LUCKNOW:समाजवादी पार्टी बनायेगी पीडीए डाटा सेंटर -अखिलेश

-अधिकारियों पर सरकार का बहुत है दबाव

  • REPORT BY:K.K.VARMA  || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK 
लखनऊ।जातीय जनगणना की मांग पूरी होने के बाद अब समाजवादी पार्टी प्राइवेट सेक्टर में रिजर्वेशन मुद्दा बनाएगी।अखिलेश यादव ने इसे लेकर समाजवादी पार्टी की मंशा साफ कर दी। सपा अब पीडीए यानि पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक डाटा सेंटर बनाएगी।उन्होंने कहा कि हमने कई जिलों का डाटा एकत्र किया है,जो शॉकिंग है। अधिकारी कह रहे, सरकार का बहुत दबाव है। पीडीए की ताकत से यह लोग डरे हुए हैं। हम लोगों के दबाव में सरकार ने जातीय जनगणना कराने का निर्णय लिया है। सरकार अपनी चुनावी धांधली जनगणना से दूर रखे।अभी निजी सेक्टर में रिजर्वेशन का मुद्दा आएगा। मीडिया से मुखातिब अखिलेश यादव ने कहा कि हमें खुशी है कि सामाजिक न्याय पर आधारित राज्य बनाने की दिशा में कदम उठाया गया है।फैसला 90 प्रतिशत पीडीए गठबंधन की एकता की 100 प्रतिशत जीत है। हम सभी के सामूहिक दबाव में भाजपा सरकार को मांग स्वीकार करने को मजबूर होना पड़ा। यह तो शुरुआत है। न्यायपूर्ण और समतामूलक समाज की स्थापना अब पीडीए के लिए निर्णायक चरण में प्रवेश कर रही है। निष्पक्ष जातिगत जनगणना सुनिश्चित करेगी कि हर समूह को आबादी के अनुपात में उसका उचित हिस्सा मिले। सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोगों का वर्चस्व खत्म हो जाएगा। केंद्र सरकार ने बुधवार को लिये गये निर्णय में कहा कि आगामी जनगणना में जातिवार गणना के आंकड़े पारदर्शी तरीके से एकत्र किए जाएंगे। बिहार, तेलंगाना और कर्नाटक समेत कई राज्य पहले ही जाति आधारित जनगणना करा चुके हैं। जातिवार जनगणना की मांग पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान प्रमुख चुनावी मुद्दा बन गई थी।जाति जनगणना को विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की जीत बताते हुए अखिलेश ने समाजवादी नेताओं और सामाजिक न्याय के कार्यकर्ताओं के दशकों पुराने प्रयासों को याद किया। उन्होंने कहा कि यह उनके संघर्षों की वजह से है कि इतनी लंबी लड़ाई के बाद सरकार आखिरकार जाति जनगणना कराने के लिए राजी हुई है।अखिलेश ने कहा कि भाजपा को अपने चुनावी जोड़तोड़ को जातिवार जनगणना के साथ नहीं मिलाना चाहिए। हम सभी ने उनकी चुनावी धांधली देखी है। चाहे मुजफ्फरनगर हो, मुरादाबाद हो, रामपुर हो, अयोध्या हो या मिल्कीपुर हो। धोखाधड़ी सीसीटीवी कैमरों में कैद हो चुकी है और जनता ने भी देखी है। वे यानि बीजेपी वाले जनगणना के आंकड़ों में भी हेरफेर कर सकते हैं।सपा प्रमुख ने बदलावों का आह्वान करते हुए कहा कि अब आगे बढ़ना चाहिए। निजी क्षेत्र की नौकरियों, संस्थानों और रोजगार में आनुपातिक प्रतिनिधित्व पर चर्चा और उसे लागू करना चाहिए। यह समानता और न्याय के बारे में है और हम आगे बढ़ाते रहेंगे।

अखिलेश नें किया भाजपा की विचार धारा पर हमला

अखिलेश ने भाजपा की विचारधारा पर भी परोक्ष हमला किया। भाजपा की बहुसंख्यकवादी राजनीति खत्म होगी और संविधान के आगे मनविधान ज्यादा देर तक नहीं टिक सकता। उन्होंने मथुरा में हाल में हुई घटना का हवाला दिया, जिसमें करोड़ों की लागत से बनी पानी की टंकी ढह गई। एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी भूमिगत हो गया है। पानी की टंकी भ्रष्टाचार का बोझ नहीं झेल सकती। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर श्रमिकों को शुभकामनाएं दीं।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *