सरोजनीनगर:बंथरा में सड़क हादसा या हत्या ?,रहस्य बरकरार

-परिजनों की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

  • REPORT BY:A.S.CHAUHAN || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS

लखनऊ। बंथरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रामदासपुर गांव में शुक्रवार तड़के साढ़े तीन बजे एक संदिग्ध सड़क हादसे ने क्षेत्र में सनसनी मचा दी। एक तेज रफ्तार कार चबूतरे से जा टकराई, जिसमें दो महिलाएं और तीन पुरुष सवार थे। इस हादसे में बेहसा निवासी एक विवाहिता की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका अपने पीछे एक छोटे बच्चे को छोड़ गई है। इस घटना ने न केवल स्थानीय लोगों को झकझोर दिया, बल्कि मृतका के परिजनों के गंभीर आरोपों ने इसे और जटिल बना दिया है।

हादसे के तुरंत बाद कार में सवार तीन युवक मौके से फरार हो गए, जिससे पुलिस का शक और गहरा गया है। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है, जिसकी उसी दिन बारात जानी थी। हिरासत में लिए गए युवक से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि हादसे की असल वजह और फरार संदिग्धों की पहचान हो सके। मृतका के परिजनों ने इस घटना को महज सड़क हादसा मानने से इनकार कर दिया है। उनकी मां ने दावा किया कि उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की गई और फिर उसकी हत्या कर दी गई।

मृतका की चचेरी बहन, जो उस कार में सवार थी, ने भी इस बात का समर्थन किया। उसने बताया कि लोनहा गांव के पास पहुंचते ही तीनों युवकों ने उनके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी थी।इस घटना ने स्थानीय समुदाय में आक्रोश पैदा कर दिया है, और लोग पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार तीनों आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर मामले की गहराई से पड़ताल की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं इलाके में असुरक्षा की भावना को बढ़ा रही हैं। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जांच में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी और दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

थाना प्रभारी बंथरा अजय नारायण सिंह कहते है कि हमने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ चल रही है। फरार आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है, और जल्द ही सच सामने होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *