-पड़ोसी रिश्तेदार के घर घायलावस्था में मिला था किसान
- REPORT BY:ANUPAM MISHRA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ।राजधानी के निगोहां थाना क्षेत्र के पुरहिया गांव में रुपये लेकर निर्माण सामग्री लेने निकले किसान का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके गांव के ही रिश्तदार के घर मे पड़े मिलने के मामले में पीएम रिपोर्ट में सिर पर चोट लगने से मौत की पुष्टि हुई है। वहीं मृतक के भाई ने रिश्तेदार पर मारने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी आरोप है कि नशे के दौरान उपजे झगड़े में उसके भाई के सिर पर रिश्तेदार ने डंडे से वार कर दिया जिसके चलते उसके भाई मौत हो गई।पुलिस ने तहरीर के आधार पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है।
निगोहा पुरहिया गांव निवासी किसान पवन कुमार तिवारी (35) बुधवार सुबह 9 बजे सीमेंट सरिया लेने की बात कहकर गांव के ही अपने रिश्तेदार रामबली तिवारी के साथ निकले थे जहां देर शाम पवन का शव रामबली के घर पर पड़ा मिला। मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।शुक्रवार को पीएम रिपोर्ट में पवन की मौत सिर पर चोट लगने से पुष्टि हुई।
वहीं शुक्रवार को पवन के बड़े भाई कौशलेंद्र ने निगोहां पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बुधवार को उसका भाई रिश्तेदार रामबली के साथ निर्माण सामग्री लेने के लिए निकला था देर शाम भाई पवन रामबली के घर पर शराब का नशा किया इस दौरान रामबली और पवन से कुछ कहासुनी हो गई जिसके बाद रामबली ने उसके भाई के सिर पर डंडे से वार कर दिया जिसके चलते उसके भाई की मौत हो गई।
रामबली ने पवन के सिर पर किया था डंडे से वार
एसओ निगोहां अनुज कुमार तिवारी ने बताया की मृतक की मौत सिर पर चोट लगने से पीएम रिपोर्ट में पुष्टि हुई है भाई की तहरीर पर रामबली पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है जानकारी में आया है कि नशे के दौरान उपजे झगड़े में रामबली ने पवन के सिर पर डंडे से वार कर दिया जिसके चलते उसकी मौत हो गई। रामबली को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है।