Breaking News

LUCKNOW:बिना लाइसेंस के “द कांसेप्ट रेस्टोरेंट” में परोसी जा रही थी मदिरा, छह गिरफ्तार

-मुख्य मैनेजर सहित आठ लोगो के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा, बरामद  हुई विदेशी शराब

लखनऊ।राजधानी के पत्रकार पुरम गोमती नगर में बिना लाइसेंस के एक रेस्टोरेंट में मदिरा परोसी जा रही थी।यह सच्चाई उस समय उजागर हुई जब आबकारी टीम ने छापा मार कर छह लोगो को गिरफ्तार किया है।वही आबकारी टीम ने आठ लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि  अवैध शराब के निर्माण और परिवहन तथा बिक्री पर अंकुश लगाने को लेकर प्रदेशव्यापी विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा था।उसी दौरान जानकारी हुई कि पत्रकार पुरम गोमती नगर स्थित “द कांसेप्ट रेस्टोरेंट” में बिना लाइसेंस लिए मदिरा परोसी जा रही है।इस पर आनन फानन में आबकारी निरीक्षक, सेक्टर – 5 व आबकारी निरीक्षक, सेक्टर – 3 तथा आबकारी निरीक्षक, सेक्टर – 1और आबकारी निरीक्षक सेक्टर – 9 तथा आबकारी निरीक्षक सेक्टर – 4 की टीम बनाकर मौके पर भेजा गया।आबकारी टीम ने मौके पर अपने स्टाफ के साथ पहुंच कर पत्रकार पुरम गोमती नगर क्षेत्र में संचालित द कांसेप्ट रेस्टोरेंट पर देर रात्रि में छापेमारी की गई।जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान बिना ऑकेजनल बार लाइसेंस  के मदिरा परोसते छ लोगों को आबकारी टीम ने गिरफ्तार किया। दबिश के दौरान रेस्टोरेंट से विदेशी मदिरा की सात बोतल तथा बीयर की इक्कीस कैन भी बरामद हुई।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि बार के मालिक अंकित वर्मा निवासी लखीमपुर व मुकेश वर्मा रेस्टोरेंट का मुख्य मैनेजर समेत आठ लोगो के विरुद्ध गोमती नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया तथा मौके से गिरफ्तार प्रभात कुमार गौतम निवासी हजरतगंज और सुशील राजपूत निवासी खरगापुर गोमती नगर विस्तार तथा सौरभ पांडे निवासी सीतापुर और प्रियांशु तिवारी निवासी विभव खंड गोमती नगर तथा सुधीर मिश्रा निवासी सीतापुर व आदित्य  निवासी बाराबंकी को आनन फानन में जेल भेज दिया गया।जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि अवैध शराब को लेकर जिले भर में चेकिंग की जा रही है। जहां कही भी शिकायत मिलती है वहां टीम पहुंच का आनन फानन में कार्रवाई करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *