मोहनलालगंज:अवैध सम्बंधो के शक में पति ने भांजे व दोस्त संग मिलकर की थी हत्या,क्लिक करें और भी खबरें

-मोहनलालगंज पुलिस ने महिला‌ मुस्कान की हत्या का खुलासा करते हुये आरोपी पति समेत तीन को गिरफ्तार कर भेजा जेल

  • REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS   || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ।अवैध सम्बंधो के शक में महिला मुस्कान की हत्या उसके पति ने अपने संगे भांजे व नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर करने के बाद एक्सीडेंट का रूप देने की कोशिश की थी.शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी पति व भांजे समेत बाल अपचारी को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा करते हुये घटना में प्रयुक्त चाकू व दो मोबाइल फोन व दो बाइके बरामद की।पुलिस ने तीनो आरोपियो को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हे जेल भेज दिया।

एडीसीपी दक्षिणी अमित कुमावत ने बताया 20मई की रात्रि को मोहनलालगंज के राजाखेड़ा के पास मुस्लिम दम्पत्ति का एक्सीडेंट होने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायल दम्पति को इलाज के लिये सीएचसी ले गयी थी।जहां मौजूद डाक्टर ने महिला मुस्कान को मृत घोषित कर दिया।इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियो ने पति मो०आसिफ निवासी सेव ई थाना सुशांत गोल्फ सिटी से पुछताछ शुरू की तो उसने पहले एक्सीडेंट में घायल होने व बाद में लूट करने के बदमाशो द्वारा पत्नी के पेट में चाकू से वार करने की बात बताई।पीड़ित मो०आसिफ के बार बार बयान बदलने से पुलिस को उसपर शक हुआ जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर थाने ले जाकर कड़ाई से पुछताछ शुरू की तो वो टूट गया ओर पत्नी के किसी युवक से अवैध सम्बंधो व फोन पर बात करने के शक में चाकू से पेट में वार कर हत्या किये जाने की बात बताई।पत्नी की हत्या की घटना को उसने अपने सगे भांजे मन्ना उर्फ आफताब निवासी राजीवनगर,घुसियाना थाना पीजीआई व उसके नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर अजांम दिया था।जिसके बाद इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह व अतिरिक्त इंस्पेक्टर रामबाबू सिंह ने पुलिस टीमो के साथ दाबिश देकर आरोपी भांजे मन्ना उर्फ आफताब व उसके नाबालिग दोस्त को गिरफ्तार किया।पुलिस ने तीनो आरोपियो की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू व टूटी चूड़िया व दो मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त दो बाइके व खून सना शर्ट भी बरामद किया।पुलिस ने तीनो हत्यारोपियो को न्यायालय में पेश किया।जहां उसे उन्हे जेल भेज दिया गया।

भांजे को एक लाख रूपये का लालच देकर हत्या करने को किया था राजी…

एडीसीपी अमित कुमावत ने बताया आरोपी मो०आसिफ ने एक सप्ताह पहले अपनी पत्नी की हत्या करने की साजिश रची थी उसने अपने सगे भांजे मन्ना को एक लाख रूपये का लालच देकर हत्या करने को राजी किया था जिसके बाद भांजे ने अपने नाबालिग दोस्त को पचास हजार रूपये देने का लालच देकर उसे राजी किया था।जिसके बाद पहले से सुनियोजित प्लान के तहत पत्नी मुस्कान को पति आसिफ बाइक से दवा दिलाने के बहाने उन्नाव के नबाबगंज ले गया था ओर उसके साथ दूसरी बाइक से भांजा व उसका दोस्त भी गया था,जहां पर भांजे ने चाकू खरीदे थे,जिसके बाद वापसी में उदवतखेड़ा के पास सुनसान स्थान व कच्चे रास्ते पर पति ने जैसे ही अपनी बाइक मोड़ी थी तभी पीछे से भांजे मन्ना ने लात मार कर अपने मामा की बाइक गिरा थी,जिसके बाद तीनो ने मुस्कान के पेट में चाकू से एक के बाद एक कई वार कर हत्या कर दी थी।इस दौरान उक्त रास्ते से एक बाइक आती देख मन्ना व उसका दोस्त अपनी बाइक मौके पर छोड़कर भाग निकले थे ओर पति आसिफ पत्नी के शव को रूपट्टे से अपनी कमर में बांधकर राजाखेड़ा गांव के पास नहर किनारे सड़क पर ले जाकर वहा फेकने के बाद बाइक नीचे खाई में गिराकर हत्या की घटना को एक्सीडेंट दिखाने की कोशिश की थी।

पत्नी पर गर्भपात कराने का बना रहा था दबाब…

अतिरिक्त इंस्पेक्टर रामबाबू सिंह ने बताया आरोपी आसिफ को शक था उसकी पत्नी मुस्कान का किसी से अवैध सम्बंध है ओर उसके पेट में पल रहा बच्चा भी उसी का है.इस लिए वो पत्नी पर गर्भ गिराने का दबाब बना रहा था लेकिन वो गर्भ गिराने को तैयार नही थी जिसको लेकर भी वो बहुत नाराज था ओर हत्या की साजिश रचने के साथ घटना में अपने भांजे व उसके नाबालिग दोस्त को पैसो का लालच देकर शामिल किया था।

