मोहनलालगंज:नटवरलाली करने वाले बिल्डर भाईयो ने नहीं दिया सैनिक को प्लाट पर कब्जा,क्लिक करें और भी खबरें

-एसीपी की सख्ती के बाद दर्ज हुआ बिल्डर भाईयो पर मुकदमा दर्ज

  • REPORT BY:ANUPAM MISHRA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS

लखनऊ।मोहनलालगंज कस्बे में प्लाटिंग करने वाले बिल्डर भाईयो के खिलाफ रजिस्ट्री के सालो बाद भी प्लाट पर कब्जा ना देने की शिकायते लगातार थमने का नाम नही ले रही है‌।बिल्डर पैसा लेकर नटवरलाली कर रहे है।इसी प्रकार का एक मामला एसीपी रजनीश वर्मा के पास पहुंचा तो वह दंग रह गये बिहार प्रदेश के भोजपुर जनपद के नासरपुर निवासी सेना में तैनात मनोज कुमार सिंह  ने  लिखित शिकायत करते हुये बताया कि मोहनलालगंज कस्बे में स्थित एच के इंफ्राविजन प्राइवेट लिमिटेड की प्लाटिंग साइड में 1800 वर्गफिट प्लाट की रजिस्ट्री 15 लाख रूपये में 2021 में करायी थी।चार साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी बिल्डर विनोद कुमार उपाध्याय व प्रमोद कुमार उपाध्याय ने प्लाट पर कब्जा नही दिया ओर टालमटोल करने के साथ ही अभद्रता व गाली-गालौज करने के साथ ही जान से मारने की धमकी देते है।एसीपी रजनीश वर्मा ने पीड़ित की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये मोहनलालगंज पुलिस को मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के आदेश दिये।

इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी बिल्डर भाईयो पर पैसे हड़पने व जान से मारने की धमकी देने की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।

झगड़े के बाद पत्नी के मायके जाने से नाराज पति ने फांसी लगाकर दी जान

निगोहां के उतरावां गांव में झगड़े के बाद पत्नी के मायके जाने से नाराज पति ने मगंलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली‌।परिजनो की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।निगोहां के उतरावां गांव में अवधेश कुमार (27वर्ष) अपनी पत्नी रोली व मां समेत दो बहनों के साथ रहता था।

अवधेश कुमार अपने परिवार का इकलौता चिराग था। ग्रामीणों की माने तो अवधेश का पत्नी से चार दिन पहले किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था जिसके बाद नाराज पत्नी अपने मायके चली गई थी.मंगलवार को अवधेश अपनी पत्नी को लेने पीजीआई के बाबूखेड़ा स्थित ससुराल गया था।लेकिन नाराज पत्नी ने आने से मना कर दिया था.जिसके बाद मायूष होकर अवधेश वापस घर लौट आया था.देर शाम मां व दोनो बहनो खेतो में गेंहू काटने चली गयी जिसके बाद युवक अवधेश ने लाने के लिए साड़ी व चूड़ियां लेकर पीजीआई के बाबू खेड़ा ससुराल पहुंचा जहां पत्नी ने साथ आने के लिए मना कर दिया जिसके बाद वह वापस लौटा और देर शाम मां व अन्य दोनों बहनों के खेत मे गेहूं कटान के लिए जाने के बाद अवधेश ने घर के कमरे में रूपट्टे के फंदे से फांसी लगा ली‌.गेहूं काटकर खेत से मां समेत बहने घर वापस लौटी ओर बेटे का शव फंदे से लटका देखा तो कोहराम मच गया।

ग्रामीणो की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया प्रथम दृष्टया जांच में पत्नी के मायके से ना आने के चलते नाराज होकर युवक के द्वारा फांसी लगाये जाने की बात समाने आयी है।

विपक्षी ने युवक को पीटा,मुकदमा दर्ज

निगोहां थाना क्षेत्र के रतनापुर निवासी गोलू ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया जब वो गांव में स्थित दूध डेयरी पर दूध देने जा रहा था तभी रास्ते में विपक्षी जीतू उसे देखकर गंदी गंदी गालियां देने लगा,जब उसने विरोध जताया तो डंडे से उसकी पिटाई कर घायल कर दिया ओर जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकला।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी के विरूद्व मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

आशालयम से एक माह पहले चकमा देकर किशोर हुआ फरार

मोहनलालगंज में स्थित डन बोस्को आशालयम के अध्यक्ष विमल केरकेट्टा ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया राजकीय बाल गृह से बाल कल्याण समिति सुल्तानपुर द्वारा किशोर रोहित कुमार को 11मार्च को आशालयम में आवासित किया गया था,लेकिन किशोर यहा रहना नही चाहता था ओर अपने घर जाने की जिद करता था,17मार्च की सुबह किशोर रोहित कुमार चकमा देकर आशालयम से भाग निकला‌।एक महीने तक काफी खोजबीन के बाद भी भागे किशोर का कुछ भी पता नही चल सका।आशालयम के अध्यक्ष ने पुलिस से किशोर को तलाशने की गुहार लगायी।इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया आशालयम के अध्यक्ष के द्वारा दी गयी तहरीर पर किशोर की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी हैं।

 

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *