मोहनलालगंज:अवैध कब्ज़ाधारियों को संरक्षण दे रहे तहसील के अफसर,उठी दंड देने की मांग

-ग्रामीणों नें की मुख्यमंत्री से उच्च स्तरीय जाँच कर दण्डित करने की मांग,

-मनमाने तरीके से गलत रिपोर्ट लगाकर लेखपाल कर रही गुमराह, तहसील अफसर कार्रवाई के बजाये उसे रहे बचा

  • REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS   || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK 
लखनऊ।राजधानी के मोहनलालगंज तहसीलदार के जमालपुर ददुरी गांव में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्ज़ा धारियों से सांठ – गांठ कर मोटी कमाई करने वाली लेखपाल का तहसील के अफसर खुलेआम बचाव कर जबरदस्त संरक्षण दे रहे है। जिसके चलते ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री से सम्पूर्ण मामले की उच्च स्तरीय जाँच कर तहसील के जिम्मेदार अफसर व कानूनगो और लेखपाल सहित अन्य को दण्डित करने की मांग की है।
मुख्यमंत्री को भेजे गये पत्र में ग्रामीणों नें कहा है कि गांव में ग्राम पंचायत की जमीन का व्यवसायिक उपयोग करने के लिए गांव के हरीशचंद्र वर्मा, सर्वेश कुमार व उनके परिवार के लोग चारो तरफ ग्राम पंचायत की कीमती जमीन पर लगातार अवैध कब्ज़ा कर दुकान और मकान का निर्माण करा रहे है और किया जा चुका है। इस निर्माण कार्य को कराने में गांव की ही लेखपाल की पूरी भूमिका है। बचाव में ग्रामीणों के प्रार्थना पत्र पर मनमानी आख्या लगा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि लेखपाल इसकी एवज में अवैध कब्जा धारियों से मोटी रकम वसूल रही है जिसके चलते मनचाही रिपोर्ट शिकायतों में लगा रही है।शिकायत कर्ता पूर्व प्रधान रामकुमार, अंकित शुक्ला और शंभू पासी का आरोप है कि इस प्रकरण की सैकड़ो बार शिकायत तहसील में की गईं,लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नही हुई उलटे अवैध कब्ज़ा धारियों से मिलकर तहसील के अफसर और कर्मी शिकायत कर्ताओ को ही धमकाते है।
शिकायत कर्ताओ का कहना है कि अवैध कब्ज़ा ध्वस्त करने की प्रक्रिया अमल में नही लाई जा रही है। इसे लेखपाल नें कागजो में उलझा दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि यह अवैध कब्ज़ा धारी ग्राम पंचायत की भूमि को अपने नाम दर्ज कराने में भी लगे हुए है। हरीशचंद्र वर्मा द्वारा लगातार सरकारी जमीन पर अवैध कब्ज़ा किया जा रहा है। एसडीएम न्यायालय से अवैध कब्जा के हटाने के आदेश का भी आज तक पालन नही हुआ। ग्रामीणों का आरोप है कि सर्वेश कुमार गावं के प्रधान है,उनके परिवार के लोग गावं में कई जगहों पर अवैध कब्ज़ा कर रहे है। उसे भी लेखपाल हटाने के बजाए गलत रिपोर्ट लगाकर बचाने में जुटी हुई है। ग्रामीणों नें प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस मामले की उच्च स्तरीय जाँच कर तहसील के जिम्मेदार अफसर व क्षेत्रीय कानूनगो और नायब तथा लेखपाल को दण्डित करने की मांग की है।अवैध कब्जे को लेकर ज़ब भी तहसील अफसरों से बात की जाती है तब भी वह सही जबाब नही देते मामले को गोल मोल घुमा रहे है।ग्रामीणों का कहना है कि उनके दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्रों पर कोई कार्रवाई नही की गईं मंनगढन्त रिपोर्ट लगा कर मामले का निस्तारण कर दिया गया। अवैध कब्जा आज भी बरकरार है।

प्लाटिंग कम्पनियो नें भी किया ग्राम पंचायत की भूमि पर अवैध कब्ज़ा

जमालपुर ददुरी के अन्य ग्रामीण बताते है कि गांव में  कुछ प्लाटिंग कम्पनियों ने ग्राम प्रधान और लेखपाल से सांथ गांठ कर बेसकीमती जमीन पर अवैध कब्ज़ा कर लिया है,इसकी एवज में प्लाटिंग कम्पनियों ने खूब सेवा भी की है,इन्ही कम्पनियों से कतिपय लोग खूब फल फूल रहे है,इनके अवैध कब्जे को खाली नही कराया जा रहा है।नहर के पार इलाके में कई कम्पनियो नें ग्राम पंचायत की काफ़ी भूमि को अपने कब्जे में कर रखा है।ग्रामीणों का कहना है कि जो भी इन अवैध कब्जो की शिकायत करता है उसे फर्जी और मन गढ़ंत मामलो में फसाने का प्रयाश किया जाता है,जिसके चलते लोग शिकायत करने से कतराते है ।गावं की सरकारी जमींन को कुछ उत्साही लोग बचाने में जुटे हुए है लेकिन तहसील के अफसर अवैध कब्जे वाली जमीन खाली नहीं करा रहे है ।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *