब घर लौटा तो पता चला कि चोर जेवर ,मोबाइल नगदी सहित लगभग 10 लाख का सामान चोरी कर ले गए।
अमित श्रीवास्तव (30) पुत्र स्व० वेद प्रकाश श्रीवास्तव पत्नी और तीन बच्चों के सात निवासी 613/016, सन्त कबीर नगर कालोनी, फैज्जुलागंज, लखनऊ के रहने वाला है। अमित श्रीवास्तव सरकारी नौकरी करते है। अमित ने बताया कि  14 मार्च को पूरे परिवार के साथ माता वैष्णव देवी के मंदिर हेतु जम्मू कश्मीर दर्शन करने गये थे और मंगलवार को शाम 5:30 बजे  घर लौटा तोदेखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ था अंदर गए तो पता चला कि मेरे घर में चोरी हो चुकी थी । चोरी में घर में रखा जेवर, रूपया और एक सैमसंग मोबाइल चोर चोरी कर ले गए । जिसमें लगभग सात लाख के जेवर लगभग एक लाख अस्सी हजार नगद और मोबाइल की कीमत लगभग एक लाख चौसठ हजार की कीमत का था । मड़ियांव थाना प्रभारी शिवानंद मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर उचित कार्यवाही की जा रही है।

चौकी इंचार्ज व पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाला बदमाश मुठभेड़ में घायल

यूपी के बरेली जिले में पुलिस नें बुधवार को एक एनकांउटर किया है।पुलिस नें  चौकी इंचार्ज और पुलिस टीम पर फायरिंग कर भाग रहे बदमाश की घेरेबंदी कर बारादरी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश पैर में गोली लगनें से घायल हुआ है।पुलिस नें  उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।पकड़े गये बदमाश के विरुद्ध अलग-अलग थानों में आठ मुकदमे दर्ज बताये गये हैं।पुलिस की माने तो मॉडल टाउन और कांकरटोला चौकी इंचार्ज बीती रात चेकिंग कर रहे थे।तभी बाइक सवार युवक को पुलिस ने रोका तो उसने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग की तो बदमाश के पैर में गोली जा लगी। पकड़ा गया बदमाश फहीम बारादरी के हजियापुर चुंगी का रहने वाला है।पुलिस नें  उसके पास से तमंचा और टैबलेट बरामद किया है। मौके पर मिली बाइक भी चोरी की बताई जा रही है। फहीम के विरुद्ध आठ मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की। गिरफ्तार बदमाश ने बताया कि उसने कुछ दिन पहले जीवन धारा अस्पताल के सामने खड़ी कार से टैबलेट चोरी किया था जिसे वह बेचने की फिराक में था।

 मंगलवार को बच्ची का रेप और हत्या का आरोपी मुठभेड़ में हुआ था घायल

बरेली में मंगलवार को बच्ची का रेप और हत्?या के एक आरोपी को  मुठभेड़ में घायल हुआ था। रेप के बाद बच्?ची का गला घोंटकर हत्या करने के आरोपी रघुवीर सिंह को फरीदपुर पुलिस ने मंगलवार सुबह मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था। वह बच्ची के पड़ोस में ही रहता था और मां के साथ काम करने के चलते घर में आना जाना था। पुलिस से मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी है। उपचार के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।पुलिस के मुताबिक शाहजहांपुर के थाना पुवायां के गांव में रहने वाले दलित समुदाय के दंपति करीब दो साल से फरीदपुर में किराये पर रहकर आजीविका चला रहे थे। शनिवार को दंपति रिश्तेदारी में होली मिलने चले गए और उनकी 11 वर्षीय बेटी घर में अकेली थी। शाम को पड़ोस की महिला ने घर में बच्ची का शव पड़ा देखकर उन्हें सूचना दी। इसी बीच एक व्यक्ति ने रेप और हत्या का आरोप लगाते हुए एक्स पर पुलिस से शिकायत कर दी। हालांकि बच्ची के माता-पिता ने इसे सामान्य मौत बताया लेकिन पोस्टमार्टम में रेप और गला घोंटकर हत्या करने की पुष्टि हुई।इस प्रकरण को लेकर सोमवार रात बच्ची की मां ने पड़ोस में रहने वाले रघुवीर सिंह के खिलाफ रेप और हत्या का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने रघुवीर की तलाश शुरू की तो वह फरार मिला। एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब छह बजे पुलिस को सूचना मिली कि रघुवीर हाईवे से पदारथपुर जाने वाले रोड पर मौजूद है और कहीं भागने की फिराक में है। इस पर एसओजी और फरीदपुर पुलिस ने घेराबंदी की तो उसने फायरिंग कर भागने की कोशिश की लेकिन जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से वह घायल होकर गिर गया तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।जिसके  कब्जे से एक तमंचा, एक कारतूस और एक खोखा बरामद हुआ है।

प्रशिक्षण कार्यशाला में दी गईं यातायात नियमों की जानकारी

यातायात प्रबन्धन एवं नवीन तकनीकों का प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए डीजीपी प्रशान्त कुमार के निर्देश पर यातायात निदेशालय एवं इंस्टिट्यूट आॅफ रोड ट्रैफिक एजुकेशन कॉलेज आॅफ ट्रैफिक मैनेजमेंट तथा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से यातायात कर्मियों तथा सड़क दुर्घटनाओं की विवेचना करने वाले विवेचकों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का पुलिस मुख्यालय के चिंतन सभागार में प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया।
इस मौके पर के० सत्यनारायणा निदेशक/अपर पुलिस महानिदेशक, यातायात एवं सड़क सुरक्षा, उत्तर प्रदेश ,  बीडी पॉल्सन, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण निदेशालय, उप्र, सुभाष चन्द्र दुबे, पुलिस महानिरीक्षक, यातायात निदेशालय, उप्र, अरविन्द कुमार मौर्या, पुलिस उप महानिरीक्षक, यातायात निदेशालय, उप्र, डॉ. रोहित बलूजा, अध्यक्ष आईआरटीई एवं निदेशक कॉलेज आॅफ ट्रैफिक मैनेजमेंट, फरीदाबाद, हरियाणा मौजूद थे।यह कार्यशाला 21 मार्च तक चलेगी।
कार्यशाला में प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं एवं उनमें मृतकों की संख्या में कमी लाये जाने एवं यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिये यातायात पुलिस तथा सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संगठनो के प्रयास की सराहना की गईं। इस मौके पर बीते 05 वर्षों में घटित सड़क दुर्घटनाओं एवं उनमें मृतकों की संख्या के आधार पर चिन्हित किये गये शीर्ष 20 जिलों लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, आगरा, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, गोरखपुर, बरेली, हरदोई, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, मेरठ, उन्नाव, सीतापुर, शाहजहाँपुर, बाराबंकी, फिरोजाबाद, कुशीनगर एवं आजमगढ़ में से प्रत्येक जनपद से 01 उपनिरीक्षक यातायात एवं 01 उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस, लोक निर्माण विभाग से 02, यूपीडा से 01, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से 02 एवं परिवहन विभाग से 05 प्रशिक्षणार्थियों द्वारा भाग लिया गया। आयोजित
प्रशिक्षण कार्यशाला में आज बुधवार को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित एजेन्सियों की भूमिकाएँ और जिÞम्मेदारी, यातायात से सम्बन्धित नियम व कानून, सड़क दुर्घटना जाँच और प्रबन्धन, फोरेंसिक साक्ष्य संग्रह विषयों पर जानकारी प्रदान की गयी।

पुराने लखनऊ में  आज रात से लागू होगा डायवर्जन

 बुधवार देर रात को 19वीं रमजान के मौके पर रोजा-ए-काजमैन सआदतगंज स्थित मस्जिद कूफा में सुबह 4 बजे से मजलिस पढ़ी जाएगी।
मजलिस और नमाज के बाद जुलूस निकाला जाएगा। इसके चलते बुधवार देर रात (दो बजे) से जुलूस समाप्ति तक पुराने शहर में रूट डायवर्जन किया गया है।

इन रास्तों पर रहेगा बदलाव

कटरा (कल्लू) तिराहा से कोई भी वाहन रौजा-ए-काजमैन की ओर नहीं जा सकेगा। यह वाहन बड़े तालाब राजाजीपुरम होकर जा सकेंगे।
लाल माधव तिराहा (हैदरगंज) से कोई वाहन नक्खास तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा। यह वाहन ऐशबाग या बुलाकी अड्डा होकर जा सकेंगे।
टुड़ियागंज तिराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को मंसूरनगर, गिरधारी इंटर कालेज थाना सआदतगंज की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। इधर जाने वाले वाहन थाना बाजारखाला, हैदरगंज तिराहा होकर जा सकेंगे।मंसूरनगर तिराहे से कोई भी वाहन रौजा-ए-काजमैन की ओर नहीं जा सकेगा। यह वाहन नौबस्ता की ओर होकर जा सकेंगे।सहादतगंज/रौजा ए काजमैन तिराहे से वाहन रौजा ए काजमैन इमामबाड़ा/मंसूर नगर की ओर नहीं जाएंगे। यह वाहन चौपटिया होकर जा सकेंगे। अकबरी गेट (मेफेयर) तिराहा की तरफ से वाहन नक्खास तिराहे व मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) की ओर नहीं जा सकेंगे। यह वाहन एक मिनारा, चौक थाना चौराहा या कश्मीरी मोहल्ला होकर जाएंगे।कमला नेहरू क्रासिंग (मेडिकल क्रास) से किसी भी प्रकार के वाहन नक्खास तिराहे की ओर नहीं जाएंगे। यह वाहन कोनेश्वर/मेडिकल कालेज चौराहा होकर जा सकेंगे। रकाबगंज पुल चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन नक्खास तिराहे की ओर नहीं जा सकेंगे। यह वाहन नाका चौराहा/मेडिकल कालेज चौराहा होकर जा सकेंगे।

आटो ड्राइवर ने महिला पैसेंजर को किडनैप कर उतारा मौत के घाट
-घर छोड़ने की जगह आम के बाग ले गया, वहीं दिया वारदात को अंजाम वाराणसी से इंटरव्यू देकर लखनऊ आई थी मृतका

आम के बगीचे में 32 साल की महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। महिला वाराणसी में एक प्राइवेट कंपनी में इंटरव्यू देकर रोडवेज बस से लखनऊ आई थी। फिर रात में करीब ढाई बजे आलमबाग से आॅटो पर बैठकर भाई के घर चिनहट जा रही थी। इस बीच उसने घर वालों को अपने आने की सूचना देने के साथ अपनी लाइव लोकेशन भी भेज दी। अभी तक की जांच में सामने आया है कि आॅटो ड्राइवर ने अपने साथियों के साथ महिला को आधीरात को किडनैप किया। फिर उसे मलिहाबाद की तरफ ले गया। यहां हत्यारों ने सुनसान इलाके में उसको लूट कर मार डाला। हालांकि, महिला के कपड़े अस्त-व्यस्त होने की वजह से रेप के बाद हत्या की भी आशंका जताई जा रही है। पुलिस और फारेंसिक टीम ने मौके पर जांच कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही रेप और मौत की सही जानकारी मिल सकेगी। घटना का खुलासा करने के लिए आसपास सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।

आटो ड्राइवर पर शक हुआ, तो महिला ने भाभी को भेजी लोकेशन

चिनहट में रहने वाले महिला के भाई ने बताया- मंगलवार को बहन वाराणसी से एग्जाम देकर मेरे घर आ रही थी। रात करीब डेढ़ बजे वह आलमबाग बस अड्डे पर बस से उतरी। यहां से चिनहट के लिए आॅटो लिया। यह बात उसने फोन कर अपनी भाभी को बता दी थी। मेरी पत्नी से बहन ने फोन पर बताया कि आॅटो ड्राइवर की गतिविधि संदिग्ध लग रही है। इस पर पत्नी ने कहा कि फोन करते रहना। इसके बाद बहन ने दोबारा फोन किया और बताया कि आॅटो वाला गलत रास्ते पर ले जा रहा है। बहन ने लोकेशन भी भेज दी। लोकेशन मलीहाबाद की तरफ दिखने पर जब मेरी पत्नी ने फोन किया तो चीख-पुकार की आवाज सुनाई दी। फिर फोन कट गया।डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव का कहना है कि घर वालों ने रात 3 बजे महिला के किडनैप होने की सूचना 112 पर दी। इसके बाद आलमबाग और मलिहाबाद पुलिस ने सर्च अभियान शुरू कर दिया। सुबह 5 बजे मोहम्मद नगर तालुकेदारी के पास आम के बाग में महिला का शव मिला। शव पेट के बल पड़ा था। पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम की मदद से सबूत इकट्ठा कर जांच शुरू कर दी है। क्राइम ब्रांच के साथ थाना पुलिस की टीम को लगाया गया है। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।

महिला का मोबाइल गायब, जेवर भी लूटे

महिला के पति ने बताया- पत्नी ने बीएड किया था। वह नौकरी की तलाश कर रही थी। रविवार को इंटरव्यू देने वाराणसी गई थी। सोमवार को अपनी सहेली के घर रुकी। मंगलवार को इंटरव्यू दिया। अयोध्या की बस नहीं मिलने पर उसने लखनऊ की बस पकड़ ली। वहां अपने भाई के घर रात में रुक कर बुधवार शाम तक घर लौटने की बात कही थी। लेकिन, उसके आने से पहले मौत की खबर आ गई।

दहेज हत्या में फरार चल रहे आरोपी को नोटिस

दहेज हत्या के मामले में फरार चल रहे सीतापुर निवासी पति के घर बुधवार को गुडंबा पुलिस ने धारा 82 के तहत कुर्की की नोटिस चस्पा किया है। साथ ही न्यायालय में हाजिर होने के लिये 30 दिन का अल्टीमेटम भी दिया।
गुडम्बा थाना प्रभारी प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सीतापुर निवासी सतीश चंद्र ने अपनी बहन मीरा देवी की मौत पर 6 दिसंबर 2024 को सीतापुर के नंदपुर गांव निवासी सुनील कुमार पांडेय उर्फ यज्ञ प्रसाद पांडेय उर्फ जग्गा के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कराया था। मृतका खत्री चौकी क्षेत्र में पति के साथ रहती थी। केस की विवेचना एसीपी गाजीपुर कर रहे हैं। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद चार्जशीट न्यायालय में प्रस्तुत की गई। लेकिन आरोपी न्यायालय में हाजिर नहीं हुआ। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसकी लोकेशन का पता लगाने का प्रयास किया। लेकिन सफलता नहीं मिली। न्यायालय के निर्देश पर गुडंबा थाने के उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह ने फरार आरोपी के घर पर नोटिस चस्पा किया। नोटिस में आरोपी को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया गया है। यदि आरोपी कोर्ट में पेश नहीं होता है तो पुलिस जल्द ही उसकी संपत्ति की कुर्की  की कार्रवाई करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *