- REPORT BY:ANUPAM MISHRA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ।गोवंशो की देखभाल और गोशाला की व्यवस्था जांचने के लिए एसडीएम अंकित शुक्ला ने मगंलवार को मोहनलालगंज के खुजौली गांव में स्थित पशु आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया। जिसमें एसडीएम ने गोवंश के लिए गर्मी से बचाव, भूसे और पानी की व्यवस्था की जांच की। एसडीएम ने आवश्यक निर्देश देते हुए पशुओं को हरा चारा देने के साथ ही उचित देखभाल के निर्देश दिए।
मोहनलालगंज एसडीएम अंकित शुक्ला ने मगंलवार को बीडीओ आशुतोष कुमार श्रीवास्तव की मौजूदगी में मोहनलालगंज ब्लाक के खुजौली ग्राम पंचायत में स्थित पशु आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां 163 पशु पाए गए। जिसके बारे में एसडीएम अंकित शुक्ला ने वहां मौजूद सचिव व कर्मचारियो से जानकारी की और उचित व्यवस्था के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम ने गोवंश के लिए भूसा और पानी की व्यवस्था की भी जांच की।लेकिन निरीक्षण के दौरान गौवंशो की चरही में हरा चारा नही दिखा,जिस पर नाराजगी जताते हुये गौवंशो को हरा चारा देने के निर्देश दिये।इस दौरान वहां मौजूद पशु चिकित्साधिकारी से गोवंश के स्वास्थ्य की नियमित जांच को कहा। एसडीएम अंकित शुक्ला ने बताया कि पानी व भूसे की व्यवस्थाएं ठीक मिली हैं।प्रधान व सचिव को गोवंश के लिए गर्मी से बचाव की व्यवस्था करने को कहा गया है। साथ ही गोवंश का पशु चिकित्सकों से नियमित जांच कराने को भी कहा गया है।निरीक्षण के दौरान बीडीओ आशुतोष कुमार श्रीवास्तव, प्रधान राजकुमार,सचिव अकरम अंसारी मौजूद रहे।
दबंगो ने डेयरी संचालक व दोस्त को पीटा,मुकदमा दर्ज
पीजीआई क्षेत्र के चिरैयाबाग निवासी भूपेन्द्र कुमार यादव ने बताया निगोहां गांव में उसकी दूध डेयरी है,बीते सोमवार की देर रात अपने दोस्त सौरभ यादव निवासी डीएलएफ गार्डेन सिटी थाना मोहनलालगंज के साथ निगोहां कस्बे के इंटर कालेज के बगल वाले रास्ते से होकर अपनी डेयरी पर जा रहा था ओर रास्ते में बाथरूम करने के लिये रूका था तभी दबंग किस्म के देवा व उसका भाई कुलदीप निवासीगण निगोहां अपने साथी के साथ मौके पर आ धमके ओर गाली-गालौज करने लगे.विरोध करने पर तीनो ने लाठी डंडो से बुरी तरह उसकी व दोस्त की बुरी तरह पिटाई कर जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकले।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़ित की तहरीर पर तीन आरोपियो के विरूद्व मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी हैं।
आबादी के बीच खुल रहे अग्रेंजी शराब ठेके के विरोध में उतरे व्यापारी व कस्बावासी
-एसडीएम से लिखित शिकायत कर आबादी के बीच अग्रेंजी शराब ठेका ना खोले जाने की मांग
मोहनलालगंज कस्बे के मुख्य चौराहे के पास अग्रेंजी शराब ठेका खुलने की मगंलवार को जानकारी मिलते ही कस्बावासी समेत व्यापारी विरोध में उतर आये ओर मोहनलालगंज एसडीएम अंकित शुक्ला से लिखित शिकायत करते हुये अग्रेंजी शराब ठेके का संचालन आबादी व चौराहे से हटकर कराये जाने की मांग की।
मोहनलालगंज कस्बे में मौरावां तिराहे के पास रहने वाले शैलेन्द्र कुमार गुप्ता,शशि कुमार अवस्थी,ज्ञान प्रकाश शुक्ला,अजय अवस्थी समेत दर्जनो लोगो ने एसडीएम से शिकायत करते हुये बताया चौराहे पर स्थित दीनू गुप्ता की दुकान पर अग्रेंजी शराब का ठेका नियमो की अनदेखी कर खोला जा रहा है,जब कि आस-पास आबादी समेत दुकाने व स्कूल है जिसके चलते लोगो को परेशानी होगी।इस लिए उक्त अग्रेंजी शराव का ठेके का संचालन कस्बे के बाहर किया जाये।जिससे लोगो समेत दुकानो में आने वाले ग्राहको व स्कूली बच्चो को परेशानी ना हो।एसडीएम ने व्यापारियो व ग्रामीणो की शिकायत को गम्भीरता से लेने की बजाय डीएम से मिलकर शिकायत करने की बात कहकर चलता कर दिया।हालाकि नाराज व्यापारियो व कस्बावासियो ने सीएम जनसुनवाई पोर्टल समेत उच्चाधिकारियो को पत्र प्रेषित किया है।
ट्रक चालक समेत ग्रामीणो की पिटाई का एक आरोपी गिरफ्तार, फरार अन्य की तलाश तेज
निगोहां थाना क्षेत्र के शेरपुर लवल गांव के पास बीते रविवार को पूर्व मंत्री के बेटे के लग्जरी कारो के काफिले के आगे ट्रक आने से नाराज उनके गुर्गो ने ट्रक चालक राजू समेत उसके भाई व बचाने आये दो ग्रामीणो की पिटाई कर दी थी। पूरे मामले का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पीड़ित ट्रक चालक राजू निवासी शेरपुर लवल की तहरीर पर कार नम्बर के आधार पर अज्ञात आरोपियो पर मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज किया था।जिसके बाद कार नम्बर के आधार पर मारपीट करने वाले एक आरोपी की पहचान कर निगोहां पुलिस ने सोमवार को उसे गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान किया।वही पुलिस मारपीट की घटना में शामिल अन्य तीन फरार आरोपियो की सरगर्मी से तलाश में जुटी है।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया ट्रक चालक समेत ग्रामीणो की पिटाई करने की घटना में शामिल एक आरोपी संजीव कुमार मौर्य निवासी मनऊ थाना ऊचाहांर जनपद रायबरेली की वीडियो फुटेज के आधार पर पहचान कर सोमवार को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान किया गया।वही फरार अन्य आरोपियो की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीमो को लगाया गया हैं।
किशोरी को भगाकर ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को दस दिन पहले बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने के आरोपी युवक राहुल निवासी काछीनखेड़ा थाना असोहा जनपद उन्नाव को पुलिस ने मगंलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पुलिस ने पांच दिन पहले किशोरी को भी सकुशल बरामद कर परिजनो के सुपुर्द कर दिया था।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया किशोरी को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने के आरोपी राहुल को मगंलवार को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
गुब्बारे टॉफी बिस्किट देकर बच्चों का किया स्वागत
निगोहां कस्बे के संत फ्रांसिस इंटर कॉलेज नए सत्र के शुभारंभ में मंगलवार को स्कूल पहुंचे नंन्हे मुंन्हे बच्चों को टॉफी और गुब्बारे देकर उनका स्वागत किया गया। वहीं नए सत्र का उद्घाटन करने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे श्रीसत्यनारायण इण्टर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ0 बी०सी० शुक्ला ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए सर्व धर्म समभाव की भावना को ध्यान में रखते हुए विभिन्न धर्मों की आयते व उपदेश पढे । कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल एन्थम व दीप प्रज्ज्वलन से हुई। प्रधानाचार्य विजय क्रास्ता द्वारा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य हेतु प्रार्थना की गई तथा मुख्य अतिथि बी०सी० शुक्ला ने प्रेरक व जागरूक भाषण देकर बच्चों को प्रेरणा दी। प्रधानाचार्य-श्री विजय क्रास्ता ने मुख्य अतिथि को विद्यालय प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र अभय कांत दीक्षित, अंशुल निवेदी, पत्रकार जय शुक्ला, मोईन खान व प्रशान्त त्रिवेदी मौजूद रहें।
विधायक ने कंपोजिट स्कूल के बच्चो को बांटी किताबे
मोहनलालगंज क्षेत्र के सरकारी स्कूलो में मगंलवार को नए सत्र की शुरुआत हुई जहां स्कूलों में बच्चो को किताबे बांटी गयी।
निगोहां के पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय से स्कूल चलो अभियान की शुरुआत हुयी। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अमरेश कुमार रावत ने प्रधान अभय कांत दीक्षित व खण्ड शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार की मौजूदगी में बच्चों को नये सत्र की किताबे बांटी।इस दौरान स्कूल में पांच नए बच्चों का एडमिशन लिया गया व बच्चों को तिलक लगाकर फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया।पहले दिन कंपोजिट विद्यालय में 416 बच्चो में से 230 बच्चे उपस्थित रहे।संचारी रोगो से बचाव के लिये बच्चो को जागरूक करने के साथ ही शपथ दिलाई गयी।