LUCKNOW:अपराध और अपराधियों पर नजर रखेगी ईगल मोबाईल

  • अपराध और अपराधियों पर लगाम कसने के लिए लखनऊ कमिश्नरेट की नयी पहल

  • पुलिस कमिश्नर नें किया ईगल मोबाईल का गठन, हर थाने में तैनात होंगी टीम

  • REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS   || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK 
लखनऊ। कमिश्नरेट पुलिस अपराध और अपराधियों पर लगाम कसने के लिए नयी पहल शुरू की है। इसको लेकर पुलिस कमिश्नरेट अमरेंद्र सिंह सेंगर नें  ईगल मोबाइल का गठन किया है।
कमिश्नरेट के प्रत्येक थाने पर एक ईगल मोबाइल तैनात रहेगी। इसमेँ एक  दो पहिया वाहन और दो  मुख्य आरक्षी व आरक्षी को तैनात किया जायेगा।
इस टीम को ईगल मोबाईल क्रिमिनल सर्विलांस एन्ड मॉनिटरिंग टीम कहा जाएगा।पुलिस आयुक्त अमरेंद्र सिंह सेंगर नें अपराध और अपराधियों पर निरन्तर निगरानी रखते हुए उन पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए  ईगल मोबाइल का किया गया गठन कर उसे वाहन व अन्य उपकरणों से सुसज्जित किया गया है।

-जाने ईगल मोबाइल के क्या होंगे कार्य 

ईगल मोबाईल के दोनों मुख्य आरक्षी व आरक्षी को एक दोपहिया वाहन प्रदान किया जायेगा।इन्हे थानावार अपराधियों की सूची प्रदान की जायेगी।यह एक्टिव हिष्ट्री शीटर और क्रिमिनल गैंग तथा दस साला अपराधी और जेल से छूटे अपराधी पर नजर रखेंगे।प्रत्येक टीम एक दिन मे कम से कम दस अपराधियो के डोजियर तैयार करेंगे। डोजियर कार्यपूर्ण होने के उपरान्त प्रतिदिन कम से कम बीस अपराधियों की निगरानी करेंगे।ईगल मोबाईल में नियुक्त सभी पुलिस कर्मियों का एक व्हाट्स एप ग्रुप बनाया जायेगा, जिस पर दैनिक कार्यों को पोस्ट करेंगे।प्रतिदिन जेल से छूटे अपराधियों की सूची व्हाट्सएप ग्रुप पर दी जायेगी। अपने थाना क्षेत्र से सम्बन्धित अपराधी का डोजियर तैयार करेंगे तथा अगले दिन घर जाकर सत्यापन करेंगे।इसके अलावा थाने पर बने अपराधी एलबम रजिस्टर को पूर्ण करेंगे।ईगल मोबाईल एच०एस० और सक्रिय अपराधियों तथा गैंग सदस्यों का भी डोजियर तैयार कर निगरानी करेंगे।जेल जाने वाले अपराधियों से पूछताछ कर डोजियर तैयार करेंगे।अपराधी डोजियर पत्रावली अद्यावधिक रखेंगे तथा स्केन कर डीसीआरबी कार्यालय भेजेंगे। अपराधी की सूचना को यह त्रिनेत्र एप्प पर अपलोड करने के लिए एस.एच.ओ. के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। इन पुलिस कर्मियों से विशेष परिस्थिति को छोड़कर अन्य ड्यूटी नहीं ली जायेगी।दूसरे थाना क्षेत्र के अपराधियों की सूचना को लेकर थाना प्रभारी व ईगल मोबाइल सम्बन्धित थाने के ईगल मोबाईल से वार्ता कर जानकारी प्राप्त करेगें तथा डीसीआरबी कंट्रोल रूम को भी नोट करायेंगे।सभी ईगल मोबाइल प्रतिदिन रात्रि में दिनभर किये गये कार्यों की रिपोर्ट अपने थाना प्रभारी व सहायक पुलिस आयुक्त को भी देंगे।

डीसीआरबी प्रभारी करेंगे ईगल मोबाईल के कार्यों की समीक्षा

जिला स्तर पर ईगल मोबाईल के कार्यों की समीक्षा के लिए डीसीआरबी में कंट्रोल रूम बनाया जायेगा, जो प्रत्येक दिन सूचना का संकलन करेंगे। डीसीआरबी कंट्रोल रूम का पर्यवेक्षण प्रभारी डीसीआरबी करेंगे। उन्हें सीयूजी – 9454458079 प्रदान किया गया।

माह में दो बार होंगी बैठक, अच्छे कार्य वाले पुलिस कर्मियों को पुलिस आयुक्त करेंगे सम्मानित

ईगल मोबाइल की बैठक सामान्य रूप से माह में दो बार प्रथम पक्ष एवं द्वितीय पक्ष में 01-01 बार डीसीपी क्राइम द्वारा की जायेगी।इस बैठक में 15 दिन के कार्यों का एक साथ आकलन होगा। अच्छा काम करने वाले पुलिस कर्मियों को खुद पुलिस कमिश्नर सम्मानित कर ईनाम देंगे।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *