LUCKNOW:तेल डिपो से निकला डीजल बिकवाने में शामिल चौकी इंचार्ज समेत सात पुलिस कर्मी निलंबित

-पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने की बड़ी कार्रवाई, सहायक पुलिस आयुक्त कृष्णानगर व प्रभारी निरीक्षक सरोजनीनगर के बार बार निर्चौदेशों के बद भी नहीं सुधरे चौकी इंचार्ज व मातहत

-सहायक पुलिस आयुक्त कृष्णानगर की रिपोर्ट के बाद हुआ बड़ा एक्शन,लम्बे समय से चल रहा था डीजल व पेट्रोल चोरी का खेल

  • REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ।राजधानी के सरोजनीनगर इलाके के तेल डिपो से डीजल व पेट्रोल बिकावाने में संलिप्त रहे नादरगंज चौकी इंचार्ज आशीष कुमार सहित सात पुलिस कर्मियों को डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल नें आख़िरकार निलंबित कर एक बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सिंह सेंगर के निर्देश पर हुई है।उप निरीक्षक आशीष कुमार के आलावा निलंबित किए गए अन्य पुलिसकर्मियों में मुख्य आरक्षी संतोष कुमार, सतेंद्र सिंह, रघुबीर सिंह, अंकित कुमार और आरक्षी ललित कुमार सिंह शामिल हैं,डीजल व पेट्रोल चोरी का खेल लम्बे समय से चल रहा था।

बतादे कि बीते दिनों पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सिंह सेंगर के पास तक शिकायत पहुंची थी कि चौकी नादरगंज क्षेत्र में तेल डिपो से निकलने वाले तेल टैंकरो से निकलने वाले डीजल व पेट्रोल की चोरी कर उसको मिलावट कर तेल बेचा जा रहा है।जिसको लेकर लेकर सहायक पुलिस आयुक्त, कृष्णानगर नें प्रभारी निरीक्षक, सरोजनीनगर ने चौकी इंचार्ज को बार-बार निर्देशित किया। लेकिन कोई कार्रवाई नही की।जिसके बाद पुलिस अफसरों ने योजना बनाकर टीम लगाई ।

डीसीपी दक्षिणी जोन की सर्विलांस टीम नें छह लोगों को किया था गिरफ्तार

डीसीपी दक्षिणी जोन की सर्विलांस टीम नें टी०एस०मिश्रा विश्वविद्यालय के पास अनौरा रोड पर बाये तरफ जंगल में कुछ लोग व केमिकल चोरी कर अवैध रूप से मिलावट कर रहे आरोपियो के कब्जे से 38 नीले रंग के ड्रम केमिकल से भरे कुल 7600 बल्क लीटर, 01 टैंकर नं० सीजी 10 बीएस 7183, 01 व एक काले रंग की स्कार्पियों में यूपी 32 जीई 2900 व एक महिन्द्रा पिकअप व एक सुपर स्पलेण्डर मोटर साइकिल व 50 लीटर पेट्रोल से भरा हुआ एक ड्रम 4 पाइप प्लास्टिक,एक मोटरयुक्त फिलर मशीन,एक जनरेटर, एक टीन सहित छह लोगो को गिरफतार किया गया।

सहायक पुलिस आयुक्त कृष्णानगर की रिपोर्ट पर हुई कार्रवाई

इस बरामदगी के बाद मामले की सच्चाई बताते हुए सहायक पुलिस आयुक्त कृष्णानगर ने पूरे मामले की डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल को अपनी विस्तृत जाँच रिपोर्ट भेजी।जिसके बाद थाना सरोजनीनगर के उप निरीक्षक उप निरीक्षक आशीष कुमार व मुख्य आरक्षी संतोष कुमार, सतेंद्र सिंह, रघुबीर सिंह, अंकित कुमार और आरक्षी ललित कुमार सिंह शामिल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। निलंबित दारोगा और सिपाहियों के विरुद्ध अनुशासनात्कार्यवाही प्रस्तावित की गईं है।निलम्बन अवधि में सभी कर्मी रिजर्व पुलिस लाइन लखनऊ में निवास करेगें।

आरोपियों को छुड़ाने के लिए घघनाये थे अफसरों के फोन

जिस समय डीसीपी दक्षिणी जोन की सर्विलास टीम नें आरोपियों को पकड़ा था उस समय इन्हे छुड़ाने के लिए कई सफेदपोश और दलालों नें पुलिस अफसरों से छोड़ने को भी कहा था लेकिन अफसरों नें उन्हें नसीहत देकर इस पचड़े से दूर रहने की सलाह दी।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *