LUCKNOW:यूपी में सात आईपीएस व बीस पीपीएस बदले

  • REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ।यूपी में एक बार फिर आईपीएस और पीपीएस अफसरों के तबादले किये गये है। जारी तबादला सूची में सात आईपीएस और बीस सीनियर पीपीएस अफसरों के नाम शामिल है। जिनका तबादला किया गया है।
जारी तबादला सूची के मुताबिक आईपीएस बबलू कुमार को जॉइंट पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) लखनऊ नियुक्त किया गया है।उपेंद्र कुमार अग्रवाल को पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा लखनऊ बनाया गया है। इससे पहले वह पुलिस महानिरीक्षक आर्थिक अपराध के पद पर कार्यरत थे।विनोद कुमार सिंह को अपर पुलिस आयुक्त अपराध कमिश्नरेट कानपुर नगर बनाया गया है। पहले वह पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा लखनऊ के पद पर थे।अमित वर्मा को संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध लखनऊ बनाया गया है। इससे पहले वह संयुक्त पुलिस आयुक्त (लॉ एंड ऑर्डर) लखनऊ के पद पर थे।बबलू कुमार को संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था पुलिस कमिश्नरेट बनाया गया इसके पहले वह संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय पुलिस कमिश्नरेट थे।प्रदीप कुमार को पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन वाराणसी बनाया गया। इसके पहले वह पुलिस अधीक्षक एएनटीएफ मुख्यालय लखनऊ पर तैनात थे।एसएम कासिम आबिदी को पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर बनाया गया है इसके पहले वह पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान उत्तर प्रदेश लखनऊ में कार्यरत थे।मनोज कुमार अवस्थी को पुलिस अधीक्षक कानून एवं व्यवस्था पुलिस महानिदेशक लखनऊ बनाया गया है। इसके पहले वह पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शाहजहांपुर थे।

बीस एएसपी भी बदले गये,कई नामचीन हटे

जारी तबादला सूची में गुरुवार को बीस एएसपी रैंक के अफसरों को बदल दिया गया है। एडीजी कानून-व्यवस्था के स्टाफ अफसर विकास चंद्र त्रिपाठी को बाराबंकी में एएसपी (उत्तरी) और भदोही में तैनात डॉ. तेजवीर सिंह को बुलंदशहर का एएसपी ग्रामीण बनाया गया है। फतेहपुर स्थित 12वीं वाहिनी में तैनात दिगंबर कुशवाहा को चंदौली में एएसपी ऑपरेशन बनाया गया है।डीजीपी के पीआरओ आरके गौतम को नोएडा पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त बनाया गया है।सीतापुर में एएसपी उत्तरी प्रकाश कुमार को खीरी का एएसपी पश्चिमी बनाया गया है।
एटीएस में तैनात आलोक सिंह प्रथम को सीतापुर में एएसपी उत्तरी बनाया गया है। बिजनौर में तैनात राम अरज को प्रतीक्षारत कर दिया गया है। चंदौली में तैनात विनय कुमार सिंह प्रथम को बिजनौर का एएसपी ग्रामीण बनाया गया है। मैनपुरी के एएसपी ग्रामीण अनिल कुमार प्रथम को पीटीएस गोरखपुर भेजा गया है। अयोध्या में एएसपी इंटेलिजेंस अरुण कुमार सिंह तृतीय को 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद भेजा गया है। एटा की 43वीं वाहिनी में तैनात कमल किशोर को अयोध्या में एएसपी इंटेलिजेंस बनाया गया है।बहराइच हिंसा के बाद डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध चल रहे पवित्र मोहन त्रिपाठी को ईओडब्ल्यू भेजा गया है। मेरठ में एएसपी इंटेलिजेंस अलका धर्मराज को यूपीपीसीएल, आगरा भेजा गया है। शाहजहांपुर के एएसपी सिटी संजय कुमार चतुर्थ को एएनटीएफ मुख्यालय भेजा गया है। फिंगर प्रिंट ब्यूरो में तैनात नीता चंद्रा को प्रशिक्षण निदेशालय में तैनात किया गया है। कुंभ मेला में तैनात अंशुमान मिश्रा वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। इसी तरह कुंभ मेला में तैनात प्रवीन सिंह चौहान को 42वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज में तैनाती दी गई है। कुंभ मेला में तैनात असीम चौधरी को 15वीं वाहिनी पीएसी, आगरा भेजा गया है। जबकि 15वीं वाहिनी में तैनात वंदना मिश्रा को सीबीसीआईडी, आगरा भेजा गया है। पुलिस मुख्यालय में तैनात शुभा भास्कर को एसएसएफ की प्रथम वाहिनी भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *