Breaking News

LUCKNOW:अटल जी ने रखी थी आधुनिक भारत की नींव,दिया था ग्रामीण विकास का मॉडल-योगी

  • REPORT BY:K.K.VARMA
  • EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS

लखनऊ16 अगस्त। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने आधुनिक भारत की नींव रखी थी।तीन बार देश का प्रधानमंत्री बनने के साथ ही उन्होंने भारत की राजनीतिक अस्थिरता को दूर किया था। सीएम योगी ने शुक्रवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की छठी पुण्यतिथि पर लोकभवन में स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि देश को सुशासन, इंफ्रास्ट्रक्चर और ग्रामीण विकास का मॉडल अटल ने ही दिया था।सीएम योगी ने कहा कि अटल सरकार में चलाए गए अंत्योदय के कार्यक्रम उनकी दूरदर्शिता को प्रदर्शित करते हैं। 25 दिसंबर 1924 को जन्मे अटल जी का छह दशक का सार्वजनिक जीवन पूर्णतः निष्कलंक रहा। उन्होंने भारतीय राजनीति को एक नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।सीएम योगी ने अटल को भारतीय राजनीति का अजातशत्रु करार देते हुए कहा कि भारतीय राजनीति में उनकी पहचान एक सर्वमान्य चेहरे के रूप में थी।अटल जी की स्मृतियों को नमन करते हुए सीएम ने कहा कि स्वतंत्र भारत में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय के सानिध्य में अटल ने अपने सार्वजनिक जीवन का शुभारंभ किया था। 1957 में बलरामपुर वर्तमान में श्रावस्ती से पहली बार सांसद चुने गए थे।उन्होंने कहा कि अटल जी को लगातार 10 बार लोकसभा एवं दो बार राज्यसभा में जाने का अवसर प्राप्त हुआ था, जिसमें वह पांच बार लखनऊ से सांसद चुने गए।सीएम योगी ने कहा कि आज अटल जी हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी स्मृतियां, कविताएं और भारतीय राजनीति के उनके मूल्य एवं सिद्धांत सदैव हमें एक नई प्रेरणा प्रदान करते रहेंगे। भारत को एक वैश्विक महाशक्ति के रूप में स्थापित करने के लिए अटल जी द्वारा किए गए प्रयासों को देश कभी विस्मृत नहीं कर सकता। अटल जी के प्रयासों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए कृतज्ञ राष्ट्र ने उन्हें भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित किया।

अटल एक व्यक्ति नही विचार-भूपेंद्र

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की पुण्यतिथि पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने कृतज्ञ श्रद्धासुमन अर्पित किये। अटल की पुण्यतिथि पर पार्टी के पदाधिकारी, नेता, जनप्रतिनिधि तथा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रवाद के प्रणेता, ओजस्वी वक्ता तथा कार्यकर्ताओं के प्रेरणापुंज अटल बिहारी बाजपेयी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके द्वारा प्रशस्त मार्ग के अनुसरण का संकल्प लिया।प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने अटल बिहारी बाजपेयी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अटल जी एक व्यक्ति नही विचार है, अटल जी एक जीवन नही संस्कार है। भारतीय जनता पार्टी के पथ प्रदर्शक, पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी बाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। अटल के अद्वितीय नेतृत्व दूरदृष्टि और राष्ट्रभक्ति को हम स्मरण करते है। उनके विचार हमारे लिए सदैव प्रेरणा के स्रोत बने रहेंगें।प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने अटल बिहारी बाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि सुशासन के संवाहक, राष्ट्रवाद के प्रणेता एवं विश्व पटल पर भारत का मान बढ़ाने वाले जननेता “भारत रत्न“ पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि। अटल जी के विचार, संस्कार, संगठन कौशल, नेतृत्व क्षमता सदैव हमें प्रेरित करते हुए हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।

 

http://Copyright © 2023 aajnational.com All Right Reserved

https://aajnational.com

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *