मोहनलालगंज:सवेंदनशील पोलिगं बूथो पर पहुंचे DCP,जांची व्यवस्था,क्लिक करें और भी खबरें

मोहनलालगंज नगर पंचायत के बूथो का डीसीपी दक्षिणी ने निरीक्षण कर मातहतो को दिये आवश्यक दिशा निर्देश

  • -अनुपम मिश्रा

लखनऊ।नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर डीसीपी दक्षिणी विनीत जायसवाल ने सोमवार को मोहनलालगंज पहुंचकर नगर पंचायत के संवेदनशील पोलिगं बूथो का निरीक्षण किया।इस दौरान मौके पर मौजूद एसीपी राज कुमार सिहं व प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दूबे को बूथो की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।डीसीपी ने कहा कि अराजकतत्वों पर कड़ी नजर है। निकाय चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।निकाय चुनाव को देखते हुए मोहनलालगंज नगर पंचायत क्षेत्र के नवजीवन इंटर कालेज में बने पोलिगं बूथो का डीसीपी विनीत जायसवाल ने सोमवार को निरीक्षण कर मौके पर मौजूद मातहतो को जरूरी दिशा निर्देश दिए। सवेंदनशील पोलिगं बूथ के निरीक्षण के दौरान डीसीपी विनीय जायसवाल ने मतदान स्थल और वहां पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दूबे से जानकारी हासिल की।डीसीपी विनीत जायसवाल ने कहा कि सुरक्षा के साथ किसी को भी खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। अगर कोई अराजकतत्व चुनाव के दौरान अराजकता फैलाने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान एसीपी राज कुमार सिहं व प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दूबे मौजूद रहें।

शातिर चोर गिरफ्तार,दो मोबाइल फोन बरामद

मोहनलालगंज पुलिस ने सोमवार को एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से दो मोबाइल फोन बरामद कियें। शातिर चोर दो दिन पहले गौरा मजरा भाटनखेड़ा गांव निवासी अंशू शर्मा के घर से दो मोबाइल चोरी कर भाग ‌निकला था।पीड़ित अंशू शर्मा की तहरीर पर पुलिस आरोपी राजेश शर्मा निवासी नवीपना खसरा थाना मलिहाबाद के विरूद्व चोरी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी थी।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया सोमवार को शातिर चोर राजेश को मुखबिर की सूचना पर भाटनखेड़ा गांव की नहर पुलिया के पास से पुलिस टीम ने दबोचकर मोबाइल फोन बरामद किये।शातिर चोर को न्यायालय में पेश किया गया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

मोहनलालगंज तहसील में आज से मिलेगे अध्यक्ष व सभासद पदो के नामाकंन पत्र

मोहनलालगंज,गोसाईगंज,नगराम, अमेठी नगर पंचायतों में अध्यक्ष व सभासद पदो पर चुनाव के लिये लेकर प्रशासन ने तैयारिया पूरी कर ली  है, मोहनलालगंज तहसील मुख्यालय पर चारो नगर पंचायतों के अध्यक्ष व सभासद पदो के नामाकंन पत्रो की ब्रिकी के लिये आठ काउंटर बनाये गये है।गोसाईगंज व अमेठी नगर पंचायतो के अध्यक्षो व सभासदो के नामाकंन पत्र क्रय व जमा करने के लिये दो-दो काउंटर तहसील भवन के ग्राउंड फ्लोर व मोहनलालगंज व नगराम नगर पंचायतों के अध्यक्ष व सभासदो के पदो पर नामाकंन पत्रो के क्रय व जमा करने के लिये प्रथम तल पर दो-दो काउंटर बनाये गये है।एसडीएम हनुमा‌न प्रसाद मौर्य ने बताया हर एक नामाकंन कक्ष में एक आरओ व दो एआरओ की ड्यूटी लगाई गयी है।11अप्रैल से 17अप्रैल के बीच नामाकंन पत्रो का क्रय व जमा होगे,18अप्रैल को जांच,20अप्रैल को अभ्यर्थन की नाम वापसी,21अप्रैल को चुनाव चिन्ह आवंटन व 4 मई को मतदान व 13मई को महाराणा इंजीनियरिंग कालेज में चारो नगर पंचायतों के अध्यक्ष व सभासद पदो के चयन के लिये मतगणना होगी।

अग्निकांड पीड़ित किसानो के साथ धरने पर बैठे भाकियू नेता

मोहनलालगंज के गनियार गांव में हाइटेंशन लाइन का तार टूटकर खेतो में गिर गया था जिसके चलते ढाई दर्जन किसानो की 28बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी थी।पीड़ित किसानो ने बिजली विभाग के स्थानीय अफसरो पर लापरवाही का आरोप लगाते हुये मुकदमा दर्ज कराये जाने की मांग की थी ओर कार्यवाही ना होने पर मौके पर धरना प्रदर्शन की बात कही थी।सोमवार को भारतीय किसान यूनियन(अराजनैतिक) के प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम वर्मा की अगुवाई में सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओ ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित किसानो के साथ आग लगने से जले खेतो में धरने पर बैठ गये ओर तत्काल मुआवजा दिलाये जाने समेत बिजली विभाग के लापरवाह अफसरो पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग पर अड़ गये।भाकियू नेताओ द्वारा धरना प्रदर्शन की सूचना पाकर उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य व अधिशासी अभिंयता विशाल कुमार त्रिपाठी के साथ मौके पर पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम वर्मा से वार्ता कर तत्काल प्रति बीघा 12कुन्तल गेहूं व अतिरिक्त भूसे का भुगतान पीड़ित किसानो को देने का आश्वासन दिया।वही मौके पर मौजूद अधिशासी अभियन्ता विशाल कुमार त्रिपाठी ने कहा जिस जर्जर लाइन की वजह से किसानो की फसले जली है उनके तार,इंसुलेटर ,10दिनो के अंदर बदलने की बात कही.तब जाकर मौके पर मौजूद किसानो का आक्रोश शांत हुआ।जिसके बाद भाकियू नेताओ ने आमसहमति के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त किया।धरना प्रदर्शन में प्रदेश उपाध्यक्ष शिव कुमार सिहं,जिलाध्यक्ष राजेश रावत,मंडल उपाध्यक्ष सुरेंद्र वर्मा,मंडल महामंत्री दिलराज सिहं,मंडल सगंठन मंत्री राज कुमार यादव,जिलामहामंत्री संत लाल पटेल,तहसील अध्यक्ष प्रमोद कुमार वर्मा,बद्री प्रसाद रावत, ब्लाक अध्यक्ष लालता प्रसाद पटेल समेत सैकड़ो की संख्या में किसान मौजूद रहें।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *