- REPORT BY:ANUPAM MISHRA
- EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS
–आरोपी भांजा गिरफ्तार,आलाकत्ल गमंछा व मृतक का मोबाइल फोन बरामद
लखनऊ :सवा दो महीने पहले किसान बंशीलाल की हत्या की साजिश प्रापर्टी के लालच में उसके भांजे ने रची थी, अपने सगे साले व उसके दोस्तो के साथ मिलकर मोहनलालगंज में मामा की गला कसकर हत्या कराने के बाद शव को नगराम थाना क्षेत्र के कुबहरा जगंल में फिकवा दिया था।नगराम पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आधा अधूरा खुलासा करते हुये बिना आलाकत्ल गमछा व मृतक का मोबाइल फोन बरामद किये तीन आरोपियो को जेल भेजकर पल्ला झांड लिया था।
हत्या मोहनलालगंज में होने के चलते किसान बंशीलाल हत्याकांड की विवेचना नगराम से मोहनलालगंज कोतवाली स्थानांतरित हुयी जिसके बाद एसीपी रजनीश वर्मा के निर्देशन में इंस्पेक्टर आलोक राव ने पुलिस टीम के साथ विवेचना शुरू की तो पता चला मामा बंशीलाल निवासी दयालपुर थाना निगोहां की सम्पत्ति पर नजर गड़ाये सगे भांजे कौशल निवासी सेवाखेड़ा मजरा
गौरा थाना मोहनलालगंज ने प्रापर्टी हाथ से निकलती देख हत्या करने का ताना बना बुना था,अपने सगे साले कौशल कुमार निवासी नेवलखेड़ा मजरा डेहवा थाना मोहनलालगंज व उसके दोस्तो जितेन्द्र वर्मा व जीतू निवासी मंजूपुर थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी से मामा बंशीलाल की मोहनलालगंज के बनी मार्ग पर एक प्लाट में गमछे से गलाकसकर हत्या कराने ने बाद शव को नगराम के कुबहरा जगंल में फिकवा दिया था, शव से कुछ दूरी पर मामा की मोपेड बाइक भी फिकवा दी थी।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया किसान बंशीलाल की हत्या की विवेचना के दौरान साक्ष्य सकंलन के दौरान आरोपी भांजे कौशल को हिरासत में लेकर कड़ाई से पुछताछ की गयी तो वो टूट गया, प्रापर्टी के लालच में मामा की अपने साले व उनके दोस्तो से हत्या कराये जाने की बात कबूली।आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त गमंछा व मृतक का मोबाइल फोन भी पुलिस ने बरामद किया।पुलिस ने आरोपी भांजे को रविवार को न्यायालय में पेश किया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।एसीपी रजनीश वर्मा ने किसान बंशीलाल की हत्या के रहस्य से पर्दा उठाकर आरोपी भांजे को गिरफ्तार करने वाले इंस्पेक्टर आलोक राव समेत वरिष्ठ उपनिरीक्षक यशवन्त सिंह,महिला उपनिरीक्षक मेघा तिवारी व कास्टेबल गीतम सिंह को बंधाई दी।

गुपचुप तरीके से मामा ने बेच दी थी 12 बिस्वा जमीन…
आरोपी कौशल ने बताया मामा बंशीलाल ने शादी नही की थी,उनके पास जमीन भी ठीक ठाक थी ,प्रापर्टी के लालच में ही उसने मामा को अपने घर रख रखा था और उनकी सेवा करता था,इस दौरान नाराज होकर मामा अपने घर चले गये, बिना उसे बताये गुपचुप तरीके से अपनी 12बिस्वा जमीन बेच दी,जब उसे ये बात पता चली तो लगा इस तरह मामा सारी जमीन बेच देगे और पूरी प्रापर्टी उसके हाथ से निकल जायेगी,जिसके बाद उसने मामा की हत्या करने का मन बनाया,अपने साले को मामा की हत्या करने के लिये राजी किया।जिसके बाद बहाने से साले ने मामा को मोहनलालगंज बुलाकर एक खाली प्लाट में ले जाकर शराब पिलाने के बाद गमछे से गला कसकर हत्या कर दी थी, शव को बाइक से ले जाकर नगराम इलाके के जगंल में फेक दिया था।
विवेचना स्थानांतरित होने के बाद किसान की हत्या के रहस्य से पर्दा..
हत्यारोपी कौशल कुमार निवासी नेवलखेड़ा थाना मोहनलालगंज ने पकड़े जाने के बाद मोहनलालगंज में किसान बाबूलाल की गमछे से गलाकर हत्या करने के बाद बाइक से शव को नगराम के कुबहरा जगंल में अपने दो दोस्तो के साथ फेकने की बात कबूली थी।जिसके आधार पर नगराम पुलिस ने मृतक किसान के मामा की तहरीर पर मुकदमा तो दर्ज किया लेकिन हत्या की घटना मोहनलालगंज में होने के चलते विवेचना स्थानांतरित कर दी थी।जिसके बाद मोहनलालगंज पुलिस की जांच में मृतक का भांजा कौशल निवासी सेवाखेड़ा मजरा गौरा थाना मोहनलालगंज रडार पर आया ओर पुलिस ने हिरासत में लेकर कड़ाई से पुछताछ की तो वो टूट गया ओर मामा बंशीलाल की सम्पत्ति के लालच में अपने साले व उसके दोस्तो से हत्या किये जाने की बात कबूली।पुलिस ने आरोपी भांजे के पास से मृतक मामा का मोबाइल फोन व हत्या में प्रयुक्त गमछा भी बरामद किया।
मोहनलालगंज से कावड़ियो का जत्था बाबा बैद्यनाथ धाम के दर्शनो को हुआ रवाना
मोहनलालगंज कस्बे से रविवार को एक दर्जन कावड़ियो का जत्था हर हर बम बम के जयकारे लगाते हुये झारखंड के देवघर में बाबा बैद्यनाथ धाम के दर्शनो
को ट्रेन से रवाना हुआ।अमरनाथ सेवादल के विनीत मिश्रा ने बताया रविवार को बाबा बैद्यनाथ धाम के दर्शनो के लिये राजेन्द्र मिश्रा मोनी शुक्ला, अतुल सिंह,हर्ष,हिमांशु,रानू पांडेय,रिकूं सिंह,अंकित साहू, विमलेश शालू,अमरीश के साथ झारखंड के देवघर में स्थित बैद्यनाथ धाम के दर्शनो को लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से ट्रेन से जत्था रवाना हुआ,सुल्तानगंज से कावड़ में गंगाजल भरकर 105किलोमीटर की पैदल यात्रा करने के बाद देवघर में बाबा धाम पहुंचकर जलाभिषेक व दर्शन के बाद यात्रा समाप्त होगी।

मिठाई काउंटर में उतरे करंट की चपेट में आकर दुकानदार की मौत,मचा कोहराम
निगोहां थाना क्षेत्र के सुदौली मोड़ पर स्थित एक मिठाई दुकान में रखे काउंटर में उतर रहे कंरट की चपेट में आकर दुकानदार की मौत हो गयी।आनन-फानन परिजन दुकानदार को सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।जिसके बाद मौके पर कोहराम मच गया।पुलिस ने परिजनो को समझा बुझाकर शांत कराने के बाद मृतक दुकानदार के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा।
रायबरेली जनपद के बछरावां थाना क्षेत्र के रामपुर सुदौली निवासी दीपक गुप्ता(40वर्ष) ने निगोहां के सुदौली मोड़ पर लक्ष्मी स्वीट हाउस के नाम से मिठाई की दुकान खोल रखी थी.दीपक कैटरिंग का भी काम करते थे.रविवार की शाम चार बजे के करीब दुकानदार दीपक मिठाई काउंटर की सफाई के बाद काउंटर के ऊपर इलेक्ट्रिक तराजू को ठीक से रख रहा था इस दौरान काउंटर में उतर रहे करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस कर गिर पड़ा।आस-पास मौजूद लोगो ने आनन-फानन दुकान की बिजली काटने के साथ ही मरणासन्न हालत में दुकानदार को इलाज के लिये मोहनलालगंज सीएचसी लेकर गये।जहां मौजूद डाक्टर ने दुकानदार को मृत घोषित कर दिया.जिसके बाद मौके पर कोहराम मच गया पत्नी व बच्चे पिता के शव से लिपटकर बिलख पड़े।सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो परिजनो ने शव का पोस्टमार्टम कराये जाने से मना कर दिया।मृतक का शरीर गर्म होने के चलते जिंदा होने की आस में परिजन आनन-फानन एम्बुलेंस से ट्रामा सेंटर लेकर गये।जहां भी डाक्टर ने दुकानदार को मृत घोषित कर दिया।
मृतक के परिवार में पत्नी पूजा व दो मासूम बेटे है।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक दुकानदार के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।
निगोहां से 200 कावड़ियो का जत्था बाबा बैजनाथ धाम के लिए रवाना
निगोहां क्षेत्र से रविवार को 200 कावड़ियों का जत्था हर हर बम-बम के जयकारों के साथ झारखण्ड के देवघर में स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम के दर्शनो के लिए
रवाना हुआ.जत्थे में निगोहां समेत आस-पास के आधा दर्जन गांवों के लोग शामिल थे। जत्थे का निगोहां कस्बे में जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया और प्रसाद भी वितरित किया गया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए निगोहां पुलिस बल के साथ थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी भी मौजूद रहे।जत्था निगोहां स्टेशन मोड़ पर एकत्रित हुआ, जिसके बाद गाजे-बाजे के साथ कस्बे में भ्रमण किया। इस दौरान कपड़ा व्यवसायी राहुल गुप्ता, अजय गुप्ता, आरजी होटल, मोहम्मद शकील और किन्नर प्रियंका रघुवंशी ने कांवरियों का माला पहनाकर स्वागत किया और नाश्ता-पानी की व्यवस्था की। सभी कांवरियों को लंच पैकेट भी प्रदान किए गए।इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र दीक्षित, लाला, वसीम, सुजीत गुप्ता, शिवमोहन, विकास सिंह, ऋषभ गुप्ता, अंशुल त्रिवेदी, निशु मिश्र, पंकज मिश्रा समेत सैकड़ों लोगो ने कावड़ियो का स्वागत किया।

पत्नी को आत्महत्या के लिये उकसाने के आरोपी पति को गिरफ्तार कर भेजा जेल
निगोहां के एक गांव की युवती को प्रेमजाल में फंसाकर बहला फुसलाकर भगा ले जाने के बाद युवक ने उसके साथ आर्यसमाज मंदिर में शादी कर कुछ दिनो
तक पत्नी की तरह अपने साथ रखा लेकिन मन भरने पर छोड़ दिया,जिसके बाद पति के धोखा देने से डिप्रेशन में आयी पत्नी अपने मायके में आकर रहने लगी.बीते शनिवार को पति के धोखा देने से नाराज पत्नी ने फांसी का फंदा गले में डालकर आत्महत्या की कोशिश की.इस दौरान उसने वीडियो बनाकर ट्वीटर पर डाल दिया,मेटा कम्पनी ने पुलिस मुख्यालय को इसकी सूचना दी,जिसके बाद क्विक रिस्पांस देते हुये पुलिस ने सूचना के कुछ मिनटो के अंदर मौके पर पहुंचकर युवती की जान बचाते हुये समझा बुझाकर शांत कराया ओर आत्महत्या के लिये उकसाने वाले पति अमन शर्मा पर कार्यवाही का भरोसा दिलाया।रविवार को पीड़िता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने जीजा के विरूद्व आत्महत्या के लिये उकसाने की धारा में मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी अमन शर्मा निवासी कुशलखेड़ा थाना रहीमाबाद जनपद लखनऊ को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया,जहां से उसे जेल भेज दिया।

काम से वापस लौट रहे युवक को नशे में धुत दबंगो ने जमकर पीटा
गोसाईगंज थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर मजरा हरिदासपुर गांव निवासी भारत ने बताया बीते शनिवार की शाम सात बजे के करीब काम से वापस लौटकर वो घर
जा रहे थे तभी गांव के बाहर शराब के नशे में धुत दबंग गोमती व चिंटू उसे देखकर गाली-गालौज करने लगे विरोध करने पर दोनो ने लाठी डंडो व लात घुसो से उसकी बुरी तरह पिटाई कर घायल कर दिया ओर जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से दोनो आरोपी भाग निकलें।घायल अवस्था में घर पहुंचकर पीड़ित ने परिजनो को पूरी घटना के बारे में बताया,जिसके बार परिजन घायल भारत को इलाज कराने के लिये अस्पताल लेकर गये ओर इलाज कराने के बाद रविवार को गोसाईगंज थाने पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की तो पुलिस ने सुबह से शाम तक बैठाने के बाद भी मुकदमा नही दर्ज किया जिसके बाद पीड़ित ने सोशल मीडिया पर कार्यवाही की गुहार लगायी।तब जाकर अफसरो ने फटकार लगाते हुये गोसाईगंज पुलिस को आरोपियो पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के निर्देश दिये।तब जाकर पुलिस ने आरोपियो पर मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज किया।
