- REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ। यूपी सरकार नें सोलह आईएएस अफसरों के मंगलवार को और तबादले किये है।चंद्र विजय सिंह जिलाधिकारी अयोध्या विशेष सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग उत्तर प्रदेश तथा निखिल टीका राम फुंडे डीएम चंदौली डीएम अयोध्या बनाया हैँ।वही चंद्र मोहन गर्ग नगर आयुक्त नगर निगम प्रयागराज को डीएम चदौली बनाया हैँ।सीलम साईं तेजा सीडीओ जौनपुर को नगर आयुक्त नगर निगम प्रयागराज बनाया हैँ। वही मृणाली अविनाश जोशी संयुक्त मजिस्ट्रेट गोरखपुर से सीडीओ जौनपुर बनाया हैँ।निशा जिलाधिकारी अमेठी से मिशन निदेशक राष्ट्रीय आयुष मिशन व संजय चौहान नगर आयुक्त सहारनपुर से डीएम अमेठी बनाये गये है। इसके अलावा शिपू गिरि विशेष सचिव उच्च शिक्षा से नगर आयुक्त सहारनपुर तथा महेंद्र वर्मा सचिव भूसम्पदा विनियामक प्राधिकरण ( रेरा) बनाये गये।अवनीश कुमार राय डीएम बदायू और शुभ्रान्त शुक्ला डीएम इटावा तथा आशुतोष मोहन अग्निहोत्री डीएम कन्नौज व निधि श्रीवास्तव विशेष सचिव उच्च शिक्षा विभाग व संदीप भागिया अपर आयुक्त राज्य कर गौतमबुध नगर व कड़रकार कमल किशोर देवभूषण सीडीओ मुजफ्फर नगर व राजकुमार-1 विशेष सचिव ऊर्जा विभाग बनाये गये हैँ।
सोमवार रात में बदले थे नौ आईएएस , वोटिंग में डाले गये पीएन सिंह
सोमवार देर रात यूपी में योगी सरकार ने नौ आईएएस अफसरों के तबादले किये। शासन ने गन्ना आयुक्त पीएन सिंह को वेटिंग में डाल दिया है। पीएन सिंह की जगह डेरा के सचिव प्रमोद कुमार उपाध्याय को नया गन्ना आयुक्त के पद पर तैनाती मिल गई है।यूपी में देर रात किए गए तबादले में समाज कल्याण विभाग के सचिव पद तैनात समीर वर्मा को महानिरीक्षक, निबंधन, उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा लोक निर्माण विभाग के सचिव भूपेंद्र एस चौधरी को आयुक्त खाद्य एवं रसद की जिम्मेदारी मिली है। स्टेट नोडल अफसर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना डॉ. हीरा लाल को आयुक्त एवं निबंधक सहकारी समितियां का कार्य सौंपा गया है। वहीं सिंचाई विभाग के सचिव नवीन कुमार जीएस को स्टेट नोडल अफसर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया है। शासन के जारी तबादला आदेश में सचिव गृह विभाग वैभव श्रीवास्तव को प्रबंध निदेशक पीसीडीएफ, सचिव महिला कल्याण एवं पंचायती राज दिया गया है। वहीं बी चन्द्रकला को सचिव पंचायती राज से हटाते हुए, सचिव महिला कल्याण पर यथावत रखा गया है। विशेष सचिव नगर विकास एवं प्रबंध निदेशक जल निगम (नगरीय) अमित सिंह को सचिव पंचायती राज की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पीएन सिंह की जगह डेरा के सचिव प्रमोद कुमार उपाध्याय को नया गन्ना आयुक्त के पद पर तैनाती मिल गई है। समाज कल्याण विभाग के सचिव पद तैनात समीर वर्मा को महानिरीक्षक, निबंधन, उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा लोक निर्माण विभाग के सचिव भूपेंद्र एस चौधरी को आयुक्त खाद्य एवं रसद की जिम्मेदारी मिली है। स्टेट नोडल अफसर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना डॉ. हीरा लाल को आयुक्त एवं निबंधक सहकारी समितियां का कार्य सौंपा गया है। वहीं सिंचाई विभाग के सचिव नवीन कुमार जीएस को स्टेट नोडल अफसर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया है। सचिव गृह विभाग वैभव श्रीवास्तव को प्रबंध निदेशक पीसीडीएफ, सचिव महिला कल्याण एवं पंचायती राज दिया गया है। वहीं बी चन्द्रकला को सचिव पंचायती राज से हटाते हुए, सचिव महिला कल्याण पर यथावत रखा गया है। विशेष सचिव नगर विकास एवं प्रबंध निदेशक जल निगम (नगरीय) अमित सिंह को सचिव पंचायती राज की जिम्मेदारी दी गई है।