-कहा सरकार ने झूठ को हथियार बनाने का किया काम
- REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
नयी दिल्ली: कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने राष्ट्रमंडल खेलों को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की क्लोजर रिपोर्ट पर सवाल खड़े किये है,उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की क्लोजर रिपोर्ट से स्पष्ट हो गया है कि सरकार ने झूठ को हथियार बनाने का काम किया है और विरोधियों को इसके ज़रिए बदनाम करने का प्रयास किया है। ईडी ने आज तथाकथित राष्ट्रमंडल खेल घोटाले में क्लोज़र रिपोर्ट दाखिल की है ।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि 2 जी, कॉमन वेल्थ, रॉबर्ट वाड्रा और कोयला मामलों को लेकर कांग्रेस को वर्षों तक भाजपा की इकोसिस्टम ने बदनाम करने के लिए झूठ को हथियार बनाया।आज काग्रेस की सच्चाई जनता के सामने मजबूती से खड़ी है ।लेकिन भाजपा के झूठ धराशायी हो चुके हैं।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि यह मामले कभी न्याय के लिए नहीं थे,इनके जरिये केवल राजनीतिक प्रताड़ना, सुर्खियों में बने रहने और असफलताओं से ध्यान भटकाने का षड्यंत्र थे।इन गढ़े हुए मामलों का पतन सिर्फ कानूनी विजय नहीं है बल्कि भाजपा की झूठे विमर्श की राजनीति पर एक नैतिक और राजनीतिक अभियोग है।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि सचाई टीवी स्टूडियोज़ में चिल्लाती नहीं है, वह शांति से, सशक्त रूप से और अनिवार्यता के साथ सामने आती है।उन्होंने कहा कि क्या अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता से माफी मांगेंगे।क्या अब प्रधानमंत्री देश से माफी मांगेंगे।