- REPORT BY:A.S.CHAUHAN || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ:शुक्रवार को बंथरा नगर पंचायत के ग्राम खाण्डे़देव में भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष विजय कुमार मौर्या एवं उत्तर प्रदेश सरकार में संसदीय कार्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी का भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम का आयोजन भारतीय जनहित महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विनोद मौर्या किया गया था।इस अवसर पर भाजपा नेता सुभाष पासी पूर्व सांसद रीना चौधरी सहित सैकड़ो क्षेत्रवासी ग्रामीण वासी मौजूद रहे।
अठ्ठैइसा क्षत्रिय चेतना समिति की आपातकालीन हुई बैठक,राणा सांगा पर अभद्र टिप्पणी करने वाले सांसद पर कार्यवाही की मांग
-कार्यवाही न किए जाने पर आंदोलन की दी चेतावनी
समाजवादी पार्टी के सांसद द्वारा भारत के शिरोमणि राणा सांगा पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर क्षत्रियों में आक्रोश व्यापक स्तर पर बना हुआ है। इसी क्रम में अठ्ठैइसा क्षत्रिय चेतना समिति द्वारा एक आपातकालीन बैठक की गई। जिसमें सांसद द्वारा राणा सांगा पर की गई अमर्यादित टिप्पणी को वापस लेने या फिर पार्टी के द्वारा सांसद के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गई और निंदा प्रस्ताव भी पास किया गया। शुक्रवार को अठ्ठैइसा क्षत्रिय चेतना समिति लखनऊ की आपात बैठक डॉ दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में उनके निज निवास दादूपुर बंथरा में संपन्न हुई। बैठक में सर्व सम्मति से एक सांसद द्वारा मेवाड़ गौरव क्षत्रिय कुल भूषण परम प्रतापी एवं देशभक्त राणा सांगा के विषय में अमर्यादित एवं अपमानजनक वक्तव्य की निंदा की गई। साथ ही यह भी मांग की गई कि संबंधित पार्टी के अध्यक्ष अमर्यादित टिप्पणी करने वाले सांसद के विरुद्ध तुरंत प्रभावी कार्यवाही करें, अन्यथा क्षत्रिय समाज महाराणा सांगा के खिलाफ़ अमर्यादित टिप्पणी करने वाले सांसद के विरुद्ध लोकतांत्रिक ढंग से आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। इस बैठक में अध्यक्ष डा दिनेश कुमार सिंह,डा जय सिंह के अतिरिक्त क्षत्रिय समाज के अनेक लोग शामिल हुए। इस अवसर पर युवा कवि शिव कुमार सिंह ने शर्म नहीं आई उनको जिसने सांगा को बदनाम किया, बाबर की औलादों ने कैसे उनका अपमान किया, कविता के माध्यम से अमर्यादित टिप्पणी की निंदा की।
पंजाब नेशनल शाखा प्रबंधक से उपभोक्ता ने की शिकायत,असिस्टेंट मैनेजर पर ग्राहक के साथ दुर्व्यवहार का आरोप
-ग्राम सभा ऐन शाखा का मामला
बंथरा क्षेत्र की ग्राम सभा ऐन में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा मैं तैनात असिस्टेंट मैनेजर के व्यवहार से उपभोक्ताओं को अक्सर शर्मसार होना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को एक बार फिर सामने आया है।जब बुजुर्ग उपभोक्ता से असिस्टेंट मैनेजर ने तमाम उपभोक्ताओं के सामने अभद्र जनक व्यवहार किया गया।इसकी शिकायत उपभोक्ता ने बैंक के शाखा प्रबंधक से लिखित रूप से प्रार्थना पत्र देकर की है।शुक्रवार को पंजाब नेशनल बैंक की ऐन शाखा थाना बंथरा लखनऊ में एक ग्राहक ने शाखा के असिस्टेंट मैनेजर शुभम श्रीवास्तव पर दुर्व्यवहार का गंभीर आरोप लगाया है। ग्राहक बाबूलाल, पुत्र स्व चंद्रिका प्रसाद, ने अपनी शिकायत में बताया कि वो 28 मार्च 2025 को अपने खाते से धनराशि हस्तांतरित करने के लिए बैंक गए थे, इस दौरान असिस्टेंट मैनेजर शुभम श्रीवास्तव ने उनकी बात का गलत अर्थ निकालते हुए असम्मानजनक व्यवहार किया।बाबूलाल के अनुसार, जब उनके बेटे ने इस व्यवहार का विरोध किया, तो शुभम श्रीवास्तव ने उसे बैंक से भगा देने की धमकी दी और ऊँची आवाज में बदतमीजी जारी रखी, यह घटना अन्य ग्राहकों के सामने हुई, जिससे बाबूलाल को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। उन्होंने यह भी दावा किया कि शुभम श्रीवास्तव का व्यवहार पहले भी ग्राहकों के साथ विवादास्पद रहा है।बाबूलाल ने शाखा प्रबंधक को बैंक की इ-मेल पर लिखित शिकायत देकर इस मामले की जाँच कराकर उचित कार्रवाई की माँग की है। उनकी शिकायत में शीघ्र और प्रभावी कदम उठाने की अपेक्षा जताई गई है। इस घटना ने बैंक की सेवा और कर्मचारी व्यवहार पर सवाल खड़े किए हैं। अभी तक बैंक प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।