हत्या करने के पहले मासूम बेटी को नाना के घर छोड़ा…

एडीसीपी ने बताया आरोपी आसिफ ने पत्नी की हत्या की साजिश रचने के बाद 13मई को अपनी मासूम बेटी को नाना असरफ अली के घर जालौन के शाहगंज छोड़ आया था ओर पत्नी के नाना से झूठ बोलकर कारोबार करने के लिये दो लाख रुपये लेकर लौट आया था ओर मौका मिलते ही पत्नी को दवा दिलाने के बहाने बाहर ले जाकर हत्या कर दी।चुकि आरोपी टेलर था उसके पास इतने पैसे थे नही की वो भांजे व उसके दोस्त को एक लाख रूपये दे सकता इस लिए सुनियोजित तरीके से पत्नी के नाना से झूठ बोलकर दो लाख रूपये लिये थे।

 निगोहां में सातवीं की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान

निगोहां गांव में शुक्रवार की सुबह कक्षा सात की छात्रा ने घर का दरवाजा अंदर से बंदकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा।निगोहां गांव निवासी गिरधारी व पत्नी रूपरानी के कोई औलाद नही थी.दोनो ने अपने साढू की बेटी अंजली गोद लिया। तभी से अंजली निगोहां में अपनी मौसी के घर मे रह रही थी ओर निगोहां के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा सात में पढती भी थी।रूपरानी ने बताया कि शुक्रवार सुबह बेटी अंजली सोकर उठी और साथ मिलकर नाश्ता तैयार कर अपने मौसा के साथ नाश्ता किया जिसके बाद मौसा गिरधारी काम पर चले गए थे ओर साढे आठ बजे के करीब वो‌ पड़ोसी के घर चली गयी। इस दौरान बेटी अंजली भी उसके पास आई और फिर कुछ देर रूककर घर वापस चली गई थी ओर घर जाकर दरवाजा अंदर से बंद कर साड़ी का फंदा छत में लगी बल्ली में डालकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।पड़ोसी के यहा से वापस घर आने पर अंदर से दरवाजा बंद होने पर काफी बार खटखटाया ओर बेटी को आवाज दी लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया ना मिलने पर
बाहर लगे ईंट के माध्यम से छत के रास्ते वह घर के अंदर गई जहाँ बेटी का शव फांसी के फंदे से लटका देखकर चीख पड़ी।जिसके‌ बाद उसने‌ पति व पुलिस को घटना की सूचना दी।अंजली की मौत की सूचना पाकर उसके माता पिता व भाई बहन भी मौके पर पहुंचे ओर बेटी का शव देख बिलख पड़ें।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।थाना प्रभारी ने बताया प्रथम दृष्टया जांच में छात्रा के द्वारा फांसी लगाये जाने की वजह पता नही चल सकी है।पीएम रिपोट में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।

 दम्पत्ति पर जानलेवा हमले के दो आरोपी गिरफ्तार,भेजा जेल

मोहनलालगंज पुलिस ने बेहलनी गांव में सरकारी जमीन पर कब्जे के विरोध में एक दम्पत्ति व बेटे पर धारदार हथियारो से जानलेवा हमला करने की घटना में शामिल दो आरोपियो अनिल रावत निवासी बेहलनी थाना मोहनलालगंज व अमित कुमार निवासी गौरिया खुर्द थाना नगराम को शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।फरार अन्य चार आरोपियो की पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है।ज्ञात हो मोहनलालगंज क्षेत्र के बेलहनी गांव निवासी शंकर का सरकारी तालाब की जमीन पर कब्जेदारी को लेकर विपक्षी राजकुमार से विवाद चल रहा था.20म‌ई की रात को राजकुमार अपने परिवार के साथ मिलकर जमीन पर कब्जा करने लगा जिसका शंकर ने विरोध किया तो राजकुमार ने अपने परिवार के अनिल,शिल्पा,सुरेन्द्र,सुखमी,अमित के साथ मिलकर लाठी डंडो व कुल्हाड़ी,सरिया से लैश होकर हमला बोल दिया ओर शंकर व उसकी पत्नी रामपती व बेटे संदीप की बुरी तरह पिटाई करने के बाद हत्या करने के इरादे से कुल्हाड़ी से सिर में वार कर बुरी तरह लहुलूहान कर दिया।चीख पुकार सुनकर परिजन व ग्रामीण दौड़े तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकले।पीड़िता की तहरीर पर छ: आरोपियो पर हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस ने शुक्रवार को दो आरोपियो अनिल रावत व अमित कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मोहनलालगंज व निगोहां‌ में भाजपा कार्यकर्ताओ ने निकाली शौर्य तिरंगा यात्रा

ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में मोहनलालगंज कस्बे में‌‌ शुक्रवार को क्षेत्रीय उपाध्यक्ष चन्द्रा रावत व ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला की अगुवाई में भाजपा मंडल अध्यक्ष चक्रवीर सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली।मोहनलालगंज के फुलवरिया स्थित मंडल कार्यालय से शुरू हुयी तिरंगा यात्रा कस्बा होते हुये कालेबीर बाबा मंदिर में समाप्त हुयी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा लिए देशभक्ति के नारे लगाए और सुरक्षा बलों के शौर्य को सलाम किया।भाजपा अवध क्षेत्र की उपाध्यक्ष चन्द्रा रावत ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की सैन्य क्षमता और संकल्प को एक बार फिर सिद्ध कर दिया है। यह तिरंगा यात्रा हमारे वीर सैनिकों के सम्मान और देश की एकता का प्रतीक है।इस दौरान भाजयुमो जिलाध्यक्ष धीरू पांडे, भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अशोक तिवारी,जिलामंत्री हंसराज,मीडिया प्रभारी आशीष द्विवेदी,सुशील रावत समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहें।निगोहां कस्बे में भाजपा विधायक अमरेश कुमार रावत व जिला महामंत्री रामलाल की अगुवाई में मंडल अध्यक्ष ललित सिंह ने शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली।जिसमें वरिष्ठ भाजपा नेता राजाराम‌ वर्मा,पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपू बाजपेयी समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहें।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *