UPDGP प्रशांत कुमार की विशेष मानिटरिंग कुख्यात अपराधियों पर पड़ी भारी,पांच घायल

-बुलंदशहर,इटावा,बस्ती और फिरोजाबाद में पुलिस से टकराए बदमाश,चली गोली

-कई शातिर दबोचे गये,असलहा कारतूस के साथ लूट और चोरी का मॉल किया बरामद  

  • REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS   || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK 
लखनऊ।यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार की विशेष मानिटरिंग कुख्यात अपराधियों पर दिन प्रतिदिन भारी पड़ती जा रही है। प्रदेश भर में यूपी पुलिस नें मजबूत किले बन्दी की है। अपराधी जरा सा भी हरकत करते है तो वह पुलिस टीम का शिकार हों रहे है। इसी कड़ी में पुलिस नें आज शिकार की तलाश में निकले बुलंदशहर व इटावा तथा बस्ती और फिरोजाबाद में बदमाश पुलिस से टकरा गये। पुलिस टीम को देखते ही ताबड़तोड़ गोलियां वर्षा दी। बदमाशों का घातक वार देख पुलिस नें मोर्चा संभाल कर जबाबी कार्रवाई की तो पुलिस की गोली लगने से पांच बदमाश  घायल हों गये। वही पुलिस नें कई बदमाशों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से असलहा व कारतूस तथा असलहे और कारतूस बरामद किया है।
पुलिस के मुताबिक बुलन्दशहर जिले के थाना सिकन्द्राबाद पुलिस व क्राइम ब्रान्च नें ग्राम जौली के पास मोटर साइकिल सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम नें जबाबी कार्रवाई की तो बदमाश ललित व सचिन घायल हो गये। पुलिस नें उन्हें गिरफ्तार कर लिया।जिनके कब्जे से एक मोटर साइकिल व दो अवैध पिस्टल और जीवित तथा खोखा कारतूस बरामद कर घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा। गिरफ्तार बदमाश थाना सिकन्द्राबाद में दर्ज मुकदमे में वांछित चल रहे थे। पुलिस नें उनकी गिरफ्तारी पर जिला स्तर से 25-25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया था। गिरफ्तार सचिन के विरूद्ध कमिश्नरेट गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, जनपद बुलन्दशहर व दिल्ली प्रान्त के विभिन्न थानों पर हत्या, डकैती, हत्या का प्रयास, लूट, आर्म्स एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट के करीब सत्रह मुकदमे और ललित के विरूद्ध जनपद बुलन्दशहर के सिकन्द्राबाद थाने पर हत्या, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट के कई मुकदमे दर्ज है।
पुलिस के मुताबिक इटावा जिले के थाना सैफई पुलिस नें उसरई पुलिया के पास मोटर साइकिल सवार बदमाश को रोकने का प्रयास किया तो बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम नें जबाबी कार्रवाई की तो बदमाश  देवेन्द्र उर्फ शीलू घायल हो गया। पुलिस नें उसे गिरफ्तार किया। एक अन्य आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।पकड़े गये बदमाशों के कब्जे से सोने का आभूषण और  मोटर साइकिल व एक अवैध तमंचा 315 बोर व जीवित कारतूस बरामद हुये।घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।पुलिस की मुताबिक गिरफ्तार देवेन्द्र उर्फ शीलू के विरूद्ध इटावा के विभिन्न थानों पर हत्या का प्रयास, छिनैती, आर्म्स एक्ट के करीब सात मुकदमे दर्ज है।
पुलिस के मुताबिक बस्ती जिले के थाना हरैया व थाना परसरामपुर और थाना गौर तथा थाना छावनी व क्राइम ब्रान्च की टीम नें बदमाश को रोकने का प्रयास किया तो बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।पुलिस नें जबाबी कार्रवाई की तो बदमाश सलमान घायल हो गया। पुलिस नें जिसे गिरफ्तार किया।एक अन्य बदमाश मौके से फरार हो गया।पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक पिकअप व अवैध तमंचा और खोखा कारतूस बरामद हुये। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।पुलिस के मुताबिक बस्ती, रामपुर के विभिन्न थानों पर चोरी, हत्या का प्रयास, सीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट आदि के लगभग आधा दर्जन मुकदमे दर्ज।
पुलिस के मुताबिक फिरोजाबाद जिले के थाना सिरसागंज पुलिस नें कोरारा रोड अमर कोल्ड स्टोरेज के पास चेकिंग के दौरान बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।पुलिस नें जबाबी कार्रवाई की तो बदमाश देवेश उर्फ दीपू घायल हो गया। जिसे लोकेश उर्फ रॉकी उर्फ टोनी के साथ गिरफ्तार किया।जिसके  कब्जे से एक मोबाइल फोन व एक मोटर साइकिल तथा एक अवैध तमंचा व जीवित तथा खोखा कारतूस बरामद कर घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी हिस्ट्रशीटर अपराधी है। जिसमें देवेश उर्फ दीपू के विरूद्ध जनपद मैनपुरी, फिरोजाबाद के विभिन्न थानों पर लूट, चोरी, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट के करीब बाइस मुकदमे व लोकेश उर्फ रॉकी उर्फ टोनी के विरूद्ध जनपद फिरोजाबाद, मैनपुरी के विभिन्न थानों पर लूट, चोरी, हत्या का प्रयास, गुण्डा एक्ट, एनडीपीएस एक्ट व गैंगेस्टर एक्ट के करीब पंद्रह मुकदमे दर्ज है।
Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *