मोहनलालगंज:परिजनो ने युवक के शव का अंतिम संस्कार किये जाने से किया मना,क्लिक करें और भी खबरें

-हत्या का मुकदमा दर्ज किये जाने पर अड़े रहे लोग ,एसीपी के समझाने  के बाद माने परिजनो ने किया शव का अंतिम संस्कार

  • REPORT BY:ANUPAM MISHRA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK 

लखनऊ।निगोहां थाना क्षेत्र के मगटईया में मालिक के घर में फांसी के फंदे से लटके मिले नौकर सुजीत शर्मा का शव गुरूवार की देर रात पोस्टमार्टम के बाद अनघेमऊ गांव स्थित घर पहुंचा,जिसके बाद परिजनो ने मालिक रामविलास समेत उसके परिवार पर हत्या का आरोप लगाते हुये मुकदमा दर्ज होने के बाद ही शव का अन्तिंम संस्कार किये जाने की बात कही।

पीड़ित पिता मनोज शर्मा ने निगोहां पुलिस को मालिक रामविलास साहू व उसकी पत्नी सावित्री समेत परिवार के पांच सदस्यो के विरूद्व हत्या का मुकदमा दर्ज करने के लिये लिखित तहरीर भी दी।लेकिन शुक्रवार की सुबह तक मुकदमा ना दर्ज होने पर परिजन आक्रोशित हो गये ओर शव का अन्तिम संस्कार किये जाने से मान कर दिया। जानकारी पाकर एसीपी रजनीश वर्मा ने थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी समेत पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक के पिता मनोज शर्मा समेत परिजनो को समझाने का प्रयास किया लेकिन वो हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बाद ही शव का अंतिम संस्कार किये जाने पर अड़े रहे।

मौके पर मौजूद एसीपी रजनीश वर्मा के द्वारा काफी समझाने  व जांच के बाद कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिये जाने पर करीब चार घंटे बाद परिजन माने, मृतक सुजीत के शव को अंतिम संस्कार के लिये लेकर गये।जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया पीएम रिपोर्ट  में युवक की मौत का कारण हैगिंग आया है,जिसके बाद भी पीड़ित परिजन हत्या का मुकदमा दर्ज किये जाने पर अड़े थे जिन्हे समझा बुझाकर शांत कराने के साथ ही जांच के बाद कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया गया है।तब जाकर परिजनो ने मृतक के शव का अंतिम संस्कार किया।

ज्ञात हो निगोहां के अनघेमऊ निवासी मनोज शर्मा का बेटा सुजीत बीते तीन वर्षो से मगटईया गांव निवासी रामविलास के ट्राली बनाने के कारखाने में रहकर नौकरी करता था और  वही रहता था,बीते बुधवार की रात वो अपने घर से कारखाने पर काम करने गया था जहां पर मालिक के घर के प्रथम तल की छत पर लगे लोहे के पाइप में रस्सी के फंदे के सहारे शव लटका मिला था।सूचना के बाद मृतक के परिजनो ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सू्चना दी‌।मौके की परिस्थितियां व स्थितियां देखकर पिता ने बेटे की मालिक रामविलास व उसके परिवार द्वारा हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुये पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की थी।हालाकि पीएम रिपोर्ट में डाक्टरो ने मौत का कारण हैगिंग बताया था।

 पुरानी एम्बुलेंसो में लगी भीषण आग,धू-धू कर जली
-मोहनलालगंज सीएचसी परिसर में खड़ी पुरानी व कंडम आधा दर्जन एम्बुलेंसो में लगी भीषण आग,फायर बिग्रेड की कई गाड़ियो ने घंटो की मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

मोहनलालगंज सीएचसी परिसर में खड़ी आधा दर्जन काफी पुरानी एम्बुलेंसो में अचानक से शुक्रवार की दोपहर भीषण आग लग गयी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और  पुराना सामान रखे एक रूम को भी चपेट में ले लिया,जिसके बाद उसके अंदर रखा भी सामान धू-धू कर जलने लगा।

पुरानी एम्बुलेंस जलने लगी तो उनमें धमाके होने लगे जिसके बाद परिसर में बने आवासो में रह रहे स्वास्थकर्मियो व डाक्टरो के परिवार सहम गये।ओर अपने अपने घरो से बाहर निकल आये।
जिसके बाद सीएचसी में अफरा तफरी मच गयी।अधीक्षक डा०अशोक कुमार ने स्थानीय पुलिस व फायर स्टेशन पर आग लगने की सूचना दी।

जा‌नकारी पाकर एसडीएम अंकित शुक्ला भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

सूचना के बाद फायर बिग्रेड की कई गाड़ियो लेकर मौके पर पहुंचे कर्मियो ने घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया।हालाकि तब तक सभी पुरानी व कंडम एम्बुलेंस जलकर पुरी तरह खाक हो चुकी थी।

पुरानी रंजिश में पिता-पुत्र ने मां-बेटी को पीटा,मुकदमा‌ दर्ज

मोहनलालगंज क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी महिला मालती ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया बीते बुद्ववार को बेटी रंजना अपनी बकरिया लेकर जगंल में चराने जा रही थी तो पुरानी रंजिश को लेकर गांव के शंकर व उनका बेटे ओमप्रकाश उससे गाली-गालौज करने लगे‌।जानकारी होने पर मौके पर पहुंचकर विरोध किया तो पिता-पुत्र ने लाठी डंडो से उसकी व बेटी की पिटाई कर घायल कर दिया ओर जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग गये।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पिता-पुत्र पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

वक्फ बिल और जुमे को लेकर मोहनलालगंज में पुलिस रही अलर्ट
-एसीपी ने सर्किल के थानो में पुलिस फोर्स संग किया फ्लैग व पैदल मार्च,मस्जिदो के बाहर सुरक्षा के लिये पुलिस फोर्स रही तैनात

वक्फ संशोधन बिल लोकसभा और राज्यसभा से पास होने के बाद मोहनलालगंज सर्किल पुलिस अलर्ट है. सुरक्षा और सौहार्द के मद्देनजर पुलिस हाई अलर्ट मोड पर होने के साथ-साथ संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च कर रही है. शुक्रवार को जुमा की नमाज होने की वजह से पुलिस द्वारा विशेष सतर्कता बरती गयी. खासकर मुस्लिम बहुल और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में. इसके अलावा मस्जिदों पर भी एहतियातन पुलिस फोर्स तैनात की गई ।एसीपी रज‌नीश वर्मा ने सर्किल क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये खुद ही कमान सभांल रखी है वो मोहनलालगंज,नगराम,निगोहां थानो के अन्तर्गत आने वाले मुस्लिम बाहुल्य इलाको में भारी पुलिस फोर्स के साथ वाहनो से फ्लैग मार्च व पैदल मार्च कर रहे है।

बीते गुरूवार की देर रात एसीपी रजनीश वर्मा ने प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह समेत भारी पुलिस फोर्स के साथ वाहनो से मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के मऊ व सिसेंडी समेत मुस्लिम बाहुल्य अन्य गांवो में फ्लैग मार्च करते हुये लोगो से शांति बनाये रखने की अपील की।शुक्रवार को क्षेत्र की मस्जिदो में जुमें की नमाज शांतिपूर्ण कराने के लिये भी मस्जिदो के बाहर पुलिस फोर्स पुरी तरह मुश्तैद रही।एसीपी रजनीश वर्मा ने भारी पुलिस फोर्स संग मोहनलालगंज कस्बा समेत मऊ गांव में पैदल मार्च किया।निगोहां थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी व नगराम थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी भारी पुलिस फोर्स संग क्षेत्र में फ्लैग मार्च व पैदल मार्च कर नजर बनाये रखी।एसीपी ने लोगों से अपील करते हुये कहा कि अफवाहों पर कतई ध्यान न दें, वक्फ बिल आम जन समेत पूरे देश के लिए फायदेमंद है। समय के अनुसार नियम कायदों और एक्ट आदि में संशोधन किया जाता है। फिर भी किसी ने अगर अफवाह फैलाई तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अराजकता और उपद्रव करने की कोशिश की तो सीधे जेल भेजा जाएगा।सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने से बचे।

 नकली कीटनाशक दवाओ के बनाने की चल रही थी फैक्ट्री,लगा था भाजपा नेता के नाम का बोर्ड 
-कम्पनी के सहायक प्रंबधक की तहरीर पर मकान मालिक समेत बेटो पर मोहनलालगंज कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के धर्मगंतखेड़ा में एक भाजपा नेता के नाम का मकान में बोर्ड लगाकर एक ब्राडेंड कम्पनी के नाम से मिलती जुलती हुयी नकली कीटनाशक दवाओ के बनाने की फैक्ट्री अवैध रूप से चल रही थी।

गुरूवार को जिला कृषि अधिकारी ने टीम के साथ मकान में छापेमारी कर 15लाख कीमत की तैयार दवाओ की खेप समेत दवाओ को बनाने के कैमिकल व नकली रैपर समेत मशीने पकड़ी थी।द्रु बडी कसलटिंग प्राइवेट लिमिडेट कम्पनी के सहायक प्रबंधक प्रेमचंद शर्मा की तहरीर पर शुक्रवार को पुलिस ने मकान मालिक राधिका परिहार व उनके बेटो राहुल व अंकित के विरूद्व ट्रेड मार्क अधिनियम व काॅपी राइट एक्ट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है।

जिला कृषि रक्षा अधिकारी महेश चन्द्र ने बताया कम्पनी के अधिकारियो की सूचना के बाद मोहनलालगंज के धर्मगंतखेड़ा के एक बंद मकान में छापेमारी करने पर एक कम्पनी के नाम से मिलती जुलती नकली कीटनाशक दवाओ की तैयार बड़ी खेप समेत ब्राडेंड कम्पनियो के उत्पादो के रैपर,खाली बोतले,रसायन से भरे व खाली ड्रम,स्टीकर,बारकोड,लेबल,तौलाई व पैंकिग मशीने प्राप्त हुयी थी।मकान की मालिक राधिका परिहार के बेटो अंकित व राहुल द्वारा अवैध रूप से नकली कीटनाशक दवाओ को बनाने की फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *