- REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ।यूपी सरकार नें ग्यारह आईपीएस अफसरों के भी मंगलवार देर रात तबादले कर दिए हैँ। जिसमें आईपीएस अफसर नीलाब्ज़ा चौधरी को एडीजी सीआईडी बनाया गया हैँ।अजय कुमार मिश्रा आईजी प्रयागराज बनाये गये हैँ।
इसके अलावा आईपीएस अफसर जे. रविंद्र गौड़ पुलिस आयुक्त गाजियाबाद बनाये गए व दीपक कुमार पुलिस आयुक्त आगरा तथा प्रेम कुमार गौतम पुलिस महानिरीक्षक एटीएस लखनऊ बनाये गये।आईपीएस अफसर शैलेश कुमार पाण्डेय पुलिस उप महानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र व श्लोक कुमार एसएसपी मथुरा बनाये गये।
आईपीएस अफसर दिनेश कुमार सिंह एसएसपी बुलंद शहर व प्रेम चंद्र सेनानायक छठवीं वाहनी पीएसी मेरठ तथा अर्पित विजय वर्गीय एसपी बाराबंकी व सूरज कुमार राय एसपी बागपत में नवीन तैनाती दी गई हैँ।सरकार ने इन सभी आईपीएस अफसरों को तत्काल नवीन तैनाती स्थलों पर कार्यभार गृहण के निर्देश दिए है ।